मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

By Purushottam Bisen

Published on:

मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली फसल
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अगर आप भी मार्च अप्रैल के महीने में सब्जिया लगाना चाहते है तो आपको बताते है की मार्च अप्रैल के महीने में आप कौन सी सब्जिया लगा सकते है साथ ही साथ कौन से बीज का चुनाव करना चाहिये ये सभी बाते हम आपको बताने वाले है इसका उत्पादन भी काफी देखने को मिलता है जब ये मंडी में जाने योग्य हो जाती है तब भी इनका रेट काफी देखने को मिलता है लगातार आपको 6 से 8 महीने तक हार्वेस्टिंग देती रहेगी |

मार्च अप्रैल के महीने में अगर आपको सब्जियों से अच्छी उत्पादन छमता चाहिये तो सबसे पहले हमे अपने खेत कि तैयारी करनी होती है समय समय पर देशी खाद डालनी होंगी उसके साथ ही रासायनिक खाद डालनी होंगी और प्रोटास, DAP ,यूरिया ये सभी खाद खेतो में डालना होता है उसके बाद खेत की अच्छे से जुताई करनी है तो आईये जानते मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां कौन कौन सी है

मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

किसान साथियों मार्च अप्रैल महीने में आप ग्वार फल्ली, खीरा-ककड़ी, टिंडा, लोबिया, करेला, बैगन, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिंडी, अरबी की खेती, टमाटर, लौकी, कद्दू, गिलकी और तोरई, फूल गोभी इत्यादि सबिज्याँ लगा सकते है

1. टिंडा

टिंडा कि खेती मार्च में कर सकते है अगर आप इसकी खेती ज्यादा पैमाने में नही करना चाहते है तो छोटे स्थर में भी कर सकते है पहली बार अगर आप टिंडे की खेती कर रहे है तो आपको इसमें देशी खाद का इस्तेमाल करना होंगा देशी खाद नही है तो वार्मिंग कम्पोस्ट मिल जाता है सभी जगह पर तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है सभी को अच्छे से मिला के खेतो में डाल कर अच्छी तरह से जुताई कर सकते है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

अब इसके बीज की बात की जाये तो महिको MH-माही टिंडा का भी बीज लेकर खेतो में लगा सकते है | उसके बाद इसके मंडी भाव की बात करे 100 रूपए किलो तक इसका भाव देखने को मिल जाता है

2. करेला

करेला की बुवाई आप 15 मार्च से पहले पहले अपने खेत में करेले की बुवाई कर लीजिये इस समय के जो करेले होते है उसमे खर्च बहुत कम आता है सिर्फ बीज का ही खर्च होता है उसके लिए मेड निकालना है इसमें मेड से मेड की दुरी 3 फिट रखनी होती है मेड के एक साईंड में लगाना है

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

करेले के बीज दूसरी साईंड जो बची होती है उसकी intercropping प्याज से करनी है अगर प्याज की नर्सरी के साथ करेले को लगते है तो बहुत ज्यादा उत्पादन देखने को मिलता है | करेले के लिए बीज आप विवेक ,मोनिका ( 7004 ) ,नूर ( 026 ) और इस समय पर करेला की बुवाई कर लीजिये क्युकि की पुरे साल करेले की डिमांड होती है |

इसे भी पड़े : शिमला मिर्च की खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए

3. बैंगन

बैंगन को कभी भी हलके में नही लेना चाहिये बैंगन को सबसे ऊपर मानते है लगातार इसका रेट 50 रुपय kg में दिख रहा होता है अब वही बैगन को आज लगाओ और पुरे साल तक इसकी हार्वेस्टिंग मिलती है , दो तरह की समस्या देखने को मिलती है फ्रूट बोरर ,शूट बोरर ये दो बीमारियों से आपने बचा लिया बहुत अच्छा है

मार्च के महीने में सब्जिया तो सभी लगाते है लेकिन अच्छी खासी उत्पादन देने वाली और अच्छे पैसे कमाने वाली सब्जिया बहुत कम होती है इसे लगाने के बाद बीमारियों को भी देखना होता है कीटनाशक ,कीट को बचाने के लिए कुछ उपाय भी करना होता है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

अब आपको क्या करना है की अपने मोबाइल फ़ोन में प्लांटिंग एप्प को डाऊनलोड करके रखना होता है उस एप्प में आप पौधे की या जहा भी किट का प्रकोप देखने को मिलता है फोटो खीच के उस ऐप में डाल सकते है वो एप्प आपको खुद ही बता देंगा की इसमें कौनसी बीमारी लगी है साथ ही साथ इसमें डालने वाले स्प्रे को डाल सकते है और कहा मिलेगा वो शॉप का भी पता ये एप्प बता देता है |

अब इस एप्प से हमे मौसम की भी जानकारी पूरी सटीक मिल जाती है, अच्छा खासा उत्पादन आप को लेना है तो भी आपको इस प्लांटिंग एप्प को डाऊनलोड कर के रखे बहुत जरुरी भी होता है इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से भी डाऊनलोड कर सकते है |

इसे भी पड़े : मार्च-अप्रैल में उगाये ये 5 सब्जिया सिर्फ 20 दिनों में कमाई शुरू

4. भिंडी

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

भिंडी की बुवाई आप मार्च के महीने में कर सकते है जनवरी में जिन किसानो ने लगाई वो सबसे ज्यादा रेट लेंगे, फरवरी में जो किसानो ने लगाये वो भी बढ़िया रेट लेंगे, अब जब मार्च में लगाये तो शुरुआत में थोडा रेट कम मिलता है लेकिन बाद में रेट अच्छा देखने को मिलता है जनवरी और फरवरी में जो किसान भाइयो ने भिंडी की खेती की थी उसके पौधे की ग्रोथ उतनी नही होती है इसलिए मार्च में लगाई जाने वाली भिंडी की खेती में ज्यादा लाभ और उत्पादन भी देखने मिलता है |

