PM Kisan Yojana के लिए सरकार इस बार लाभार्थियों को लेकर कई तरह के वेरिफिकेशन करा रही है इसके बाद केवल पात्र लोगो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा यदि आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी है और आप चाहते है की बिना कोई परेशानी के आपको पैसा मिलता रहे तो आपको कुछ जरुरी काम कर लेना चाहिए
PM Kisan Yojana 14th Installment: इस बार किसान सम्मान निधि का पैसा केवल इन लोगो को मिलेगा
सबसे पहले तो आप जाँच करले की आपका नाम योजना की लिस्ट में है या नहीं इसके लिए कुछ जरुरी स्टेप फॉलो करने होंगे
- प्रधान मंत्री किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- पोर्टल के किसान कॉर्नर अनुभाग के तहत आधार के अनुसार लाभार्थी का नाम बदले का विकल्प ढूंढे और अपना आधार नंबर डाले
- डेटाबेस से सबमिट किये गए आधार नंबर को वेरीफाई किया जायेगा यदि आपका आधार नंबर पहले से उपयोग में है तो पुष्टि करें
- यदि आधार संख्या डेटाबेस में नही मिलती है तो आपको एक मेसेज मिलेगा की दर्ज किया गया आधार नंबर डेटाबेस में नहीं है
अगर आपका नाम नहीं है तो आप क्या कर सकते है
- यदि आप अपना नाम बदलने का option सेलेक्ट करते है तो आपको ये जानकारी मिलेगी
- पंजीकृत संख्या , किसान का नाम , मोबाइल नंबर , जिला , गाँव, आधार संख्या आदि
- आपको E-KYC link पर click करना होगा और E-KYC पूरा करना होगा
- E-KYC के बाद आधार से प्राप्त किसान की जानकारी के साथ pm किसान डेटाबेस को अपडेट किया जायेगा
- डेटाबेस को जन्संखिकी डेटाबेस जैसे नाम , लिंग , जन्म तिथि , पता , आधार और पिता या पत्नी का नाम के साथ अपडेट किया जायेगा
- E-KYC को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद NPCI के माध्यम से आधार सीडिंग की स्थिति की जाँच की जा सकती है
- अगर आधार बैंक खाते से जुड़ा होता है तो आगे की प्रक्रिया के लिए record भेजे जायेंगे यदि आधार सीडिंग की स्थिति नेगेटिव है तो आपको अपने अधन नंबर को अपने बैंक खाते से link करने के निर्देशो के साथ एक ईमेल प्राप्त होगा
आपको बतादे की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि pm किसान योजना के तहत सरकार किसानो को हर साल हर 4 महीनो पर 2000 रूपए की सहायता राशी प्रदान करती है योजना के तहत वैध नामांकन वाले किसानो को हर साल 6000 रूपए 3 समान किस्तों में दिए जाते है
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है