KCC क्या है ?
KCC का फूल फॉर्म किसान क्रेडिट कार्ड है जो किसानो के लिए प्रोवाइड किया जाता है इस कार्ड की मदद से किसान बैंक से लोन भी ले सकता है तथा समय पर लोन का भुगतान करने पर ब्याज दरो में किसानो को कटौती भी मिलती है इस कार्ड की मदद से किसान अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दरो पर लोन प्राप्त कर सकता है |
KCC लोन के लिए eligibility criteria
इस लोन को लेने के लिए जिसकी भी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसके पास कृषि योग्य भूमि है तो वह यह लोन को ले सकता है और ऋण लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 675 से अधिक होना चाहिए और आपकी कृषि योग्य भूमि पर कोई बंधक नहीं होना चाहिए |
kcc loan kaise le
आपके आस पास के क्षेत्र के जो भी सरकारी बैंक है जैसे स्टेट बैंक of इण्डिया ,पंजाब national बैंक , सेंट्रल बैंक इसके अलावा जो भी सहकारी बैंक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है तो आप वहां पर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही आपको अपने साथ आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर जाना है वहां पर बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करती है आगरा आपका सिबिल स्कोर 675 से अधिक है तो बैंक आपको लोन के लिए आगे की प्रोसेस बता देगी |
इसके बाद आपक्जो अपनी तहसील जाना है वहां से आपको सर्टिफाइड इन्तखाब की copy लानी है उसके बाद आपको लेखपाल के पास जाना है और उन्हें कहना है की आप हमारा एक खसरा बना दीजिये खसरा वो डॉक्यूमेंट होता है जिसपर आपका फसल चक्र लिखा होता है की आपने पिछले वर्ष कौन कौन सी फसले उगाई और इस वर्ष आप कौन कौनसी फसल उगाने वाले है | ध्यान रहे आपको फसलो के बारे में खसरे में बताना है की हमने फसले बोई है और यह नहीं बताना है की कोई भी फसल अब तक हमने नहीं बोई है या ऐसी कोई फसल बोई है जिसकी कोई लगत नहीं है अन्यथा बैंक आपके लोन को निरस्त कर देगा |
यदि आप चाह्त्ये है की आपको KCC लोन अधिक मिल जाए तो फिर आपको अपने खसरे में वो फसले लिखवानी है जो आपके क्षेत्र में होती है और उनकी लगत अधिक है | इसके बाद यदि आपके खसरे में परिवार के 4-5 लोगो के नाम है तो आपको शेयर सर्टिफिकेट यानी की हिस्सा प्रमाण पात्र भी बनवाना होगा | इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको अपना आधार कार्ड ,पेन कार्ड आपको बैंक में लेजाकर दे देना है जिस बैंक में आपने अपना सिबिल चेक कराया था साथ ही आपका बचत खाता उसी बैंक में होना चाहिए जहाँ से आप लोन के लिए आवेदन कर कर रहे है अगर नहीं है तो आप पहले बचत खाता बनवा ले |
सारे डाक्यूमेंट्स बैंक में देने के बाद बैंक के पेनल वकील आपका NEC बनाते है उसका जोभी चार्ज होता है वो आपको ही देना होता है | मतलब की बैंक के वकील आपके 12 सालो का रिकॉर्ड देखेनेगे की आपने कोई लोन पहले से ही तो नहीं ले रकः है या , आपने भूमि किसी को बेचीं तो नहीं है या किसी और के नाम पर वो भूमि रजिस्टर तो नहीं है | अगर जमीन बंधक मुक्त है तो वकील बैंक को रिपोर्ट बना कर दे देंगे |
रिपोर्ट बैंक को मिलने के बाद बैंक से आपको कॉल के माध्यम से सूचित किया जायेगा की आप की रिपोर्ट आ चुकी है आप अपनी 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ बैंक अजेय हम आपकी KCC लोन की फाइल तैयार कर रहे है | इन सब प्रोसेस में आपको 5 दिनों का समय लग जाता है | और आपकोई लोन किस्तों में दिया जाता है एक साथ लोन नहीं दिया जाता है |
kcc loan interest rate
फाइल रेडी करने के बाद आपकी जो KCC लोन की लिमिट होगी वो 5 सालो के लिए बनाई जाती है मान लीजिये जैसे पहले साल आपकी लिमीट 1 लाख रूपये है तो अगले साल 10 % आपकी लिमिट और बढ़ जायेगी मतलब की 1 लाख 10 हज़ार आने वाले साल में हो जाएगी लिमिट उसके आने वाले साल में 1 लाख 20 हज़ार ऐसा करते करते 5 सालो के लिए आपकी लिमिट बढ़ते जाती है और आप पहले साल में केवल 1 लाख रूपये ही निकाल सकते है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है