गेहूं की फसल में कई सारे किसान इस समय तक पहला पानी लगा चुके है और कई सारे किसान दूसरा पानी लगाने की सोच रहे है तो यहाँ पर कई सारे किसानो के साथ समस्या आती है की उनका गेहूं पीला पड़ रहा है, गेहूं अच्छे से ग्रोथ नहीं कर रहा है बहुत अच्छा फुटाव भी नहीं हो रहा है और न ही अच्छे से कल्ले बन रहे है किसानो को इस समय पर बहुत ज्यादा दिकत आती है
किसान भाई गेहूं की पैदावार कई चीजो पर निर्भर करती है जैसे गेहूं के अच्छे बीज की बिजाई करना होता है दूसरा आपको फ़र्टिलाइज़र देना होता है और तीसरी बात यह की गेहूं की अच्छे से देख रेख करनी होती है जैसे समय पर खरपतवार नाशी का छिडकाव करना अगर कोई बीमारी आपको दिखाई दे रही है तो उसका आप छिडकाव करते है
इन सभी बातो का हमारे किसान भाई ध्यान रखते है फिर भी न तो गेहूं में कल्ले बनते है न ही अच्छा फुटाव होता है जिससे हमारी पैदावार कम होती है सब कुछ किसान भाई सही समय पर सही मात्रा में खाद एवं अन्य चीजो का सितेमल करते है फिर भी उनको इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है तो यहाँ पर येसा क्या डाला जाये की हमारी गेहूं में ग्रोथ अच्छी हो कल्ले अच्छे से बने और पैदावार अच्छी ले सके तो आईये जानते है
गेहूं की फसल में इस्तेमाल करें ह्यूमिक एसिड का
आज हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बताएँगे और ये किसानो के लिए वरदान है हमें गेहूं की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए जड़ो का विकास कराना होता है और यह सही समय होता है जड़ो के विकास के लिए, कई बार क्या होता है की हमारी मिटटी हल्की होती है या छारीय मिटटी या एसिडिक मिटटी होती है तो येसी मिटटी में पोषक तत्व बहुत ज्यादा गहरायी में पहुच जाते है और इस समय पर हम ह्यूमिक एसिड डालते है तो पौधे की जड़े मिटटी की गहरायी से भी पोषक तत्व को खीच कर ले आती है और पौधों को उपलब्ध करा देती है
ह्यूमिक एसिड का काम होता है आपकी मिटटी में पड़े nitrogen, फास्फोरस और पोटाश इसके अलावा जिंक लोहा magnesium, कॉपर या मैंगनीज येसे तत्व जो आपकी मिटटी में सुस्त पड़े है चाहे कारण जो भी हो मिटटी का ph कम ज्यादा होना या एसिडिक होना इसकी वजह से जो तत्व मिटटी में शुष्क पड़े है उस समय पर आप ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल करते हो तो इनको अपटेक करने की छमता बड जाती है जिससे पौधे में बहुत ज्यादा हरयाली देखने को मिलती है
इसके अलावा ह्यूमिक एसिड का काम कार्बनिक मेट्रो को बढाना जितना ज्यादा आपकी मिटटी में कार्बनिक मेटर बढेगा उतनी आसानी से पौधे पोषक तत्व को अपटेक कर पायेंगे कई बार होता है की हम nitrogen, फास्फोरस और पोटाश ,जिंक लोहा देते है जो हमारी मिटटी में फिक्स पड़ा रहता है और ह्यूमिक एसिड के इस्तेमाल से इन सबकी क्रियाशीलता बढती है
ह्यूमिक एसिड को किस समय पर डालना सही रहता है
गेहूं की सुरुआती फसल में मतलब पानी डालते समय में ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल करते हो तो यह बहुत चीज है क्योकि इसी समय पर हमें अपनी जड़ो का विकाश करना होता है कल्लो का फुटाव कराना होता है
ह्यूमिक एसिड की खुराक प्रति एकड़
सबसे पहले इस बात का जरुर ध्यान रखे की आपको ह्यूमिक एसिड अच्छी कंपनी का लेना है और प्योर ह्यूमिक एसिड लेना है क्योकि कई बार किसान डालते है और उन्हें फायदा नहीं होता है तो ह्यूमिक एसिड से उनका विश्वाश उड़ जाता है तो आपको बहुत अच्छी कंपनी का और प्योर ह्यूमिक एसिड लेना है और इसकी मात्रा 1 kg प्रति एकड़ रख सकते हो और अगर आप स्प्रे करते हो तो आधा किलो प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी में स्प्रे कर सकते हो
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है