Getting your Trinity Audio player ready...

पुरे भारत में पपीते की खेती लगभग हर राज्य में की जाती है किसान भाई की आमदनी का एक बड़ा स्त्रोत पपीते की खेती से भी आता है और ये खेती किसान के लिए काफी महत्वपूर्ण है पर सवाल आता है की एक एकड़ पपीते की फसल से कितनी कमाई हो सकती है कितनी लागत और कितना उत्पादन हो सकता है आज हम आपको इस आर्टिकल में इन सब सवालो के जवाब देने वाले है |

पपीते की खेती में कितनी लागत आती है ?

सामान्यतः बाजारों या नर्सरी में पपीते का एक पौधा 25 से 30 रूपये का बिकता है और प्रत्येक पौधे को एक पौधे से 6 फीट की दुरी पर रोपण करना है मतलब की 1 एकड़ में कुल 900 पौधे लगेंगे तो इस तरह केवल पौधों के रोपण में 22000 हज़ार रुपयों का खर्चा आता है और लेबर के साथ आप 1800 रूपये में 900 पौधे लगवा सकते है और खरपतवार के लिए आपको 8 हज़ार रूपये लगेंगे फिर आपको देशी खाद के लिए 15 हज़ार और रासायनिक खाद के लिए 10 हज़ार अलग लगेंगे तो कुल मिलाकर आपको एक एकड़ पपीते की खेती में 80 हज़ार रूपये की लगत लगती है |

कौनसे खाद का इस्तेमाल कब करे ?

सबसे पहले खेत की तैयारी के समय 3 से 4 ट्राली गोबर की खाद डाले फिर एक बैग DAP डाले फिर 5-6 किलो सल्फर डाले अब आप इस पर पौधा रोपण कर सकते है फिर पौधा रोपण के 15 दिन बाद आप DAP 10 से 20 ग्राम प्रत्येक पौधे में डाले और फिर 10 से 20 ग्राम पोटाश प्रत्येक पौधे में डाले |

अब पौधा रोपण के 30 दिन बाद 20 से 40 ग्राम फिर DAP प्रत्येक पौधे में डाले फिर उसके बाद 20 से 40 ग्राम कैल्शियम प्रत्येक पौधे में डाले | अब इसके बाद जब पौधे में फुल आने लगे तो हर दिन के बाद एक एकड़ में 20 किलो मेग्नेसियम सलफेट डाले कैल्शियम सलफेट 10 किलो एक एकड़ में , जिंक सलफेट 5 किलो एक एकड़ में और बोरोन डाले 500 ग्राम एक एकड़ में इस तरह से खादों का इस्तेमाल करे और इन पुरे खादों का खर्चा 10 हज़ार के आस पास आता है |

इस पपीते की खेती से 1 एकड़ में कमाओ 10 लाख रूपये की कमाई, जानिए कितनी लागत लगेगी इस खेती के लिए

पपीते के पौधों पर कौनसा स्प्रे कब करना है ?

पौधा रोपण करने के 15 दिन बाद हर 12 दिन के अंतराल में 25 ग्राम SAAF 15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करे फिर 10 ml Staphylocycliney 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे इसके बाद 10 ml IMIDA 15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें |

1 एकड़ पपीते की खेती से कितना उत्पादन होता है ?

पपीते की खेती करने के लिए सबसे अच्छे माह है फ़रवरी ,मार्च और अप्रैल यदि आप मार्च के महीने में पपीते के पौधे की ट्रांस्प्लान्टिंग करते है तो मई या जून के महीने में आपको फुल आने दिखना शुरू हो जायेगे और पौधा लगने के 4 महीने बाद उसमे फल लगना शुरू हो जाते है और सितम्बर माह के अंत तक आप पपीते की हार्वेस्टिंग शुरू कर सकते है |

अधिक उत्पादन के लिए कौनसी वेराइटी का चुनाव करना चाहिए ?

सबसे बढ़िया उत्पादन लेने के लिए Red लेडी 786 ताइवान A1 वाली वेराइटी का ही चुनाव करना चाहिए और इस वेराइटी के केवल एक पौधे से कम से कम 70 किलो पपीते और अधिक से अधिक 150 किलो तक पपीते प्राप्त कर सकते है तो इस तरह से आप पपीते की खेती से 1 साल में लाखो पैसे बना सकते है |

अन्य पढ़े-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

कीड़ाजड़ी (Keeda Jadi) की खेती, कर देगी आपको मालामाल (किम्मत 2 से 3 लाख रूपए / किलोग्राम)

कीड़ाजड़ी (Keeda Jadi) की खेती कर देगी आपको मालामाल (किम्मत 2 से 3 लाख रूपए / किलोग्राम)

किसान साथियों क्या आप कीड़ाजड़ी के बारे में जानते है अगर नहीं जानते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कीड़ाजड़ी क्या होती है कहाँ इसकी खेती

Top 4 Farming Business ideas: खेती के साथ करोड़ो कमाना चाहते है तो आज ही शुरु करें कम लागत में ये 4 बिजनेस

Top 4 Farming Business ideas: खेती के साथ करोड़ो कमाना चाहते है तो आज ही शुरु करें कम लागत में ये 4 बिजनेस

किसान भाइयो हम हमेशा पारंपरिक खेती करते आ रहे है और हम उस खेती से बाहर नहीं निकल पाते है जबकि समय के साथ साथ हमें भी बदलना चाहिए खेती

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ धान की वैरायटी जलत 2.0 धान की पूरी जानकारी

धान की वैरायटी जलत 2.0 धान

आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें हम धान की एक बेहतरीन वैरायटी के बारे में विस्तार से बताएंगे। यह वैरायटी खास तौर पर उन क्षेत्रों