लो आ गई 2024 में रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देने वाली खरबूजा के टॉप 5 किस्मे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो के लिए एक और नई बात लेकर हम आये है आज हम आप को बताने वाले है की खरबूजे की खेती के बारे में अगर आपको पता नही है की खरबूजे की किस्म और इसके हाइब्रिड के बारे में तो चलिए हम बताते है |

ये रहे टॉप 5 खरबूजा की किस्म

किसान भाई गर्मी का समय आ चूका है येसे में कई किसान भाई खरबूजे की खेती करना चाहते है लेकिन समस्या यह आती है की वो अच्छी किस्म का चुनाव नहीं कर पाते जिससे उनका उत्पादन बहुत कम होता है साथ साथ आमदनी भी कम होती है इसलिए किसान भाई सही समय पर सही किस्म का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1. सेमिनिस

लो आ गई 2024 में रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देने वाली खरबूजा के टॉप 5 किस्मे

सेमीनिस कम्पनी के केसर या दुसरे नाम से भी आते है आप चुनाव कर सकते है जो आप को मार्केट में 200 ग्राम का पॉकेट 200 रुपय में मिल जायेगा इसके कलर की बात करे तो इसका कलर गहरा नारंगी होता है इसके आकार की बात करे तो गोलाकार देखने को मिलता है इसका वजन 1.25 से 1.5 kg तक का होता है इसकी बुवाई करने के बाद ये 80 से 90 दिनों के बाद से फल देना शुरू कर देता है |

2. सागर सीड्स

सागर सीड्स ये दूसरी किस्म है आप इसका भी चुनाव कर सकते है जो आप को मार्केट में 50 ग्राम का पॉकेट 600 रुपय का मिल जायेगा इसके आकार की बात करे तो गोलाकार चपटा देखने को मिलता है इसका वजन 1.25 से 1.5 kg तक का होता है इसकी बुवाई करने के बाद ये 70 से 80 दिनों के बाद से फल देना शुरू कर देता है |

3. नामधारी सीड्स

नामधारी सीड्स इसके कलर की बात करे तो इसका कलर गहरा है, वही इस किस्म के आकर की बात करे तो अंडाकार आकर का देखने को मिलता है वही वजन 1.5 से 2 kg तक इसका वजन होता है इसके बुवाई के बाद ये 60 से 65 दिनों के बाद से ही ये फल देना शुरू कर देता है |

4. बीएएसएफ मधुराजा

बीएएसएफ मधुराजा ये 4 थी किस्म में से आती है इसका कलर धारीवाला इसका जो आकर हमे देखने को मिलता है वह गोलाकार होता है | वही वजन 1.5 से 2 kg तक इसका वजन होता है इसके बुवाई के बाद ये 55 से 60 दिनों के बाद से ही ये फल देना शुरू कर देता है |

5. सागर सीड्स विजय

सागर सीड्स विजय इसका कलर धारीवाला काफी देखने योग्य होता है | इसका जो आकर हमे देखने को मिलता है वह गोलाकार होता है | वही वजन 1.5 से 2 kg तक इसका वजन होता है इसके बुवाई के बाद ये 60 से 65 दिनों के बाद से ही ये फल देना शुरू कर देता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment