📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

गेहूं में यूरिया इस तरीके से दो फुटाव देखकर पडोसी पगला जायेगा, गेहूं में यूरिया खाद कब देना चाहिए

गेहूं में यूरिया इस तरीके से दो फुटाव देखकर पडोसी पगला जायेगा, गेहूं में यूरिया खाद कब देना चाहिए

हेल्लो किसान भाई आज हम जानेंगे की यूरिया पानी के बाद देना है या पहले देना है किस समय पर दिया गया यूरिया आपकी फसल में सबसे ज्यादा फायदे करता है क्योकि अगर हम यूरिया को गलत तरीके से देते है तो लीज डाउन होता है या फिर हवा में उड़ जाता है यूरिया को सही समय पर देने में भी अपनी साइंस है क्योकि सही समय पर पौधों को nitrogen नहीं मिलेगा तो कल्ले नहीं बना पाएंगे न ही अपनी ग्रोथ कर पाएंगे तो हमें सही समय पर सही तरीके से यूरिया डालना जरुरी है

यूरिया nitrogen का सबसे बड़ा स्त्रोत है यूरिया में अकेले 46% nitrogen होता है जो की किसी और रसायन के मुकाबले ज्यादा है यूरिया को पौधे 3 रूप में ग्रहण करते है पहला nitrat दूसरा nitride और तीसरा ammonium ये 3 फॉर्म में ग्रहण करते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नाइट्रोजन का क्या काम होता है

पौधे की जड़ से लेकर पत्तियों के निर्माण तक यूरिया का काम होता है आपकी फसल में नाइट्रोजन से क्लोरोफिल का निर्माण होता है जिससे पौधे में ज्यादा हरापन आता है और साथ पौधे भी सुचारू रूप से निर्माण कर पाते है

यूरिया को पानी के बाद या पहले डालना होता है

अगर आपके खेत की मिटटी हल्की मिटटी है तो येसी मिटटी में यूरिया का सबसे ज्यादा लीज डाउन होता है पानी जमीन में घुस जाता है और पानी देने से यूरिया भी पानी के साथ अन्दर तक चला जाता है और हम पानी के साथ यूरिया डालते है तो हमें यूरिया का सबसे ज्यादा नुकसान होता है तो इस मिटटी में आप यूरिया को पानी देने के बाद डाल सकते है

इसे भी पड़े : टमाटर की खेती कैसे करें जानिए पूरी जानकारी

इसे भी पड़े : लाल भिंडी की खेती कैसे करें जानिए पूरी जानकारी

गेहूं में यूरिया इस तरीके से दो फुटाव देखकर पडोसी पगला जायेगा

आपकी मिटटी में केवल 5 से 6% नमी होनी चाहिए और इतनी नमी प्रयाप्त है आपके पौधे को यूरिया मिलना शुरु हो जायेगा अगर आपकी मिटटी में नमी कम और सिचाई करने के बाद यूरिया डालते हो तो बहुत धीमी गति से यूरिया घुलता है इसके लिए आप सिचाई करने के 1 से 2 दिन बाद जब पानी सुख जाये तब आप यूरिया को डाल सकते हो जिससे यूरिया तेज़ी से घोलेगा और पौधों को मिलना शुरु हो जायेगा

भारी मिटटी में यूरिया का इस्तेमाल कब करें

किसान भाई अगर आपके खेत की मिटटी भारी मिटटी है तो येसी मिटटी में यूरिया का लीग डाउन बहुत कम होता है तो यहाँ पर यूरिया को पानी देने से पहले डाल सकते है लेकिन हम यहाँ बिलकुल नहीं कहेंगे की यूरिया का लीग डाउन बिलकुल नहीं होता है

बहुत से किसान भाई यूरिया को पानी देने से पहले ही डालना पसंद करते है अगर आपकी मिटटी भारी है तो यूरिया को पानी देने से पहले ही डाले अगर आपकी मिटटी हल्की है तो यूरिया को आप 3 से 4 बार दे सकते है जिससे आपकी मिटटी में लीग डाउन कम होगा और यूरिया को बर्बाद किये बिना यूरिया का पूरा इस्तेमाल कर सकते है

किसान साथियों आप इस जानकारी को अच्छे से समझ गए होंगे, यूरिया डालते समय ज्यादा संदेह करने की आवश्यकता नहीं है निसंकोच आप यूरिया का इस्तेमाल करें हल्की मिटटी में पहले और भारी मिटटी में बाद में यूरिया का इस्तेमाल कर सकते है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment