|
Getting your Trinity Audio player ready... |
किसान भाइयो आज हम बात करेगे खीरा की खेती के बारे में इसकी खेती कैसे करे सभी बात को हम बताने वाले है इसकी बुवाई बीज कि मात्रा, मिट्टी सभी बाते हम आपको बताने वाले है | March Me Kheera Ki Kheti सीखने से किसान समय, सिंचाई और उत्पादन के सही तरीके समझ सकते हैं।
मार्च में करे खीरा की खेती
खीरे की खेती में हमें समय का विशेष ध्यान रखना होता है खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है खीरे की सबसे ज्यादा खपत गर्मी के समय में होती है यह गर्मी की सबसे बड़ी फसल मानी जाती है और खीरा को गर्मी के समय खाना सबको पसंद है इसलिए आपको खीरे की खेती करना चाहिए ताकि आप गर्मी के मौसम से अच्छी खासी कमाई कर सके। इसी वजह से हर किसान जानना चाहता है कि मार्च में खीरा की खेती और कौन सा समय सही है।
समय
खीरे की खेती की बात आती है तो सब से पहले इसके समय को देखना पड़ता है किस समय में हमे इसकी खेती करनी चाहिये और कब नही, खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है। समय का सही चयन Kheera Ki Kheti सीखने का पहला कदम है।
इसे भी पड़े : भिंडी की खेती कैसे करें (सम्पूर्ण जानकारी)

जलवायु और मिट्टी
खीरे की खेती के लिए जलवायु और मिट्टी की बात करें तो इसके लिए बालुई दोमट मिट्टी की ज़रूरत होती है जिससे जल निकास आसानी से हो सके इसका PH 6–7 के बीच में होना चाहिये | खीरे की मिट्टी और जलवायु, दोनों ही अच्छे उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं और इसका बड़ा रोल है।
खेत की तैयारी
खीरे की खेती करना है तो खेत की तैयारी भी हमे अच्छे से करना होता है तो इसके लिए हमे 20 से 30 टन गोंबर की खाद का भी आप यूज कर सकते है उसके बाद आपको खेत की गहरी जुटाई करनी है फिर पाटा लगा के समतल कर छोड़ देना चाहिये | खेत की तैयारी जितनी अच्छी होगी, उतना बेहतर उत्पादन मिलेगा, खासकर जब बात मार्च में खीरा की खेती की हो।
सीड्स
खेत की तैयारी अच्छे से होने के बाद बात आती है सीड्स यानी बीज कौन सी लेनी चाहिये , अच्छे सीड्स का चुनाव नही होंगा तो हमारी मेहनत का कोई फल नही निकलेगा इसलिए अच्छे सीड्स का चुनाव करे, इसमें दो प्रकार की सीड्स आती है जिसमे देशी किस्मे और हाइब्रिड की किस्मे आपको कौनसे सीड्स का चुनाव करना है तो आप अगर हाइब्रिड किस्म का चुनाव करेगे तो इसमें पंत संकर , परिया , VNR इसमें से एक वैराइटी का चुनाव कर खेत में लगा सकते है | अच्छे बीज का चुनाव खीरा की खेती में सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।
बीज की मात्रा
खीरे की खेती के लिए आपको बीज की मात्रा एक एकड़ में एक किलोग्राम काफी होता है | यह मात्रा किसानों को सही घनत्व में पौधे लगाने में मदद करती है, खासतौर पर मार्च में खीरा की खेती के समय।
बुवाई का तरीका
किसान भाइयो बुवाई का तरीका 1.5 से 2 मीटर कि नालिया बना लेना है क्युकि ये बेल वाली फसल होती है इसको फैलने के लिए काफी जगह लगती है नाली बनाने के एक एक मीटर के अंतर पर 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है | बेल वाली फसल होने के कारण अंतर देना बेहद जरूरी है, और यह तरीका March Me Kheera Ki Kheti में काफी असरदार है।
सिंचाई
खीरे की खेती के लिए इसमें सिंचाई की ज़रूरत होती है गर्मी का मौसम सुरु हो गया है तो सीड्स की बुवाई करने ने बाद एक सिंचाई हमे तुरंत ही कर देना चाहिये तापमान ज्यादा होने के कारण इसके टर्मिनल में कौई असर ना पड़े इसलिए हमे एक सिंचाई करने के बाद तुरंत ही 4 से 5 सिंचाई कि ज़रूरत होती है | सिंचाई का सही प्रबंधन ही बताता है
तुड़ाई
खीरे की खेती करने के बाद तुड़ाई 50 से 55 दिनों में कर सकते हैं | यह अवधि किसानों को यह समझने में मदद करती है कि कब तुड़ाई उचित होगी।
उत्पादन
एक हैक्टेयर की खेती कर रहे है तो 50 से 60 क्विंटल तक के हमे उत्पादन देखने को मिलता है | अगर मचाल विधि से खीरे की खेती करते है तो काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है तो किसान भाई आप भी मचाल विधि से ही खेती करे | अच्छा उत्पादन ही वह कारण है जिस वजह से हर किसान March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare सीखना चाहता है।
FAQs: March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare
मार्च में खीरे की खेती का सही समय कौन सा है?
फरवरी के अंत से मार्च तक खीरा लगाना सबसे उपयुक्त माना जाता है।
खीरे के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है?
बालुई दोमट मिट्टी और 6–7 pH वाली मिट्टी खीरे के लिए आदर्श है।
खीरे में कितनी सिंचाई आवश्यक है?
गर्मी में बुवाई के तुरंत बाद एक सिंचाई और फिर 4–5 सिंचाई जरूरी होती हैं।
एक हेक्टेयर में कितना उत्पादन मिलता है?
सामान्यतः 50–60 क्विंटल, और मचाल विधि से इससे भी अधिक उत्पादन मिलता है।
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है




