जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए मात्र 20 से 25 हजार में लगाये सोलर फेंसिंग और झटका मशीन दोनों

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए किसान भाई फेंसिंग करते है कुछ किसान भाई बार्बेड वायर से फेंसिंग करते है तो कुछ किसान भाई चैन लिंक फेंसिंग करते है ये दोनों हि फेंसिंग को करने में लागत लाख से 1.50 लाख तक लग जाती है लेकिन कई किसान भाई इतने पैसे खर्च नही कर सकते तो फिर भी जंगली जानवरों से अपने खेत को बचाना जरूरी भी होता है तो फिर क्या करे तो चलिए आज हम आप के लिए ऐसी बात को लेकर आये है जिससे आप 20 से 25 हजार तक फेंसिंग करा सकते है |

लगाये सोलर फेंसिंग और झटका मशीन दोनों

सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम जो की सबसे सस्ती मजबूत और असर दार है अब इसमें ये बात नही है की ये फसलो से सुरक्षा नही करेगे ये जो फेंसिंग है सभी फेंसिंग से अच्छी है और ज्यादा आपकी फसल की सुरक्षा करे सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम इस तरह से कम करता है कौन कौन से इक्युमेट सिस्टम लगते है वही एक एकड़ में हमारी लगत कितनी आयेगी और किस तरह से आप सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम लगा सकते है ये सभी के बारे में बताने वाले है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में मिर्च की खेती का पूरा विश्लेषण इन 5 Point के आधार पर जानिए

जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए मात्र 20 से 25 हजार में लगाये सोलर फेंसिंग और झटका मशीन दोनों

सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम में कौन कौन से इक्युमेंट लगते है :

सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम को लगाने के लिए हमें 5 इक्युमेंट लगेगे पहला लगेगा सोलर पेनल जो कि 16 वोट का है |

दूसरा क्रॉप केयर मशीन जिसे झटका मशीन भी कहते है

तीसरा हमें लगता है क्लच वायर यह क्लच वायर बाबड वायर चैंजिंग फेंसिंग से भी ज्यादा मजबूत और हल्का होता है

चौथा हमारे हो गए इन्सुलेंट इन्सुलेटर दो टाइप के होते है और इनके जरिये यह वायर जाता है हमारी फेंसिंग में

पांचवा हो गया अलाराम इसके अलावा एक और लगता है वो है बैटरी जो की इस सोलर पेनल से मिलने वाली एनजी को सेव करके रखेगी तो ये 5 इक्युमेंट लगेगे |

हमें सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम अपने खेत में लगा ले अब ये कम किस तरह करता है वो समझते है सुर्य का प्रकास इस सोनल पैनल में आता है और सोनल पैनल में जो भी एनर्जी मिलती है वह बैटरी में जाती है बैटरी से करेंट या क्रॉप केयर मशीन में आता है औए क्रॉप केयर मशीन से या करेंट हमारे वायर में जाता है अब वायर में जाते ही करेंट से जाता है और वायर के नजदीक जैसे ही जानवर लगते है तब जानवर को एक शौक लगता है 8000 वोल्ट के आस पास पर होता है लेकिन जानलेवा नही होता है

क्योंकि जो वायर में करेंट बहता है वह पल्स की फ़ार्म में बहता है इसलिए जानवरों को कोई नुकसान नही होता है बस एक झटका लगता है तो इस तरह हमारा सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम काम करता है |

इसे भी पड़े : किसानो को 90 दिनों में लखपति बनाने वाली टमाटर की खेती की पूरी जानकारी

एक एकड़ में खर्च :

एक एकड़ में सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम में लागत निकलने से पहले हमें ये खेत में एक एकड़ लम्बाई ,चौड़ाई निकालनी होंगी अभी हम मान के चलते है की एक एकड़ के खेत की लम्बाई 544 फीट है और चौड़ाई 80 फिट है तो हमें कुछ 1248 फिट के एरिया में सोलर फेंसिंग करनी है एक एकड़ में सोलर फेन्सिग के लिए 14 वोट के सोलर पैनल की ज़रूरत लगेगी जिसका हमारा खर्च 1945 रुपय आयेगा तो सोलर पैनल का खर्च आया 1945 रुपय

फिर हमारी झटका मशीन जिसे हम क्रॉप केयर मशीन एनलाइजर भी कहते है जिसका खर्च 5730 रुपय आता है

फिर तीसरा खर्च आयेगा वायर का इसको हमें पोल से लगाना होंगा जिसको हमें जीआई एंगल लगा से लगा सकते है आयरन एंगल या सीमेंट के पौल लगा सकते है या फिर आप बस या लकड़ी के पौल भी लगा सकते है अब हम बांस और लकड़ी के पौल को बाबड वायरिंग में नही लगा सकते है भरी होते है और बांस और लकड़ी उतना वजन नही सम्भाल सकते है

लेकिन हम सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम में बांस का उपयोग कर सकते है क्युकि हमारा ये क्लच वायर हल्का होता है अब हम बांस लेते है तो दो बांस की दुरी 10 फिट रखनी है हमें 1248 में सोलर इलेक्टिक फेंसिंग करनी है टोटल हमें 125 बांस लगेगे एक बांस 10 रुपय के आस पास का आता है

इस तरह हमारा एक एकड़ सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम करवाने से बांस का खर्च आयेगा 1250 रुपय बांस लगाने के बाद क्लच वायर की लागत निकलते है क्लच वायर के बीच कि दुरी एक एक फिट रखेगे इस तरह से टोटल 1248 एक लाइन में लगेगे तो टोटल 6 लाईन में 7,448 फीट लगेगा वह 1000 फिट क्लच वायर 650 रुपय का आता है वही 7500 फिट का खर्च 4,875 आयेगा तो क्लच वायर की लागत आयेगी 4875 रुपय

सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम में वायर को ले जाने के लिए हुक इन्सुलेंटर कि जरूरत होती है एक हुक इंसुलेटर 5.50 के आस पास आता है इस तरह हुक इंसुलेटर का खर्च आयेगा 4180 रुपय |

क्लच वायर को टाइट करने के लिए हमें टाइटनर लगेगा एक टाइटनर 70 रुपय का आता है तो 24 टाइटनर का खर्च आयेगा 1,680 रुपय का , अब वही वायर को कनेक्ट करने के लिए 70 कनेक्टर की जरूरत होती है वही एक कनेक्टर 10.30 का आता है वही 70 का खर्च 735 रुपय का होंगा |

हमें 12 वोल्ट ,12 एम्पीयर बैटरी खरीदना पड़ेगा अच्छी से अच्छी कम्पनी की बैटरी 2000 के आस पास की आ जाती है तो हम सभी खर्च को देखते है और जोड़ कर पूरी सोलर इलेक्टिक फेंसिंग सिस्टम का लागत 23,055 जैसा की आपको शुरू में ही बताया था की 20 से 25 हजार का खर्च आएगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment