DBW 187 गेहूं की पैदावार कितनी होती है | DBW 187 Wheat Variety Details in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यह है DBW 187 जिसे करण वंदना के नाम से भी जाना जाता है यह बहुत ही अच्छी उपज देने वाली वैरायटी में से एक है और यह भारत में सबसे ज्यादा पापुलर किस्म है सभी किसान भाई इस किस्म को लगाते है और अच्छी पैदावार भी लेते है

DBW 187 Wheat Variety Details in Hindi

गेहूं की dbw 187 किस्म रस्ट और झुलसा के प्रति काफी ज्यादा सहनशीलता है इसको सभी प्रकार की भूमि में लगा सकते है खासकर आपको ध्यान यह रखना है की जो किस्म आप लगाना चाहते है वह किस्म आपके एरिया, जलवायु ,क्लाइमेट और समय के लिए सूटेबल है के नहीं यह देखना जरुरी है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

187 गेहूं की पैदावार कितनी है

इस किस्म की उपज/पैदावार 96.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पैदावार देती है और 1 एकड़ में इसकी उपज 38.5 क्विंटल रहती है यह वैरायटी कम पानी में भी अच्छी उपज दे देती है और औसत उपज इसकी 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक रहती है

यह किस्म पीला और भूरा रस्ट के प्रति काफी ज्यादा सहनशील है मतलब इसकी पत्तियां ज्यादा पिली नहीं होती है इस वैरायटी में कल्ले 18 से 37 अधिकतम कल्ले निकलते है और बालियाँ का आकर 14 से 15 cm होता है इसको आप सभी गेहूं उत्पादक राज्यों में लगा सकते हो

इसे भी पड़े : किसानों की गरीबी मिटा देने वाली गेहूं की नई वैरायटी 2024 में मचाएगी

DBW 187 Wheat Variety Details in Hindi

वैसे यह किस्म पंजाब और उत्तरप्रदेश में इस किस्म की अधिकतम खेती की जाती है और काफी ज्यादा प्रचलित भी है

फसल अवधि

यह फसल किस्म 130 से 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है इस किस्म में 10 से 15 कल्ले देखने को मिलते है

इसे भी पड़े : गेहूं की खेती कब और कैसे करे

बुवाई का सबसे अच्छा समय

इसकी बुअव्यी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक इसकी बुवाई कर सकते है और अच्छी पैदावार देने के लिए यह उचित समय है अगर आप समय से थोड़े बाद इसकी बुवाई करते है हो सकता है इसकी पैदावार थोड़ी कम देखने को मिले

दवा का छिडकाव

जब गेहूं की फसल बालियाँ लगनी शुरु हो जाती है उस समय चमत्कार को और NPK 13045 को इसको स्प्रे कर देना है NPK 13045 को आप 100 ग्राम डोस लेना है और घरडा कंपनी की चमत्कार को 20 ml और boro king 30 ग्राम 15 लीटर पानी में लेना है

बीज दर

बुवाई के समय 1 एकड़ में 40 kg बीज की आवश्यकता पड़ती है और इसे 4 से 5 सिचाई की जरुरत पड़ती है

187 गेहूं की पैदावार कितनी होती है?

दुसरे गेहूं की अपेक्षा यह किस्म की गेहूं में 65 से 95 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से होती है जो की गेहूं के किसी भी वैरायटी में देखने को नहीं मिलता है अगर एकड़ में बात करें तो 32.8 से 38 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार देती है पैदावार के मामले में नंबर 1 वैरायटी है

dbw 187 गेहूं किस्म कीमत

Brown DBW 187 wheat Seeds karan vandana का price आपको 50 रूपए प्रति किलो तक देखने मिल जायेगा आप इसका price indiamart की वेबसाइट पर देख सकते है

dbw 187 गेहूं की किस्म ऑनलाइन खरीदें

dbw 187 गेहूं की किस्म को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इस नंबर पर contact कर सकते है

contact no. – 01125846295

IIWBR – Karnal – 18001801891, 01842267490

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “DBW 187 गेहूं की पैदावार कितनी होती है | DBW 187 Wheat Variety Details in Hindi”

  1. मई माह मे उगाने वाली सब्जी का नाम बताने का कष्ट करें 🙏🙏

    Reply

Leave a Comment