5. खीरा (ककड़ी)

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

अब खीरे को भी आप जमीन के ऊपर लगाइए , जो कि बेल्वर्गी फसल उसको आप अगर जमीन के ऊपर लगाओगे तो आगे चल के जो गर्म हवा चलती है उससे क्या होंगा की आपकी फसल बची रहती है जब इसमें सिंचाई की ज़रूरत होती है तब हम इसके ऊपर के बेलो को सिचाई करेगे तो निचे तक चले जाता है खीरे को भी मेड की सहायता से लगाये 2 से 3 फिट की दुरी में |

इसे भी पड़े : गर्मियों में मूंग की खेती कैसे करें

6. मिर्ची

अब मिर्ची की बात करे तो साल में 365 दिन होते है 365 दिन रात सभी को मिर्ची कि आवश्यकता होती है वही बात करे इसके रेट की तो पुरे market में ऊपर निचे चलते ही रहते है सभी को यही कहना है की आप भी सब्जियों में कामियाब होना चाहते है तो आप भी लगातार मिर्च कि खेती करते रहिये |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

7. ग्वारफली

ग्वारफली की खेती ज़रूर करे के एक ऐसी सब्जी है जिसके रेट ज्यादा कम नही होते है इसके अंदर खर्च भी कम आता है इसमें किसी भी तरह कि कोई बीमारी भी नही लगती है इसकी बुवाई करने के लिए जितनी अच्छी उर्वरा सकती होंगी उतना ही उत्पादन देखने को मिलता है जितनी हरी भरी ग्वारफली देखने को मिलती है उतना हि इसका मंडी रेट भी देखने मिलता है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

8. टमाटर

अब टमाटर को आप लोगो ने पिछले साल देखा था 200 – 250 तक किलो पहुच गए थे ये भी हो सकता है की इसकी जो बिजाई है ,अब जहा इसके रेट की बात करे तो इसके रेट के ऊपर कभी विश्वास नही करना चाहिये आज 10 तो कल 50 रुपय किलो भी हो सकता है जो किसान लगातार इसको लगाके रखता है उसको दिमाग में पैसे का कौई मोल नही रहता है वही किसान पैसे कमाते है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

9. लौकी

लौकी इसमें ज्यादा कोर खर्च नही आता है 20 kg रेट market में मिलता है तो काफी अच्छा ही रहता है इस समय की लौकी को आपको निचे ही लगाना होता है उपर नही लगा सकते है इसके आप धुरे निकल लीजिये एक धुरे से दुसरे धुरे कि ऊचाई 8 या 10 फिट भी रख सकते है इसकी बेल काफी लंबी निकलती है अपने जो धोरे निकले है उसमे VNR सीड और देशी खाद भर देना होता है फिर इसके बीज कि बुवाई करनी है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

10. गिलकी और तोरई

गिल्की और तोरई इसके बजर्रेट कभी कम नही होते है जब से बाजार के अन्दर जाती है तो इसका market 30 रुपय से 50 रुपय तक का देखा जाता है इसके खर्च की बात करे तो नाम मात्र का खर्च होता है इसको भी खेतो में ऊपर ते तरफ लगाये |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

11. कद्दू

कद्दू कि फसल इसमें दूसरे फसल कि तुलना में काफी कम खर्च आता है इसमें 2 बेनिफिड मिलते है एक तो हरा कद्दू और पीला कद्दू इसको आप छोड़ दीजिये हार्वेस्टिंग करके आप इसे रख सकते है जब बाजार में इसका रेट मिले तब बेचिए 30 से 40 किलो में बिकता है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

12. गोभी

मार्च के पुरे महीने में आप गोभी की बुवाई कर सकते है दोनों ही गोभी चाहे वहा फूल गोभी हो या बंध गोभी ( पत्ता गोभी ) पहले market में सीजन के हिसाब से आती थी अब पुरे साल गोभी देखने को मिलती है वही इसका रेट भी 20 , 25 रुपय किलो भी मिले तो बहुत होता है |

तो अब कुछ और बेल्वर्गी फसल की बात करे आप तरबूज , खर्गुजा अभी के आने वाले समय के लिए काफी अच्छी फसल मानी जाती है आप इस सभी फसलो को अपने खेतो में इससे बुवाई कर अच्छा खासा उत्पादन भी कमा सकते है | और भी छोटी फसलो के बारे में बताये तो ये फसल छोटी ज़रूर है लेकिन उत्पादन में आगे है वही अच्छा खासा मुनाफा भी बना के देती है |

मार्च अप्रैल में लगाये ये 12 सब्जियां होगा जबरदस्त उत्पादन | मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

धनिया की खेती भी कर सकते है इसका बाजार भाव भी काफी देखने को मिलता है जैसे ही इसकी सप्लाई कम होंगी वैसे ही इसका भाव बढेगा |

मुली कि भी खेती कर सकते है इसका भी market भाव अच्छा देखने को मिलता है |

वही पालक की बात करे तो पालक एक अच्छा उत्पादन देती है वही इसमें लगन भी कम लगती है इसका market रेट काफी ज्यादा देखने को मिलता है इसलिए आप जब भी पालक की खेती करे तो एक बात का याद रखे की इसे बुवाई के बाद इसके पतों में फूल आने से पहले ही इसकी कटाई की जाती है इस लिए पालक की कटाई का ध्यान रखना होता है |

पौधिना ये एक छोटी फसल है लेकी गर्मी ले किये काफी अच्छी फसल मानी जाती है इसलिए आप पौधिना की खेती भी कर अच्छा लाभ कम सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment