इस फार्मिंग बिजनेस से 100 दिन में 1 लाख रूपए की कमाई गाँव से हो तो अभी शुरु करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई आज हम बात करेंगे राजमा की खेती के बारे में जी हाँ राजमा की खेती कैसे की जाती है कितना बीज डाला जाता है, सिचाईं कितने बार होती है, कितनी खाद डाली जाती है, बीमारियाँ कौनसी आती है और उनके समाधान क्या है यह खेती कौनसे सीजन में करना सही होता है, कितने दिन की खेती होती है, प्रति एकड़ उत्पादन कितना होता है और कमाई कितनी होती है उसके बाद में हम आपको कुछ ध्यान देने वाली जरुरी बातें भी बताएँगे तो कृपया इस लेख को पूरा पड़े तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

राजमा की खेती कैसे होती है (rajma ki kheti kaise karen)

सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतना होता है उसके बाद में 2 बार रोटावेटर से जोतना है मिटटी की एकदम भुरभुरा कर लेना है उसके बाद पौधे से पौधे की दुरी 4 से 5 इंच रखते हुए और लाइन से लाइन की दुरी 9 से 12 इंच रखते हुए राजमा की बुवाई कर देनी है बुवाई के दौरान आपके खेत में नमी बनी रहे इस बात का जरुर ध्यान रखे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
इस फार्मिंग बिजनेस से 100 दिन में 1 लाख रूपए की कमाई गाँव से हो तो अभी शुरु करें

बीज कितना डलेगा

36 से लेकर 40 kg बीज प्रति एकड़ डलेगा बीज डालने से पहले उसे अच्छे से ट्रीट करले और अच्छी वैरायटी का ही बीज लेकर आये

सिचाई कितनी बार करनी चाहिए

पहली सिचाई बुवाई से 25 दिन बाद करनी है उसके बाद में हर 10 से 12 दिन बाद सिचाई करनी है और लगभग 75 दिन तक सिचाई करनी है इसका मतलब यह हुआ की 25 दिन के बाद आपको लगभग 4 से 5 सिचाईं करनी होगी

कितनी खाद डलेगी

जब भी आप खेत की तैयारी करें उस वक्त आपको 50 kg DAP प्रति एकड़ के हिसाब से डालना है और 25 दिन बाद जब निदाई गुडाई करके पानी लगाने का वक्त आता है जब आपको 30 kg यूरिया प्रति एकड़ डालना है

बीमारी और उसका समाधान

इसमें बीमारी stem borer की आती है फिर अक्सर देखा गया है की इसके अन्दर सुंडी जैसी कमान बीमारी भी आती है और इसके समाधान के लिए आप Carbandazim 2% और Metasystox 1 लीटर वाली बोत्तल का इस्तेमाल कर सकते है

इस फार्मिंग बिजनेस से 100 दिन में 1 लाख रूपए की कमाई गाँव से हो तो अभी शुरु करें

राजमा की खेती कौनसे सीजन में करें

भारत के अन्दर इसकी खेती 1 साल में 3 बार होती है लेकिन अलग अलग एरिया में होती है अब आपके यहाँ पर कौनसे सीजन में होगी इसके लिए आपको पहचान करने का आसान तरीका बता देते है देखिये जब आप राजमा की बुवाई करते है तो इसकी ग्रोथ के लिए 10 डिग्री से लेकर 30 डिग्री के बीच में तापमान चाहिए होता है जिस भी सीजन में आपके यहाँ का तापमान 10 से 30 डिग्री का हो तब आप इसकी बुवाई कर सकते है क्योकि यह अच्छी ग्रोथ करेगा

अगर तापमान जब फुल आ रहे हो उस समय 35 डिग्री से ऊपर चला जाता है तो फुल की ड्रोपिंग शुरु हो जाती है यानी फुल झड़ने शुरु हो जाते है और अगर तापमान बड़े हए पौधे के दौरान 5 डिग्री से निचे आ जाये तो इसके पौधे गलने शुरु हो जाते है जिसको हम कहते है की पाले की मार से राजमा ख़राब हो गया

कितने दिन में राजमा की खेती तैयार होती है

100 दिन से लेकर 125 दिन में राजमा पूरी तरह से तैयार हो जाता है और बेचने के लिए आप इसे बाजार में ले जा सकते है

उत्पादन कितना होता है

प्रति एकड़ उत्पादन तक़रीबन 9 क्विंटल से 12 क्विंटल तक हो जाता है

कमाई कितनी होती है

अगर आप होल सेल में बेचते है तो थोड़ी ज्यादा होती है और सीधा मंडी के भाव बेचते है तो लगभग 9000 से 10,000 प्रति क्विंटल राजमे का भाव है और इस भाव के हिसाब से आपको 90,000 से 1,00,000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से कमाई हो जाती है

ध्यान देने वाली बात

अब ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपके एरिया में सुंडी बीमारी का बहुत ज्यादा प्रकोप है तो येसे में इसकी खेती ना करें अगर आपके एरिया में नहर के पानी की कमी है तो केवल आप tubewell के खरे पानी के साथ जीवन व्यापन कर रहे है तो येसे में भी इसकी खेती ना करें अगर आपके इलाके में जमीन हल्की है तो भी आप इसकी खेती ना ही करें और अगर आपकी जमीन में बहुत कम पोषक तत्व है तो भी ना करें और अगर आपकी जमीन acidic है तो चुना डालने के बाद इसकी खेती कर सकते है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment