PM Kisan Yojana: किसानो के खाते में 6 हजार नहीं बल्कि 10 हजार रूपए आयेंगे, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत को गाँव का देश माना जाता है भारत के गाँव के ज्यादातर लोगो की जीविका खेती से चलती है कई बार किसानो पर नेचर की मार पड़ती है जिसकी वजह से उनकी फसल तबाह हो जाती है इन परेशानियों को देखते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार उनकी मदत के लिए कई योजनाये लाती रहती है

कुछ येसी योजनाये है जिनका लाभ किसानो को मिल भी रहा है गौरतलब है की PM किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसानो के खाते में हर साल 6000 रूपए केंद्र सरकार की तरफ से आते है यह योजना पुरे देश के किसानो के लिए है इसी योजना की तरह भारत के एक राज्य सरकार ने येसी योजना शुरु की है जिसके तहत उस राज्य के किसानो के खाते में PM किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले 6 हज़ार रूपए तो आयेंगे ही साथ ही साथ 4000 रूपए सालाना खाते में आयेंगे

इस नयी योजना की सुरुआत की है मध्य प्रदेश की सरकार ने और इस योजना का नाम किसान कल्याण योजना है इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल किसानो को उनके कल्याण के लिए 10,000 रूपए देगी जिसके मुताबिक उस राज्य के किसानो के खाते में सालाना 6 हजार के बजाय 10 हजार रूपए आयेंगे यानी की केंद्र सरकार की ओर से 6 हजार और राज्य सरकार की ओर से 4 हजार येसे मिलकर कुल 10 हजार रूपए किसानो के खाते में आयेंगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
किसानो के खाते में 6 हजार नहीं बल्कि 10 हजार रूपए आयेंगे, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

किसानो के खाते में 6 हजार नहीं बल्कि 10 हजार रूपए आयेंगे, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

मध्य प्रदेश ने इस योजना की सुरुआत 2020 में ही शुरु की थी लेकिन उस वक्त केवल 4000 रूपए 2 हजार की 2 किस्तों के रूप में आते थे लेकिन यह जानना भी जरुरी है की इस योजना का लाभ पुरे देश के किसानो के लिए नहीं बल्कि केवल मध्य प्रदेश के किसानो के लिए है

लेकिन इसमें भी एक नियम जानना जरुरी है जिसके तहत इस योजना का लाभ MP के सभी किसानो को नहीं मिलने वाला है किसान कल्याण योजना का लाभ MP के उन्ही किसानो को मिलेगा जिन्होंने PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है

MP के जिन किसानो के खाते में किसी भी तकनिकी समस्या की वजह से PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा नहीं आया है येसे किसानो के खातो में भी किसान कल्याण योजना का पैसा नहीं आएगा

MP सरकार की ओर से लागु किसान कल्याण योजना के तहत 10 हजार रूपए आयेंगे जिसकी वजह से उनको और भी राहत मिलेगी

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment