किसान साथियों बारिश के सीजन में 1 से 1.5 महीने का समय बचा हुआ है अभी मई का महिना चल रहा है और जुलाई के महीने से मानसून भारत के अधिकांश राज्यों में तस्तक देगा इसलिए अगर आप इन बचे हुए समय का सदुपयोग करके उन फसलो की नर्सरी तैयार करते है जिनकी बुवाई हमें जुलाई की महीने में करना है अब सवाल आता है की मई और जून के महीने में किन किन फसलो की नर्सरी तैयार करना चाहिए तो आईये जानते है
Nursery Business Plan: बारिश में अच्छी कमाई के लिए मई-जून में तैयार करें इन 6 सब्जियों की नर्सरी
ज्यादातर बारिश के समय सब्जियों का भाव हमें ज्यादा देखने को मिलता है इसलिए अगर हम सही तरीके से प्लानिंग करके मई और जून के महीने में उन फसलो की नर्सरी तैयार करें जिनकी बुवाई हमें जुलाई के महीने में करना है इस तरीके से हम भी सब्जियों के फसल से जो हमें ज्यादा भाव मिलता है उसका हम भी फायदा उठा सके
हम आपको इस आर्टिकल में 6 येसी फसलो की जानकारी देंगे जिनकी नर्सरी आप मई और जून के महीने में लगा सकते है इसके साथ हम आपको यह भी बताएँगे की यह फसल की नर्सरी कौनसी विधि से लगाये और इस समय के लिए कौनसे बीज का चुनाव करना उचित रहेगा
1. फुलगोबी
बारिश के सीजन में फुलगोबी का मंडी भाव 25 रूपए किलो से लेकर 50 रूपए किलो तक देखने को मिलता है यही कारण है की हम पिछले कई सालो से बारिश के सीजन में फुलगोबी की फसल लगाते है आप फुलगोबी की नर्सरी मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के महीने तक लगा सकते है इस समय पर हम सेमिनस गिरिजा के बीजो का चुनाव नहीं कर सकते अगर हम ऐसा करते तो हमारी फसल और पैसा दोनों ही बर्बाद हो जाते है इसलिए हमें उस बीज का चुनाव करना है जो की इस समय के लिए बनाया गया है जैसे syngenta CFL -1522
2. पत्तागोबी
फुलगोबी की तरह ही आप पत्तागोबी की नर्सरी भी मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के महीने तक लगा सकते है पत्तागोबी के लिए आप नामधारी कंपनी namdhari NS 43 का चुनाव कर सकते है पत्तागोबी का ट्रांसप्लांट आप एक पौधे से दुसरे पौधे की बीच की दुरी 10 इंच रखना चाहिए और एक लाइन से दुसरे लाइन की दुरी भी आप 10 इंच ही रखना चाहिए
3. टमाटर
जैसे आप सभी किसान भाई जानते है टमाटर का पुरे साल हमें सबसे अच्छा मंडी थोक भाव बारिश के सीजन में ही देखने को मिलता है इसलिए आप जून के महीने में टमाटर की नर्सरी अवस्य लगाये इस समय के लिए आप seminis कंपनी की अभिलाष वेरिएटी या फिर आप syngenta कंपनी की साहो का चुनाव कर सकते है
टमाटर की नर्सरी 25 से 30 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है बारिश के सीजन में टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट बेड बनाकर करें एक बेड से दुसरे बेड की दुरी 4 से 5 फीट रखे और एक पौधे से दुसरे पौधे की दुरी 1 से 1.5 फीट रखे और इस बात का विशेष ध्यान रखे की पौधे की निचली सतह पर सूर्य का प्रकाश अच्छी तरह से आये ताकि हमारे पौधे पर फंगस जनित रोगों का अटैक कम से कम देखने को मिले
4. मिर्च
टमाटर की फसल की तरह मिर्च का भी हमें पुरे साल में सबसे अच्छा मंडी थोक भाव बर्ष के समय देखने को मिलता है इसलिए आप मई और जून के महीने में मिर्ची की नर्सरी लगा सकते है इस समय के लिए मिर्च की वैरायटी VNR उन्नति या फिर आप अद्वंत गोल्डन ak-47 का चुनाव कर सकते है
मिर्च की नर्सरी 25 से 30 दिनों तैयार हो जाती है नर्सरी तैयार होने के बाद मिर्च का ट्रांसप्लांट करते समय मिर्च के एक बेड से दुसरे बेड की दुरी 3 फीट रखना चाहिए और एक पौधे से दुसरे पौधे की दुरी 1 से 1.5 फीट रख सकते है मिर्च की खेती में मल्चिंग पेपर का उपयोग जरुर करें 25 माइक्रोन के माल्चिंग पेपर का उपयोग कर सकते है
टमाटर और मिर्च की नर्सरी हम cocopeat प्रो ट्रे के माध्यम से किस तरह से तैयार कर सकते है
सबसे पहले आप cocopeat को पानी से भरे टप में डूबा दे और कुछ घंटे तक इसे ऐसा ही छोड़ दे फिर आप cocopeat में से एक एक्स्ट्रा पानी हटाकर इसे सुखा ले अब 5 kg cocopeat में से 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट मिलाये और 1 किलो पैरालाइफ मिलाये और इनको अच्छी तरह से आपस में मिला दे अब आप रो ट्रे में इस मिश्रण को डाल दे फिर आधा इंच से भी कम होल करके इन होल के बीच में आप मिर्च व टमाटर के बीज डाल सकते है उसके बाद ऊपर से cocopeat का एक मिश्रण डाल दे
इसी तरह से फुलगोबी और पत्तागोबी की नर्सरी cocopeat प्रो ट्रे के माध्यम से तैयार कर सकते है
5. प्याज
खरीब के सीजन में लगायी गयी प्याज की फसल की नर्सरी आप जून के महीने में तैयार कर सकते है इस सीजन के लिए N53 के बीजो का चुनाव कर सकते है साथ ही साथ आप प्याज की नर्सरी मेड विधि से लगाये प्याज की नर्सरी 45 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है
6. बैंगन
बैंगन की नर्सरी आप मई व जून के महीने में लगा सकते है अब हम जानते है की मेड विधि से बैंगन, प्याज, फुलगोबी व पत्तागोबी की नर्सरी की तरह से तैयार करते है
लगाने की विधि
सबसे पहले अपने खेत में क्यारियों की निर्माण करना है क्यारियों की लम्बाई 10 फीट व चौडाई 5 फीट हो ध्यान रखे की हमें क्यारियों को एक डीएम समतल बनाना है इन क्यारियों में गोबर की खाद का छिडकाव करना है छिडकाव करने के बाद उसे मिटटी में मिला देना है अब बैंगन, प्याज, फुलगोबी व पत्तागोबी के बीजो का छिडकाव कर सकते है बीज बुवाई के बाद ऊपर से हल्की मिटटी की परत चडाना होता है
जब आप इन सभी फसलो के पौधों का ट्रांसप्लांट जुलाई के महीने में करते है तो इस समय में बारिश देखने को मिलती है और ज्यादा बारिश से आपकी फसल खराब हो सकती है इसलिए आप उस खेत का चुनाव करें जिसमे जल भराव ना हो और खेत में एसी सुविधा बनाके रखिये ताकि पानी हमारे खेत से बहकर निकल जाए इस तरीके से आप अपनी फसल को अत्यधिक बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते है
इन्हें भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है