ताबड़तोड़ उत्पादन देने वाली पत्ता गोभी की टॉप 5 वैरायटी से होगी जबरदस्त कमाई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो रबी सीजन में लगाये जाने वाली पत्ता गोभी की टॉप 5 वैरायटी के बारे बताने वाले है जिसे आप रबी के समय में लगाकर आने वाले 50 से 60 दिनों में अन्य वैरायटी की अपेक्षा बेहतर उत्पादन ले सकते है वह पत्तागोभी की 5 उन्नत किस्मे कौनसी है और उसकी क्या क्या विशेषताएं है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े

किसान भाई पत्ता गोभी की मार्केट में बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है लेकिन उनमे से कुछ ही वैरायटी येसी होती है जो बेहतर उत्पादन देती है उनमे से 5 हाइब्रिड किस्मे कुछ इस प्रकार है

1. Sungro कंपनी का s92 seeds

इस वैरायटी की फसल अवधि 60 से 65 दिन में तैयार हो जाती है बात करें इसके प्रति पौधे उत्पादन यानी की वजन की तो यह 1 kg से लेकर 1.3 kg तक होता है यह हरे रंग में गोल आकर की पत्ता गोभी होती है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है इस वैरायटी की प्रमुख विशेषता यह है की यह फील्ड होल्डिंग कैपेसिटी 20 से 25 दिन तक होती है

ताबड़तोड़ उत्पादन देने वाली पत्ता गोभी की टॉप 5 वैरायटी से होगी जबरदस्त कमाई

इससे यह फायदा हो जाता है की यदि आपकी फसल पूर्ण रूप से harvesting के लिए तैयार है और उस समय मंडी में rate अच्छा नहीं मिल रहा हो तो आप लोग इसे 25 से 30 दिन तक अपने खेत में रोक कर रख सकते है इस दौरान मंडी अच्छा rate मिले तो आप इसे बेचकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है पौधे से पौधे की दुरी 1 फीट रखे और लाइन से लाइन की दुरी 1.5 से 2 फिट पर इसकी पौधा रोपाई कर सकते है

2. Mahyco कंपनी का Mahy Kranti seed

इस वैरायटी की फसल अवधि 55 से 60 दिन की है इसके एक फुल का वजन 800 ग्राम से लेकर 1 kg तक होता है इसका रंग हल्का हरा और आकर अर्ध गोलाकार होता है इस कैपिसिटी 15 से 20 दिन की होती है और इसे रबी के सीजन में लगाकर अपनी फसल से बेहतर उत्पादन के साथ जबरदस्त मंडी भाव ले सकते है

3. Seminis कंपनी की Green Flash seed

यह भी बहुत अच्छी वैरायटी है इस वैरायटी की फसल अवधि वह 55 से 60 दिनों की होती है इसका प्रति पौधे वजन 1.3 से लेकर 1.5 kg तक होता है इस वैरायटी की गोभी हल्की नील रंग की हरी गोभी होती है और इसका आकर सम्पूर्ण रूप से गोल होता है जो देखने में काफी ज्यादा प्रभावी लगता है

4 Seminis कंपनी की Wonder Ball seed

इस वैरायटी की फसल अवधि 65 से 70 दिन में तैयार हो जाती है इसका वजन 1.4 kg से लेकर 2 kg के आसपास होता है इसका रंग नील हरे रंग का होता है और इसका भी आकर बिलकुल गोल होता है और यह मार्केट में बहुत ही जल्दी बिकता है

5. Syngenta कंपनी का BC-64 seed

इस वैरायटी की फसल अवधि करीबन 65 से 70 दिन में यह वैरायटी तैयार हो जाती है इसका वजन 1 kg से लेकर 1.5 kg तक होता है इसका रंग पूर्ण हरा होता है और इसका साइज़ पूर्ण गोलाकार रूप में होता है इसके पौधे से पौधे के बीच की दुरी 1 फीट रखना है और लाइन से लाइन के बीच की दुरी 1.5 से 1.75 फीट रखना चाहिए

किसान भाई यह थी रबी सीजन में लगाये जाने वाली पत्ता गोभी की टॉप 5 वैरायटी की पूरी जानकारी जिसे आप लगाकर अपनी फसल से बेहतर उत्पादन के साथ साथ एक अच्छा मंडी भाव ले सकते है यानी मुनाफा कमा सकते है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment