Getting your Trinity Audio player ready...

मक्खन घास क्या है और इसकी खेती कैसे होती है: किसान भाइयो आज हम आपको मक्खन घास की खेती के बारे में बताएँगे मक्खन घास बहुत ही अच्छा चारा है जिसे पशु बड़े चाव से खाते है और इसके साथ साथ आप इसे अचार के अन्दर भी इस्तेमाल कर सकते है जो आप पशुओ के लिए बनाते है

मक्खन घास की खेती कैसे होती है

किसान भाइयो सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतना है 2 से 3 बार जोतकर खेत को समतल कर देना है या फिर 2 बर रोटावेटर से अच्छे से मिटटी को भुरभुरा करले उसके बाद मक्खन घास के बीजो को खेत में छिड़क देना है आपको 1 एकड़ में लगभग 8 kg बीज की जरुरत होगी आप अपनी आवश्यकता अनुसार बीज की मात्रा ले सकते है

बीज छिडकने के बाद पुरे खेत को पानी देना होता है फिर बहुत जल्दी यह घास बड़ा होने लगेगा और लगभग 7 से 8 कटाई तक आपको यह घास मिलते रहेगा आप इसे नवम्बर ,दिसम्बर और जनुअरी तक इसे लगा सकते है

एक बात का जरुर ध्यान रहे की जहाँ पर पानी रुकता है वहा पर यह घास ना लगाये वैसे तो यह घास हर प्रकार की जमीन पर उगाया जा सकता है

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

मल्चिंग क्या है और इसके फायदे क्या है-Mulching Meaning in Hindi

मल्चिंग क्या है और इसके फायदे क्या है-mulching meaning in hindi 2023 | mulched meaning in hindi

mulched meaning in hindi: किसान साथियों आज हम जानेगे की मल्चिंग क्या है (mulching meaning in hindi) और इसके क्या क्या इफ़ेक्ट होते है और मल्चिंग कैसे की जाती है

आलू की टॉप 10 जबरदस्त वैरायटी जो देगी 500 क्विंटल तक उत्पादन 2024 के लिए अभी लगाये

आलू की टॉप 10 जबरदस्त वैरायटी जो देगी 500 क्विंटल तक उत्पादन 2024 के लिए अभी लगाये

नमस्कार किसान साथियों अगर आप आलू की खेती करते है और आप सही वैरायटी का चुनाव नहीं कर पाते है की कौनसी वैरायटी लगाये जो ज्यादा उत्पादन देगी और जिसका

मई में करें इन 10 फसलों की बुवाई, बरसात में मिले भरपूर उत्पादन और जबरदस्त मुनाफा

मई में करें इन 10 फसलों की बुवाई, बरसात में मिले भरपूर उत्पादन और जबरदस्त मुनाफा

मई और जून में खेती से करें जबरदस्त कमाई किसान साथियों, कैसे हो आप सब? गर्मी के सीजन में अब बस दो ही महीने बचे हैं – मई और जून।