किसानो की गरीबी मिटा देने वाली धान की 5 हाइब्रिड वैराइटी ,जो मचाएगी 2024 में तूफान

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

धान की टॉप 5 हाइब्रिड की किस्मे जो 2024 के लिए सबसे अच्छी होने वाली है जो की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली ये किस्मे है और ये हमें शंकर किस्म की प्रजाति में देखने को मिलती है

टॉप 5 धान की हाइब्रिड किस्मे

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बतायेगे की आप कौन सी वो हाइब्रिड किस्मो को लगा सकते है जिससे की आप एक अच्छा पैदावार भी ले सकते है ऐसा भी नही है की आप इसमें सिंचाई को बहुत ज्यादा करे कम सिंचाई में भी आप अच्छा उत्पादन देख सकते है .

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
किसानो की गरीबी मिटा देने वाली धान की 5 हाइब्रिड वैराइटी ,जो मचाएगी 2024 में तूफान

5 . JKRH -2609 (हाइब्रिड वैराइटी)

JKRH -2609 हाइब्रिड वैराइटी ये भी काफी बढ़िया है और ये मध्यम पानी में भी अच्छा पैदावार देने वाली है यह शंकर धान की हाइब्रिड किस्म है मोटे धान की ये वैराइटी है और ये कम से कम 120 से 125 दिनों में ये तैयार हो जाती है ,प्रति रोधकता की बात करे तो लीफ ब्लाइट के लिए काफी सहनशील भी है और इसके टाइमिंग की बात करे तो मध्य जुलाई का समय इस वैराइटी के लिए सबसे बेस्ट है ,मध्यम पतला ,लम्बा दाना होता है

सीड्स की बात करे तो एक एकड़ में हमें 6 किलोग्राम सीड्स की जरुरत पड़ेगी ,इसका पुष्पगुच्छ लगभग 30 cm लम्बा होता है ,कल्लो की संख्या की बात करे तो 15 से 18 हमें देखने को मिलती है ,पौधे की जो उंचाई है वो हमें 105 से 110 cm तक देखने को मिलती है ,वही अब प्रति एकड़ उत्पादन की बात करे तो एक एकड़ में 28 से 34 कुविन्टल तक देखने को मिलती है

इसे भी पड़े : बाजरे की टॉप 7 उन्नत किस्मे जो देगी 30 क्विंटल उत्पादन

4. कावेरी -468 (हाइब्रिड वैराइटी)

कावेरी -486 हाइब्रिड वैराइटी की ये भी धान है और इसका उत्पादन भी हमें अच्छा देखने को मिलता है सबसे अच्छी बात ये भी है की 115 से 120 दिनों में ये तैयार हो जाती है ,प्रति रोधकता की बात करे तो लीफ ब्लाइट के लिए काफी सहनशील भी है, एक एकड़ में आप 30 कुविन्टल तक का पैदावार भी निकाल सकते है ,पौधे की जो उंचाई है वो हमें 105 से 110 cm तक देखने को मिलती है ,

कल्लो की संख्या की बात करे तो 18 से 20 हमें देखने को मिलती है ,एक एकड़ में हमें 6 किलोग्राम सीड्स की रिक्वायरमेंट पड़ेगी ,मध्यम भूमि भी है तो भी ये वैराइटी काफी अच्छी होने वाली है ,वही इस वैरीइटी में दुरी की बात करे तो लाईन से लाईन की दुरी 15 cm ,पौधे से पौधे की दुरी 12 से 15 cm तक रखे ,इसका दाना माध्यम पतला और चमकदार होता है ,जून से लेकर अगस्त तक आप इसकी बुवाई कर सकते है |

3. श्री राम सीडस -BH 21 (हाइब्रिड वैराइटी)

श्री राम सीडस -BH 21 हाइब्रिड वैराइटी की ये धान काफी बढ़िया वैराइटी है एक एकड़ में आप 30 कुविन्टल तक का पैदावार भी निकाल सकते है ,सबसे अच्छी बात ये भी है की 115 से 120 दिनों में ये तैयार हो जाती है ,रोगों के ,लिए काफी सहनशील है वही अब बुवाई की बात करू तो आप 15 मई से 15 जून के मध्य आप इसको लगा लीजिये ,

फुटाव की बात करे तो 20 से 22 कल्ले की संख्या देखने को मिलती है ,सीड्स की कीमत हमें 320 रुपय प्रति किलो तक देखने को मिलती है ,वही एक एकड़ में 6 किलोग्राम सीड्स लगती है ,इसका दाना माध्यम होता है ना जादा मोटा ना पतला होता है और चमकदार होता है |

2. VNR -2121 (हाइब्रिड वैराइटी)

VNR -2121 हाइब्रिड वैराइटी कल्लो की संख्या 18 से 25 होती है ,समय की बात करे तो इस फसल को तैयार होने में 110 से 120 दिनों के मध्य ये तैयार हो जाती है ,वही उंचाई की बात करे तो पौधे की उंचाई 105 से 110 cm तक देखने को मिलती है, रोग प्रति रोधकता की बात करे तो लीफ ब्लाइट के लिए काफी सहनशील भी है ,दाना मध्य आकर का और चमकदार होता है ,

प्रति एकड़ उत्पादन की बात करे तो 28 से 30 कुविन्टल तक देखने को मिलता है ,एक एकड़ में 6 किलोग्राम सीड्स की ज़रूरत होती है ,बुवाई का जो समय है वो 15 जून से लेकर 20 जुलाई के मध्य आप तैयार करनी चाहिए ,तो ये वैराइटी जो है इसको भी आप लगा सकते है उतनी निराश करने वाली नही है तो आप इस वैराइटी को भी लगा सकते है |

1 . BAYER ARIZE -6444 गोल्ड (हाइब्रिड वैराइटी)

BAYER कम्पनी की ARIZE -6444 गोल्ड हाइब्रिड वैराइटी के नाम से आती है और इसकी तो बात ही कुछ अलग है और इस वैराइटी को अच्छे से बुवाई करे तो इसकी पैदावार को भी और अच्छे से बड़ा भी सकते है BAYER कम्पनी की ARIZE -6444 गोल्ड हाइब्रिड वैराइटी जो है ये काफी किसानो की पसंदीदा भी वैराइटी है ,

इस वैराइटी की फसल लगभग 130 से 135 दिन में तैयार भी हो जाती है ,समय की बात करे तो आपको जुलाई मध्य में प्लान्टेशन कर देना चाहिए और नर्सरी तैयार होने में 25 से 28 दिन का भी समय तो लग ही जायेगा ,एक एकड़ में 6 किलोग्राम सीड्स की बुवाई करे ,लाईन से लाईन की दुरी 20 cm और पौधे से पौधे की दुरी 15 cm रखे ,रोग प्रति रोधकता की बात करे तो लीफ ब्लाइट के लिए काफी सहनशील भी है ,BAYER ARIZE -6444 गोल्ड की उंचाई जो होती है वो 105 से 110 cm तक होती है ,

कल्लो की संख्या 12 से 15 देखने को मिलती है, वही इस वैराइटी में उत्पादन की बात करे तो 30 से 35 कुविन्टल तक उत्पादन हमें देखने को मिलता है, दाना मध्यम लम्बा ,मोटा और बजनदार देखने को मिलता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment