Farming Business ideas: इस विधि से करें कद्दू की खेती 10 हजार लगाओ 2 से 3 लाख रूपए कमाओ
किसान भाइयो 1 एकड़ कद्दू की खेती में आप 8 से 10 हजार रूपए लगाकर बहुत ही आसानी से 2 से 3 ;लाख रूपए कमा सकते है आज के इस आर्टिकल में आपको कद्दू की खेती की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे कद्दू के लिए उपयुक्त मिटटी, उन्नत किस्मे ,खेत की तैयारी ,बुवाई का सही समय ,खाद उर्वरक प्रबन्धन ,खरपतवार नियंत्रण ,सिचाई का सही तरीका ,कद्दू की तुडाई ,पैदावार और कमाई, जा आप यह 9 पॉइंट को समझ पाएंगे तो कद्दू की खेती करके आप बहुत अच्छा उत्पादन और बहुत ही अच्छी कमाई ले सकेंगे
कद्दू के लिए उपयुक्त मिटटी
कद्दू की खेती आप लगभग हर तरह की मिटटी में कर सकते है लेकिन सबसे अच्छी मिटटी की बात करें तो बलुई और दोमट मिटटी सबसे अच्छी मानी जाती है मिटटी का ph मान 5 से 5.8 के बीच होना चाहिए
उन्नत किस्मे
VNR कंपनी की VNR 11 : इसका वजन 6 से 8 kg होता है और पकने के बाद इसका वजन थोडा और ज्यादा हो जाता है और हरे कद्दू की तोड़ाई 60 से 65 दिन में कर सकते है यह किस्म लम्बे समय तक खराब नहीं होती है
SHINE कंपनी का NIRVAHA : इसका वजन 4 से 6 kg के बीच में होता है इसकी पहली तुडाई 65 से 70 दिन में शुरु हो जाती है 1 एकड़ में आपको 150 से 200 क्विंटल तक का उत्पादन देखने को मिल सकता है इसका फल हल्का भूरा होता है और एक फल का वजन लगभग 2.5 से 3 kg तक होता है
SARPAN SEEDS का 901 : इसका वजन भी 5 से 6 kg के बीच में देखने को मिलता है यह किस्म रोग प्रतिरोध होती है इसकी पहली तुडाई 60 से 70 दिन में शुरु हो जाती है इसका फल काफी गोल होता है यह तीनो किस ज्यादा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है
खेत की तैयारी
सबसे पहले खेत की जुताई करना है खरपतवार निकाल देना है उसके बाद वर्मी कम्पोस्ट की हरी खाद डाल देना है फिर एक बर जुताई कर देना है उसके बाद 4 से 5 मीटर की दुरी से क्यारिया बना लेना है और उस क्यारिया में कद्दू के बीजो की बुवाई कर सकते है मतलब लगा सकते है
बुवाई का सही तरीका
किसान भाइयो हाइब्रिड और देशी किस्म के लिए अलग अलग दुरी रखी जाती है हम आपको हाइब्रिड वैरायटी की दुरी बताने वाले है तो हाइब्रिड किस्म के लिए लाइन से लाइन की दुरी 4 से 5 मीटर और पौधे से पौधे की दुरी 1 से 1.5 फीट की रखना चाहिए ध्यान रखे अलग अलग किस्मो अनुसार दुरी अलग अलग हो सकती है
खाद उर्वरक प्रबन्धन
बुवाई के समय आपको 1 एकड़ में 100 kg rasing leaf फ़र्टिलाइज़र का प्रयोग करना चाहिए यह पूरी तरह organic खाद है यह खाद पौधों को हर तरह के जरुरी पोषक तत्व देता है
इसका पहला खाद बुवाई के समय डालना है उसके बाद पौधा 35 से 40 दिन की अवस्था में हो तब आपको इसमें 100 kg rasing leaf खाद लेकर फिर से डाल देना है
खरपतवार नियंत्रण
पहली निदाई गुडाई आपको बुवाई से 20 से 25 दिन में कंरनी चाहिए और दूसरी निदाई गुडाई पहली निदाई गुडाई से 20 बाद में करनी चाहिए तो इस तरीके से खरपतवार नियंत्रण कर सकते है ध्यान रहे समय पर निदाई गुडाई करते रहे
सिचाई का सही तरीका
कद्दू में सिचाई का काफी अहम् रोल होता है कद्दू की बुवाई के 3 से 4 दिन बाद हल्की सिचाई करनी चाहिए और गर्मी में 7 से 8 और बरसात में जब बारिश ना हो रही हो तो मौसम के हिसाब से सिचाई करनी चाहिए ध्यान रखे मिटटी की दरारे नहीं पड़नी चाहिए सिचाई आपको श्याम सुबह करनी चाहिए और बहुत ज्यादा पानी भी ना भरे और पानी की कमी भी ना होने दे
कद्दू की तुडाई
अलग अलग किस्मो के अनुसार 60 से 70 दिन में जो हरे कद्दू है उनकी तुडाई शुरु हो जाती है अगर आपको मार्केट में अच्छा रेट मिल रहा है तो हरे कद्दू की तुडाई कर सकते है नहीं तो आप रोक सकते है पकाकर के तोड़ सकते है और बेच सकते है और घर पर भी रख सकते है
पैदावार और कमाई
1 एकड़ में उत्पादन की बात करें तो 180 से 200 क्विंटल तक का उत्पादन देखने को मिलता है अगर आप 10 रूपए किलो भी बेच पाते है फिर भी बहुत आसानी से 2 लाख रूपए कमा सकते है केवल 10 हजार रूपए लगाकर 2 लाख रूपए कमाते है तो आपका प्रॉफिट 20 गुना का होता है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है