Guest Post

अगर आपको backlink चाहिए तो आपको हमारे ब्लॉग पर Guest Post लिखना होगा, उसके बाद हम आपको dofollow backlink देंगे और यह backlink permanently रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा, हम आपको खुले मन से बता देते है की एक backlink का 25 डॉलर फिक्स रहेगा, यानी की रूपए में लगभग 2000 rs रहेगा

इसके अलावा हमारे ब्लॉग पर ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन प्रमोशन और प्रोडक्ट प्रमोशन भी किये जाते है

अगर आप backlink लेने के लिए तैयार है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है संपर्क करने के लिए info@sacchikheti.com पर email करना होगा हम आपका तुरंत ही रिप्लाई देंगे

backlink (Guest Post) के लिए कुछ condition

  • याद रहे content वही होना चाहिए जो हमारे ब्लॉग को मैच (suitable) करता हो, हमारा ब्लॉग खेती बाड़ी, फार्मिंग, कृषि बिजनेस आइडियाज और कृषि योजना से सम्बंधित है
  • आपके content की Quality बढ़िया होनी चाहिए.
  • आपका content “हिन्दी” font में होना चाहिए, परन्तु बीच-बीच में English words को use किया जा सकता है ताकि content modern life की language need को भी satisfy करे. यदि आपको ऐसे content की example चाहिए तो आप sacchikheti.com पर already publish हुए blog posts को पढ़ सकते हैं.
  • सरल एवं सहज भाषा का प्रयोग करना readers के लिए value add करेगा
  • content की length कम से कम 700 words की होनी चाहिए इसके अलावा Images और Videos को भी add कर सकते हैं
  • आपके content में किसी भी तरह की grammatical mistake भी नहीं होनी चाहिए और न ही spelling mistakes और साथ में इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप आधुनिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करें. Example के लिए difficult Hindi शब्दों का प्रयोग ना करें.
  • यदि आपके कोई भी और question हो तो नीचे दिए गए email address के जरिये हमसे पूछ सकते है
  • अगर आप ब्लॉगर है या एक genuine reader है जो कुछ write करना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग sacchikheti.com पर लिख सकते है

Guest post submit करने से पहले कुछ चीजें याद रखें :

  • Article Quality: कम से कम 700 word का होना चाहिए और वह पुरे टॉपिक को अच्छे से cover करना चाहिए. Incomplete details नहीं होना चाहिए
  • Copyright: हम हर किसी के काम का सम्मान करते हैं। अगर हमें पता चला आपने कहीं से copy paste किया है तो आप के सारे पोस्ट और प्रोफाइल को हटा दिया जायेगा

संपर्क कैसे करें

अगर आपको sacchikheti.com पर Guest Post करना है तो info@sacchikheti.com पर हमको ईमेल कर सकते है हम आपका रिप्लाई जरुर देंगे

मोबाइल नंबर – 8770035386