मक्खन घास क्या है और इसकी खेती कैसे होती है: किसान भाइयो आज हम आपको मक्खन घास की खेती के बारे में बताएँगे मक्खन घास बहुत ही अच्छा चारा है जिसे पशु बड़े चाव से खाते है और इसके साथ साथ आप इसे अचार के अन्दर भी इस्तेमाल कर सकते है जो आप पशुओ के लिए बनाते है
मक्खन घास की खेती कैसे होती है
किसान भाइयो सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतना है 2 से 3 बार जोतकर खेत को समतल कर देना है या फिर 2 बर रोटावेटर से अच्छे से मिटटी को भुरभुरा करले उसके बाद मक्खन घास के बीजो को खेत में छिड़क देना है आपको 1 एकड़ में लगभग 8 kg बीज की जरुरत होगी आप अपनी आवश्यकता अनुसार बीज की मात्रा ले सकते है
बीज छिडकने के बाद पुरे खेत को पानी देना होता है फिर बहुत जल्दी यह घास बड़ा होने लगेगा और लगभग 7 से 8 कटाई तक आपको यह घास मिलते रहेगा आप इसे नवम्बर ,दिसम्बर और जनुअरी तक इसे लगा सकते है
एक बात का जरुर ध्यान रहे की जहाँ पर पानी रुकता है वहा पर यह घास ना लगाये वैसे तो यह घास हर प्रकार की जमीन पर उगाया जा सकता है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है