गेंहू में अवकीरा मोमजी 72 घंटे वाले खरपतवार नाशक का उपयोग किस तरह से करे

By Purushottam Bisen

Published on:

गेंहू में अवकीरा मोमजी 72 घंटे वाले खरपतवार नाशक का उपयोग किस तरह से करे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम बात करने वाले है गेंहू में लगने वाली खरपतवार नाशक के बारे में जोकि बहुत ही खास और बहुत ही कॉमन भी है लेकिन उससे पहले जानते है की प्रीइमर्जंट होता क्या है ये 0 से 72 गनते के अन्दर में होता है लेकिन कोशिस ये करे की इसका स्प्रे 42 घंटे के अन्दर इसका स्प्रे करे इसके बाद हम ये भी जानते है की इसका स्प्रे करने के बाद हमे किस किस तरह की सावधानिया बरतनी चाहिए जिससे हमारी फसल में अच्छा प्रभाव भी पड़े और उत्पादन भी अच्छा देखने को मिले

सावधानिया

गेंहू की फसल में गुली डंडा और मंदुक्नी का भी प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता है इसको लेकर ही इसके बचाव के लिए पाईरोकसा स्लफोन और पेंडमेथलिन का हमे उपयोग करना होता है यह टेक्नीकल आपको अलग अलग कम्पनियों पर देखने को मिलता है जेदवा ,ओमजी और ओकेरा इसका इस्तेमाल हमे 0 से तीन दिन पर करना होता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

खेत में नमी होना तो अनिवार्य ही है और जब आप पहली सिंचाई करते है तो वो हमे 20 से 21 वे दिन के बाद करनी होती है या तो दवाई डालने के बाद करे क्योकि पाईरोकसान सल्फरन जड़ो के माध्यम से होता है एक बात का और याद रखे की गेंहू उगने के बाद में इसका स्प्रे ना करे

इसे भी पड़े : खरपतवार नाशक दावा के नाम जानिए

गेंहू में अवकीरा मोमजी 72 घंटे वाले खरपतवार नाशक का उपयोग किस तरह से करे

इसके साथ ही साथ आपको कुछ बातो का ध्यान ये भी रखे की खेतो में बड़े पत्थर ना हो ऊँचा नींचा खेत भी नही होना चाहिए साथ ही साथ अप इस बात का भी ध्यान रखे की हवा भी नही चलना चाहिए जिसके बाद आपको एक बढ़िया रिजल्ट भी देखने को मिलता है और इस बात का भी ध्यान रखे की बारिश भी नही होनी चाहिए

डोज की मात्र :

डोज की बात करे तो यह पर आप बंकर को खरीदते है तो इसके साथ ही 60 ml का स्ल्फ़ोर भी मिलता है जिसको 200 लिटर पानी में हमे घोलना होता है ये आपके एक एकड़ का डोज हो जाता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment