आज हम बात करने वाले है पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में ये क्या होता है और इसके क्या फायदे है और सरकार का क्या उद्देश्य है और हम पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं और कैसे अप्लाई कर सकते है पशु किसान क्रेडिट कार्ड में आपको 1 से 1.50 लाख तक का लोन बीना गारंटी के मिलता है अधिकतम लोन की बात करे तो इसमें आपको 3 लाख तक का लोन मिलता है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का सरकार का उदेश्य
जिस तरह किसान का क्रेडिट कार्ड होता है उसी तरह ये पशु किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया जाता है जिस किसी का न हो तो वो भी बनवा सकते इसके काफी फायदे भी है सरकार का मुख्य उदेश्य यहभी है की इस कार्ड से किसानो की आर्थिक व्यवस्था को सुधारना होता है पशुपालन को भी बड़ावा देना होता है |
इसे कौन कौन बनवा सकता है
इस कार्ड को सभी किसान बनवा सकते है जो भी किसान पशुपालन का बिजनेस करते है वे सभी इस कार्ड को बनवा सकते है जिसके भी पास जमीन है या नही है वो भी इस कार्ड को बनवा सकते है |
लोन कितना मिलता है
पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपको लोन अधिकतम 3 लाख तक का मिलता है 3 lakh का लोन लेते है तो आपको ब्याज 4%तक ही लगता है , गाय , भेष ,मुर्गी ,भेड़ सभी में लोन मिलता है लेकिन सभी में अलग अलग तरह का लोन मिलता है जैसे गाय -40783 ,भैस -60249 ,भेड़ बकरी ,4063 और मुर्गी के लिए 720 प्रति नाग में लोन मिलता है |
इसे भी पड़े : पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
लोन कितनी किस्तों में मिलता है
आप किसी पर भी लोने लेते है तो आपको उसमे 6 किस्तों पर लोन मिलना शुरू हो जाता है समान किस्तों में जैसे की आपने भैंस लिया है एक भैस 60,249 की है तो उसी तरह आप 6 क़िस्त लेते है तो आपको 6 समान क़िस्त में पैसा देना होता है पहली क़िस्त से ही सब्सिडी आना शुरू हो जाती है |
जरुरी डाक्यूमेंट्स
सबसे पहले आप जिस भी पशु के लिए आप लोन ले रहे हो उसका हेल्थ सर्टिफिकेट लगाना होता है अपने पासके ही पशु चिकित्सालय में जाके अपने पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा लीजिये ये काफी जरुरी भी है फिर उस पशु का बीमा होना जरुरी होता है ,डाक्यूमेंट्स की KYC भी होनी जरुरी होती है फिर पैन कार्ड , फोटो ,बैंक अकाउंट , आधार कार्ड ये सभी चीज आप अपने डाकुमेंट्स में लगा सकते है अब बात आती है की आपका जिस भी बैंक में खाता है उसका सिविल अच्छा होना चाहिये |
इसे भी पड़े : किसानो के लिए टॉप 7 बैंक लोन जहाँ 2 लाख से 2 करोड़ तक मिलेगा लोन
इस कार्ड के फायदे
सबसे पहले आपको इस कार्ड से लोन WITHOUT SECURITY बिना जमीन दिखाये आपको लोन मिलता है , कम ब्याज दर में लोन मिलता है , पशुपालको के लिए लोन |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक , EXIX बैंक ,बैंक ऑफ बरोडा , ICICI बैंक ये सभी बैंक है जो आपको पशु किसान क्रेडिट के लिए जरुरी होते है आप सभी ये बैंको में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है लेकिन किसान उस ही बैंक में कार्ड बनवा सकते है जहा पर उनका खाता चलता हो सेविंग अकाउंट या कोई भी अकाउंट हो इस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
हम आपको बताना चाहते है की पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है इसके लिए आप बैंक जाकर ऑफलाइन ही अप्लाई कर सकते है पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए कोई भी पोर्टल अभी मौजूद नहीं है जैसे ही इसका ऑनलाइन प्रोसेस चालू होगा हम आपको अपडेट दे देंगे
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई
अब आप इस कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीक कोई भी बैंक जाये जहा पर आप का खाता होगा वहा पर जाके बैंक के मैनेजर से बात करे या तो हेल्प डेक्स में जाके बात करे वहा पर एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसको अच्छे से भरे पूरी जानकारी अच्छे भरना है उसके बाद आवेदन में सभी दस्तावेज को लगाना है और उसके साथ ही बैंक में ही इसको जमा करना है बैंक में आपके आवेदन की जाच होंगी सभी चीज सही रहने में आपको बैंक से 15 से 20 दिनों में कार्ड आपको घर में आयेगा नही आता है तो एक बार फिर आप बैंक में जाकर इसके बारे में पाता कर सकते है |
निष्कर्स
सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है अगर आपके भी आस पास के बैंको में भी इस योजना के बारे में है तो आप सभी भी बैंक में जाकर इस योजना का फायदा उठा सकते है | ये थी पशु किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी उम्मीद करते है आप सभी को समझ आई होगी
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद से 15 दिनों के भितर आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड by पोस्ट मिल जाता है या आप इसे बैंक से भी प्राप्त कर सकते है |
पशुपालन के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है ?
सरकार आपको डेयरी और पशुपालन के लिए 40% से लेकर 50% तक सब्सिडी प्रदान करती है जिसमे अनुसूचित जाती ,जनजाति को 70% तक की सब्सिडी दी जाती है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कहां से आवेदन करे ?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप बैंक अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी ,पशु चिकित्सालय प्रभारी और दुग्ध सहकारी समितियो के माध्यम से इसके लिए लिए अप्लाई कर सकते है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
यदि आप पोर्टल में स्वयं से आवेदन करते है तो 30 रूपये और कियोस्क के माध्यम से 100 रूपये शुल्क देना होता है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है