काला नमक धान की खेती कीजिये और लाखो रूपए कमाईये, जानिए कहाँ होती है काले धान की खेती

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने काला नमक चावल महोत्सव का आयोजन किया महोत्सव में योगी ने कहा की एक जिला एक उत्पाद योजना आने के बाद काला नमक धान की बुवाई काफी बड गयी है

UP सरकार काला नमक चावल को सिद्धार्थ नगर जिले के उत्पाद के रूप में ब्रांडिंग कर रही है वैसे तो काला नमक चावल अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में लोकप्रिय हो गया है लेकिब अभी भी बहुत से येसे लोग है जिन्हें काला नमक चावल के बारे या तो बहुत कम पता है या पता ही नहीं है

काला नमक धान की विशेषताएं

काला नमक चावल भारत के सबसे शानदार क्वालिटी वाले चावलों में से एक है इसका नाम काला नमक चावल इसलिए पड़ा है क्योकि इसका धान काले रंग का होता है यानी इसकी भूसी का रंग काला होता है हलाकि इसका चावल सफ़ेद रंग का ही होता है इस चावल से बहुत ही अच्छी खुसबू आती है जिसे UP में इसे खुसबूदार काला मोटी भी कहा जाता है

काला नमक की खेती आज से नहीं बल्कि भूतकाल से की जा रही है पूरी UP के हिमालयन तराई इलाके में इसकी खेती खूब की जाती है यूनाइटेड नेशन के food and agriculture organization ने दुनियाभर के शानदार चावलों पर लिखी अपनी किताब specility rice of the world में भी UP के काला नमक चावल का जिक्र किया है

काला नमक धान की खेती कीजिये और लाखो रूपए कमाईये, जानिए कहाँ होती है काले धान की खेती

अगर काला नमक की लम्बाई को छोड़ दे तो यह सभी बासमती चावल में सबसे महंगा है काला नमक चावल बासमती चावल नहीं है जो लम्बाई में छोटा होता है हलाकि इसकी खुसबू बासमती की हर तरह की वैरायटी से भी अच्छी होती है इंटरनेशनल मार्केट में भी सबसे शानदार चावलों की गुणवत्ता मापने के पैरामीटर पर भी खरा उतरता है

काला नमक चावल के फायदे

काला नमक चावल सेहत के लिए भी फायदेमंद है इसमें आयरन, जिंक जैसे micro neutron भरपूर मात्रा में होते है येसे में आयरन और जिंक की कमी जन्म से होने वाली बीमारियों का इस चावल से रिस्क काफी कम हो जाता है

बात करे पूरी UP की तो इसे उगाने में करीब 30 से 40 रूपए प्रति किलो के करीब आती है जो बासमती चावल उगाने के 20 से 25 रूपए प्रति किलो के मुकाबले काफी अधिक है येसे में ये चावल बाज़ार में 75 से 80 रूपए प्रति किलो के करीब बिकता है ऑनलाइन मार्केट में इसकी किम्मत 300 रूपए तक है काला नमक चावल की खेती से प्रति हेक्टेयर 22,500 रूपए तक का return मिलता है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “काला नमक धान की खेती कीजिये और लाखो रूपए कमाईये, जानिए कहाँ होती है काले धान की खेती”

  1. इससे अच्छा तो हम मोटा धान महामाया की खेती करके 60000 प्रति एकड़ कमाई कर रहे है cg में।

    Reply

Leave a Comment