किसानों के लिए 3 नयी जबरदस्त गन्ना किस्मे जो देगी 500 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन | Ganne ki Variety

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो के लिए एक और नई खबर लेकर आये है आज हम बात करने वाले है किसानों के लिए 3 नयी जबरदस्त गन्ना किस्मे है जिनके बारे में हम आपको बताने वाले है |

आप चाहे तो इसे गेहू काटने के बाद भी लगा सकते है ये काफी अच्छा उत्पादन देने वाली किस्मे है इसमें खेती की जो लागत आती है वो काफी कम देखने को मिलती है दवाई का खर्च , खाद सभी कम देखने को मिलता है |

किसानों के लिए 3 नयी जबरदस्त गन्ना किस्मे (Ganne ki Variety)

किसानों के लिए 3 नयी जबरदस्त गन्ना किस्मे जो देगी 500 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन

1. COLK 15201

COLK 15201 ये जो गन्ना वैराईटी है ये लखनऊ अनुसन्धान केंद्र की वैराईटी है इसकी मोटाई और लम्बाई भी काफी देखने को मिलती है साथ ही साथ इस वैराईटी के गन्ने के ऊपर अच्छा टाइट पन भी देखने को मिलता है 15201 में जो बाहरी परत होती है वो काफी टाइट देखने को मिलती है इस वैराईटी के गन्ने की हाईट भी काफी देखने को मिलती है ,

इसके उत्पादन की बात करे तो 450 क्विंटल से 500 क्विंटल तक देखने को मिल जाता है , लेट बुवाई यानी की गेहू के कटने के बाद करते है तो भी आप इसका उत्पादन 400 क्विंटल तक ले सकते है अब वही इस वैराईटी में कोई भी रोग देखने को नही मिलता है ,इस वैराईटी में लागत काफी कम देखने को मिलती है वही उत्पादन की बात कि जाये तो काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है

2. COPB 95

COPB 95 ये गन्ना वैराईटी पंजाब की वैराईटी मानी जाती है इस वैराईटी की खास बात यह है की इसकी लम्बाई और मोटाइ काफी आकर्षित देखने को मिलती है , इसके साथ साथ इसमें किसी भी प्रकार के रोग देखने नही मिलता है , इसकी मोटाई की बात करे तो काफी जबर्दस्त देखने को मिलती है , इंटरनोड की बात करे तो काफी बढ़िया साईंज का इंटरनोड देखने को मिलता है इसके उत्पादन की बात करे तो 500 क्विंटल से 550 क्विंटल एकड़ तक देखने को मिल जाता है |

3. CO 11015

CO 11015 इस वैराईटी का गन्ना काफी अच्छी मोटाई वाला देखने को मिलता है गन्ने की मोटाई ,उत्पादन ये सब भी देखने को मिलता है , लागत का खर्च काफी कम आता है , इस वैरायटी में उत्पादन अच्छा देखने को मिलेगा ही मिलेगामितला है ,इसमें रोग देखने को नही मिलते है , उत्पादन की बात करे तो प्रति एकड़ 500 क्विंटल तक इसका उत्पादन ले सकते है जो की बहुत अच्छा है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment