Polyhouse Cost For 1 Acre 2024 | Polyhouse Cost For 1 Acre in India

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बहुत सारे किसान भाइयो का कहना रहता है की polyhouse फायदे का सौदा है की नहीं जी हाँ Polyhouse फायदे का सौदा है तभी तो बहुत से किसान भाई Polyhouse में सब्जियां और अन्य फसल उगाते है किसान साथियों आज हम बात करेंगे भारत में 1 एकड़ में Polyhouse सेटअप करने का कितना खर्चा आता है साथ ही कुछ राज्यों में इसका खर्चा कितना रहता है

इसके साथ हम बात करेगे की छोटे किसान Polyhouse को लगा सकते है, सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी मिलती है और ट्रेनिंग कहाँ से ले और Polyhouse में कौनसी सब्जियां लगा सकते है तो आईये जानते है

Polyhouse Cost For 1 Acre (1 एकड़ में Polyhouse का खर्चा)

Polyhouse का खर्चा अलग अलग चीजो पर भी निर्भर करता है जैसे- पॉलीहाउस की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, निर्माण सामग्री, और स्थान इत्यादि फिर भी हम आपको एक आईडिया देते है की 1 एकड़ में Polyhouse का कितना खर्चा आता है

एक एकड़ में पॉलीहाउस बनाने का खर्च लगभग 30 से 35 लाख रुपए तक आता है। इसमें 20 लाख रुपए निर्माण सामग्री पर, 5 लाख रुपए सिंचाई प्रणाली पर, और 5 लाख रुपए अन्य खर्चों पर आता है। हालांकि, यह खर्च कम या ज्यादा हो सकता है। निर्भर करता है आप किस क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करते है अगर आपको अच्छी क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करना हो तो 30 से 35 लाख रूपए का खर्चा आएगा लेकिन इसमें सरकार की तरफ से 65% सब्सिडी डी जाती है जो आपका खर्चा कम करा सकती है

Polyhouse Cost For 1 Acre | Polyhouse Cost For 1 Acre in India

Polyhouse एक इजराइल देश की पद्धति है जो भारत में आई है Polyhouse छोटे जमीदारो और किसानो के लिए रामबाण है अगर जो किसान मेहनत करता है जिसके पास में 1 से 2 एकड़ जमीन है उसको Polyhouse लगाना चाहिए

Polyhouse के लिए सरकार कितना सब्सिडी देती है

इसमें किसान को सरकार की तरफ से 65% सब्सिडी दी जाती है क्योकि पहली फसल जो लगता है उसके ऊपर भी गवर्नमेंट सब्सिडी देती है उसके बाद 3 से 4 साल बाद इसकी सीट ख़राब हो जाती है तब भी सरकार सब्सिडी देती है

Polyhouse के अन्दर कौन कौन सी सब्जियां उगा सकते है

Polyhouse के अन्दर आप टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, पत्ता गोभी, मिर्च, करेले, स्ट्राबेरी, लौकी, पालक जैसी और भी फसलो को उगा सकते है

Polyhouse के लिए ट्रेनिंग कहाँ से ले

पॉलीहाउस के लिए ट्रेनिंग कई जगहों पर उपलब्ध है।

  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR)
  • राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB)
  • राज्य कृषि विश्वविद्यालय
  • निजी संस्थान
  • ऑनलाइन प्रशिक्षण

Polyhouse बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की जरुरत होती

  • स्टील के पाइप
  • प्लास्टिक की शीट
  • वायु प्रवाह प्रणाली
  • सिंचाई प्रणाली

polyhouse cost for 1 acre in maharashtra

1 एकड़ में अगर आप महारास्ट्र में खेती करते है तो भी आपको 35 से 40 लाख रूपए का खर्चा आएगा हलाकि इसमें महारास्ट्र सरकार 25% सब्सिडी प्रदान करती है यह खर्चा कम ज्यादा हो सकता है

polyhouse cost for 1 acre in karnataka

1 एकड़ में अगर आप कर्नाटक में खेती करते है तो भी आपको 35 से 40 लाख रूपए का खर्चा आएगा हलाकि इसमें कर्नाटक सरकार भी 25% सब्सिडी प्रदान करती है यह खर्चा कम ज्यादा हो सकता है

poly house materials price list

  • Galvanized Iron (GI) Pipes: रु. 50 से रु. 70 प्रति फुट
  • High Density Polyethylene (HDPE) Pipes: रु. 30 से रु. 40 प्रति फुट
  • UV-Treated Plastic Sheet: रु. 100 से रु. 150 प्रति वर्ग मीटर
  • Polycarbonate Sheet: रु. 200 से रु. 300 प्रति वर्ग मीटर
  • Shading Net: रु. 30 से रु. 40 प्रति वर्ग मीटर
  • Insect Net: रु. 20 से रु. 30 प्रति वर्ग मीटर
  • Ventilation Fan: रु. 1,000 से रु. 2,000 प्रति यूनिट
  • Irrigation System: रु. 5,000 से रु. 10,000 प्रति यूनिट
  • Labor: रु. 200 से रु. 300 प्रति वर्ग मीटर
  • Transportation: रु. 5,000 से रु. 10,000 प्रति एकड़Transportation:

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment