हेल्लो किसान भाई आज हम जानेंगे की यूरिया पानी के बाद देना है या पहले देना है किस समय पर दिया गया यूरिया आपकी फसल में सबसे ज्यादा फायदे करता है क्योकि अगर हम यूरिया को गलत तरीके से देते है तो लीज डाउन होता है या फिर हवा में उड़ जाता है यूरिया को सही समय पर देने में भी अपनी साइंस है क्योकि सही समय पर पौधों को nitrogen नहीं मिलेगा तो कल्ले नहीं बना पाएंगे न ही अपनी ग्रोथ कर पाएंगे तो हमें सही समय पर सही तरीके से यूरिया डालना जरुरी है
यूरिया nitrogen का सबसे बड़ा स्त्रोत है यूरिया में अकेले 46% nitrogen होता है जो की किसी और रसायन के मुकाबले ज्यादा है यूरिया को पौधे 3 रूप में ग्रहण करते है पहला nitrat दूसरा nitride और तीसरा ammonium ये 3 फॉर्म में ग्रहण करते है
नाइट्रोजन का क्या काम होता है
पौधे की जड़ से लेकर पत्तियों के निर्माण तक यूरिया का काम होता है आपकी फसल में नाइट्रोजन से क्लोरोफिल का निर्माण होता है जिससे पौधे में ज्यादा हरापन आता है और साथ पौधे भी सुचारू रूप से निर्माण कर पाते है
यूरिया को पानी के बाद या पहले डालना होता है
अगर आपके खेत की मिटटी हल्की मिटटी है तो येसी मिटटी में यूरिया का सबसे ज्यादा लीज डाउन होता है पानी जमीन में घुस जाता है और पानी देने से यूरिया भी पानी के साथ अन्दर तक चला जाता है और हम पानी के साथ यूरिया डालते है तो हमें यूरिया का सबसे ज्यादा नुकसान होता है तो इस मिटटी में आप यूरिया को पानी देने के बाद डाल सकते है
इसे भी पड़े : टमाटर की खेती कैसे करें जानिए पूरी जानकारी
इसे भी पड़े : लाल भिंडी की खेती कैसे करें जानिए पूरी जानकारी
आपकी मिटटी में केवल 5 से 6% नमी होनी चाहिए और इतनी नमी प्रयाप्त है आपके पौधे को यूरिया मिलना शुरु हो जायेगा अगर आपकी मिटटी में नमी कम और सिचाई करने के बाद यूरिया डालते हो तो बहुत धीमी गति से यूरिया घुलता है इसके लिए आप सिचाई करने के 1 से 2 दिन बाद जब पानी सुख जाये तब आप यूरिया को डाल सकते हो जिससे यूरिया तेज़ी से घोलेगा और पौधों को मिलना शुरु हो जायेगा
भारी मिटटी में यूरिया का इस्तेमाल कब करें
किसान भाई अगर आपके खेत की मिटटी भारी मिटटी है तो येसी मिटटी में यूरिया का लीग डाउन बहुत कम होता है तो यहाँ पर यूरिया को पानी देने से पहले डाल सकते है लेकिन हम यहाँ बिलकुल नहीं कहेंगे की यूरिया का लीग डाउन बिलकुल नहीं होता है
बहुत से किसान भाई यूरिया को पानी देने से पहले ही डालना पसंद करते है अगर आपकी मिटटी भारी है तो यूरिया को पानी देने से पहले ही डाले अगर आपकी मिटटी हल्की है तो यूरिया को आप 3 से 4 बार दे सकते है जिससे आपकी मिटटी में लीग डाउन कम होगा और यूरिया को बर्बाद किये बिना यूरिया का पूरा इस्तेमाल कर सकते है
किसान साथियों आप इस जानकारी को अच्छे से समझ गए होंगे, यूरिया डालते समय ज्यादा संदेह करने की आवश्यकता नहीं है निसंकोच आप यूरिया का इस्तेमाल करें हल्की मिटटी में पहले और भारी मिटटी में बाद में यूरिया का इस्तेमाल कर सकते है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है