किसान भाइयो आज हम आपको येसी गाय के बारे में बताने वाले है और उस गाय की नस्ल के बारे में समझायेंगे जिसने दुनिया के नक्से के ऊपर सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है इस गाय 127 kg दूध 24 घंटे के अन्दर देने का रिकॉर्ड बनाया है और इस गाय का नाम गिनीज बुक के अन्दर रिकॉर्ड हो गया
वैसे हम आपको बतादे की यह गाय 3 अगस्त 2019 को रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इससे पहले 1981 के अन्दर भी एक गाय ने 110 kg दूध देने का रिकॉर्ड बनाया था 24 घंटे के अन्दर 3 बार दुहने पर
कौनसी नस्ल की गाय है
यह गाय HF + Gyr इन दो नस्लों के क्रॉस से बनायीं गयी है और इसका नाम Girolando है ये लगभग 40 के दसक के अन्दर ब्राज़ील के अन्दर बनायीं गयी और उसके बाद में यह गाय 2019 में चर्चा में आई क्योकि यह गाय बहुत कम खाना खां कर बहुत ज्यादा प्रोडक्शन देती है
Girolando नस्ल की गाय
यह Girolando नस्ल की गाय ब्राज़ील से भारत के अन्दर भी आ रही है पाकिस्तान के अन्दर भी जा रही है और पाकिस्तान के अन्दर इसके बड़े बड़े फॉर्म भी बने है और भारत के अन्दर भी इसके बड़े बड़े फॉर्म हाउस बन रहे है
माना जाता है HF नस्ल होने के कारण इसका दूध ज्यादा है और गिर का क्रोस होने के कारण इस गाय में हर माहोल के अन्दर जीने की छमता है और कम बिमारिय लगती है और सबसे अच्छी बात दूध के अन्दर भी फैट की मात्र भी अच्छी होती है
जो भी लोग डेरी फार्म खोलन चाहते है वो लोग Girolando नस्ल की गाय के बारे में सोचे और विचार करें यह गाय आपकी आमदनी को बहुत ज्यादा बढाएगी
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Please arranged seed
sir aap apne area me pehle pata karen