सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है: किसान साथियों सरसो की बिजाई का समय शुरु हो चूका है और येसे समय में सबसे बड़ा सवाल या सबसे बड़ा संदेह होता है की सरसो की बेस्ट वैरायटी कौनसी है सरसो में सरसो की बेस्ट वैरायटी का चुनाव करना सबसे जरुरी होता है अच्छे उत्पादन के लिए, क्योकि मौसम बदलता है मौसम की सहनशीलता , रोग प्रतिरोधक और फुटाव अच्छा होना चाहिए तो येसी बेस्ट वैरायटी कौनसी है तो आईये जानते है सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है
सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है
सरसों की वैरायटी बहुत सारी है लेकिन कुछ चुनिन्दा किस्मे है जो सबसे ज्यादा उत्पादन के मामले में नंबर 1 है हम आपको 4 प्रकार की किस्म के बारे में बताने वाले है यह चारो ही हाइब्रिड वैरायटी है जिसमे अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है हम आपको कम ठण्ड और ज्यादा ठण्ड सहन करने वाली वैरायटी के बारे में बताएँगे
Pioneer कंपनी की 45S46 और 45S47 वैरायटी
सरसो की सफल खेती के लिए अच्छे उत्पादन के लिए जहाँ सबसे कम ठण्ड पड़ती है मतलब पाला सबसे कम होता है वहा कौनसी वैरायटी का चुनाव कर सकते है वैसे तो सभी जगह इस वैरायटी को इस्तेमाल में लिया जाता है जिसका नाम 45S46 (Pioneer) है यह बहुत पापुलर किस्म है जहा किसान भाई को समझ नहीं आता की कौनसी किस्म लगाये वहा पर यही किस्म लगा डी जाती है उसके साथ एक और वैरायटी जिसका नाम 45S47 है यह भी वैरायटी 45S46 की तरह है इस वैरायटी में सबसे ज्यादा फुटाव देखने को मिलता है
पायनियर सरसों कितने दिन में तैयार होती है?
>पायनियर सरसों 110 से 125 दिनों में तैयार हो जाती है
Advanta कंपनी की 414 वैरायटी
इस वैरायटी के पौधे की hight बहुत ज्यादा होती है इस वैरायटी में पौधा सीधा सीधा ऊपर की बढता है सुरुआत में कम फुटाव देखने को मिलता है ऊपर जाकर इसमें थोडा बहुत फुटाव देखने को मिलता है इसमें seed ज्यादा लगता है और फुटाव कम होता है इस वैरायटी की खास बात यह है की इसमें ठण्ड सहन करने की छमता बहुत अधिक होती है
इसे भी पड़े : अगेती बरबटी की खेती से 70 दिन में कमाए 3 लाख रूपए
इसे भी पड़े : मई में बोई जाने वाली सब्जियां
Advanta कम्पनी की Coral PAC 432
यह भी वैरायटी बहुत अच्छी है इसमें भी ठण्ड सहन करने की छमता बहुत अच्छी है साथ ही रोग प्रतिरोधक छमता भी अच्छी है इसमें भी फुटाव अच्छा देखने को मिलता है 414 वैरायटी की तुलना में इसमें ज्यादा फुटाव होगा
जहाँ पर ठण्ड या पाला ज्यादा पड़ता है मौसम परिवर्तन की वजह से नुकशान होता है ठण्ड पड़ने की वजह से नुकशान ज्यादा होता है वहा पर आप advanta कंपनी की 414 इसके साथ आप Coral PAC 432 के साथ जा सकते है क्योकि इन वैरायटी में ठण्ड सहन छमता अधिक होती है और जहा पर थोड़ी ठण्ड कम पड़ती है वहा पर 45S46 और 45S47 वैरायटी के साथ जा सकते है
लास्ट में एक बात का जरुर ध्यान रखे इनके अलावा भी और वैरायटी है अलग अलग छेत्र के लिए अलग अलग वैरायटी होती है जिसमे अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है
सरसों की अन्य किस्मे कुछ इस प्रकार है
- आरएच 725,
- RH-761
- आर एच 30,
- राज विजय सरसों-2
- पूसा बोल्ड
महत्वपूर्ण बातें
येसी वैरायटी का चुनाव कीजिये जिसमे आपके एरिया की मिटटी ,पानी ,वातावरण पर निर्भर करती हो मतलब वहा की मिटटी ,पानी के समक्ष अच्छी वैरायटी हो आप देख सकते है पिछले साल कौनसी वैरायटी में उत्पादन कम देखने को मिला और कौनसी वैरायटी में सबसे अच्छा उत्पादन देखने को मिला तो सोच समझ कर आप सरसो की किस्म का चुनाव करें
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है