किसान भाइयो को आज हम बताने वाले है गन्ने की टॉप 5 अर्ली गन्ना की किस्मो के बारे में, और इसका उत्पादन कैसे करे जिसे की आपको मिल सकती है ताबड़तोड़ उत्पादन, जिससे की आप एक अच्छा बड़ा उत्पादन कर सकते है और ये गन्ने की टॉप 5 अर्ली किस्मे होने वाली है |
टॉप 5 अर्ली गन्ना किस्में
वैसे बहुत से किसान भाई सही किस्म का चुनाव नहीं करते है और उन्हें बहुत नुकशान उठाना पड़ता है इसलिए क्योकि उस किस्म से उनको उत्पादन बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन आप चिंता ना करें आज हमने आपके लिए टॉप 5 अर्ली गन्ना किस्में लेकर आये है जिसे आप बिंदास लगा सकते है और निश्चित ही एक बेहतर फसल और उत्पादन ले सकते है
5. कोशा 13231
कोशा 13231 जो कि हमारी शाहजहापुर गन्ना शोध संस्थान की गन्ना किस्म है इस की सबसे खास बात ये भी है की गन्ना के सान्ग बहुत ही कम गिरते है |
लम्बाई
इसकी लम्बाई की बात करे तो इसकी लम्बाई काफी अधिक जाती है |
मोटाई
इस गन्ने की मोटाई मध्यम होती है | गन्ने में जो पीठी है वो भी काफी अच्छी फूटती है |
इस पेड़ की बात करे तो अप्रैल तक पूरा हरा भरा रहता है |
लम्बाई
इस किस्म के गन्ने काफी लम्बे होते है जैसे की इसकी लम्बाई काफी अच्छी जाती है |
उत्पादन
इसके उत्पादन की बात करे तो इसे आप 460 क्विंटल आप इसको बहुत ही आराम से एक एकड़ में निकाल सकते है |
खास बात
इसकी एक और खास बात है की जहा पर सबसे ज्यादा जल भराव होता है वहा पर इसे लगाए तो ये अच्छा उत्पादन देता है |
4. CO-0 118 ( करनाल )
ये गन्ना किस्म काफी अच्छी मानी जाती है और अक्सर किसान इस किस्म को बहुत पसंद करते है
उत्पादन
इसका उत्पादन भी काफी अच्छा माना जाता है अब हम इसके औसतन उत्पादन की बात करें तो 400 से 450 क्विंटल तक आप इसमें निकाल सकते है |
मोटाई
अब इसके मोटाई की बात करे तो काफी अच्छी देखने को मिलती है |
3. CO 15030
CO 15030 ये भी करनाल की ही गन्ना किस्म है |
समय
काफी कम समय पर और अच्छी फसल उत्पादन के लिए इस किस्म को माना जाता है और किसान भाइयो के लिए यह अच्छी पसंद मानी जाती है |
बुवाई
अगर आप इसकी गेहू के बाद मार्च पर इसकी बुवाई करते है तो ये काफी अच्छा उत्पादन देने में आपको मदत करेगी |
उत्पादन
इसका उत्पादन भी काफी अच्छा माना जाता है अब हम इसके औस्तन उत्पादन की बारे में बताये तो 450 क्विंटल तक आप 1 घंटे में इसको निकाल सकते है |
2. COLK 14201
COLK 14201 ये गन्ना किस्म काफी किसान भाइयो की पहली पसंद मानी जाती है |
खास बात
इसकी खास बात ये है की यह किस्म बहुत ही कम गिरती है |
वजन
इस गन्ने का वजन काफी अच्छा होता है हल्का देखने को मिलता है और टेलरिंग भी बहुत अच्छा है
उत्पादन
इसका उत्पादन भी काफी अच्छा होता है अब हम इसके औस्तन उत्पादन की बात करे तो 450 से 500 क्विंटल तक आप एकड़ पीछे निकाल सकते है |
बुवाई
अगर आप इसकी बुवाई अक्टूबर में करते है तो ये काफी अच्छा उत्पादन देने में आपको मदत करेगी |
लम्बाई
इसकी लम्बाई काफी कम देखने को मिलती है |
1. कोशा 13235
कोशा 13235 इस गन्ने की किस्म काफी अधिक बडवार करने वाली गन्ना किस्म है |
मोटाई
इसकी मोटाई भी काफी अच्छी देखने को मिलती है |
इस गन्ने की किस्म को आप गेहू काट के या फिर लाही काटके लगाये तो भी आपको ये काफी अच्छा उत्पादन करके देने वाला है |
समय
काफी कम समय में अच्छी प्रोग्रेश देने का ये काम करती है |
उत्पादन
इसका उत्पादन भी काफी अच्छा देखने को मिलता है अब हम इसके औस्तन उत्पादन की बारे में बताये तो 400 से 500 क्विंटल तक आप एकड़ इसको निकाल सकते है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है