गेंहू में पानी कब कब देना चाहिए ये सवाल आज कल सभी किसान भाइयो को रहता है लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको इसके बारे में बताने वाला हू वही सभी किसान भाइयो का ये सवाल का हल लेकर आया हू लेकिन उससे पहले आप सभी को इस बारे में जनना होंगा की गेंहू में पानी की कितनी कर्न्तिक अवस्था होती है
तो इसमें 6 अवस्था होती है पहली है ताजमूल अवस्था जोकि 20 से 25 ,दूसरी 21 दिन के बाद होती है कल्ले की अवस्था वही तीसरी होती है गाँठ बनाने की अवस्था चौथी होती है फुल की अवस्था पाँचवी होती है दूध बनने की अवस्था इसके बाद छठी अवस्था होती है दाने भरने की अवस्था होती है
कैसे करे सिंचाई ? gehu me pahla pani kab de
सिंचाई को कैसे करे तो आपको सबसे पहले ये याद रखना है की 8 cm से ज्यादा सिंचाई ना करे लेकिन अब आपके पास एक सिंचाई ही मौजूद है तो आपको ताजमूल अवस्था से आप कर सकते है ये जो सिंचाई है ये जड़ विकास की अवस्था तक जाती है इस सिंचाई से बहुत ही कम सिंचाई लगती है और इस अवस्था में पानी देना बहुत ही जरुरी भी हो जाता है
इसके बाद हमारी दूसरी अवस्था होती है जिसमे हमे पानी की बहुत ही ज्यादा जरुरत भी पड़ती है लेकिन इस अवस्था को आप फुल आने की अवस्था पर करे इसके साथ साथ हम अगर बात करे तो किस दिनों और कितने दिन पर करे तो पहली सिंचाई आप 20 से 25 दिनों पर करे वही दूसरी सिंचाई आप 60 से 65 दिनों पर भी कर सकते है तीसरी सिंचाई की बात करे तो आप 100 से 105 दिनों पर भी कर सकते है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है