हेल्लो मेरे दोस्तों कैसे है आप सभी लोग, तो जैसा की आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने वाला हू की गेंहू में फुटाव को बढ़ाने के लिए टेलरिंग की संख्या या फिर ज्यादा से ज्यादा फुटाव को बढ़ाने के लिए इस समय पर आपको कौन कौन से जरुरी कम करना चाहिए ताकि गेंहू की फसल के एक अच्छी पैदावार भी निकल सके तो अब ऐसे में किसान भाई टेलरिंग की स्टेज पर ये कब से कब तक की रहती है तो अब गेंहू की फसल में अच्छा काम करते है अच्छी खाद के का चुनाव करते है तो आपको इससे रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिलता है
गेहूं में कल्लों की संख्या कैसे बढ़ाये
40 से 45 ग्राम तक आपको एक एकड़ में इसकी बुवाई करनी पड़ती है और इसके साथ साथ लाईन से लाईन की दुरी 18 से 20 cm रखनी पड़ती है अब इसके बाद जो फसल में ताज होता है रूट मतलब जड होती है तो इसमें जोकि निचे से ऊपर की ओर जो सफेद वाली जड जो निकलती है इस समय पर उर्वरा खाद का आप इस्तेमाल कर सकते है सही पोषक तत्वों की पूर्ति करते है और सिंचाई भी अच्छे से करते है तो आपको रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिलता है
इसे भी पड़े : गेंहू में पानी कब देना चाहिए
गेंहू में कल्लों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक सामग्री
गेंहू में कल्लों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक सामग्री जोकि की हमे जिसकी जरुरत पड़ने वाली है उसके बारे में बात करे तो हमे सबसे पहले 200 लिटर पानी लेना है और इसमें आपको मिक्स करना है सरसों की खली को डालना होता है जोकि 5 से 7 kg तक इसको डालना पड़ता है इसके साथ ही बर्मी कम्पोश को 15 kg तक डालना होता है इसके बाद सागरिका दानेदार को 10 kg तक डालना होता है और इसके साथ ही ह्युमिक एसिड भी आपको लेना होता है 1 kg का जो आता है ,और इसके बाद इसमें गुड पुराने से भी पुराना गुड को 2 से 3 kg तक लेना होता है
अब इसके बाद इस 200 लिटर के पानी को जो सब डाले है उसको अच्छे से मिलाना है क्योकि इसको थोडा घुलने में टाइम लगता है और इसके बाद सिंचाई के साथ साथ इसको अच्छे तरह से यूज करना होता है फिर अच्छे से इसकी खेतो में स्प्रे या सिंचाई करे इसके बाद आप खुद इसको 1 हफ्ते में इसकी ग्रोथ हरियाली से आप देख सकते है और इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा होता है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है