Saathi Herbicide use in hindi | UPL का साथी खरपतवार नाशक

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार किसान साथियों स्वागत है sacchikheti.com वेबसाइट पर आपका, किसान साथियों आज हम आपको खरपतवार नाशक दवा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसका नाम SAATHI या SAATHI जो UPL कंपनी का है इसको कई बार किसान भाई UPL साथी के नाम से भी जानते है

किसान साथियों यह एक बहुत बढ़िया खरपतवार नाशक है जो आपकी फसलो में खरपतवार को उगने ही नहीं देता है इस खरपतवार नाशक दवा का इस्तेमाल ज्यादातर धान की फसल में ही किया जाता है इसका इस्तेमाल धान की फसल में अलग अलग अवस्था में किया जाता है जैसे की नर्सरी डालते समय और रोपाई करते समय किया जाता है

धान की फसल में खरपतवार 2 बार उगते है एक तो नर्सरी डालते समय दूसरा जब हम धान की रोपाई खेती में करते है उस समय इस खरपतवार नाशक का उपयोग करना चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Saathi Herbicide use in hindi

यह एक येसी खरपतवार नाशक दवा जो बहुत ही कम दिनों के अन्दर असर दिखाती है इसका इस्तेमाल धान की फसल में अंकुरण से पहले करना चाहिए यह एक pre emergent Herbicide होता है अगर एक बार इस खरपतवार नाशक दवा का इस्तेमाल एक बार कर देंगे तो आपके खेत में खरपतवार कभी भी नहीं उगेगे

इसे भी पड़े : Glyphosate 41% SL की सम्पूर्ण जानकारी

इसे भी पड़े : Nominee Gold 500ml Price क्या है

Saathi Herbicide use in hindi 2023 | UPL का साथी खरपतवार नाशक

Saathi Herbicide का technical क्या है

इसका technical pyrazosulfuron-ethyl 10 % WP यह पाउडर फॉर्म में होता है बहुत ही कारगर दवा है

इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए

इसका इस्तेमाल नर्सरी करते समय और रोपाई करते समय करना चाहिए ध्यान रखे पहले धान की नर्सरी को लगा दे उसके बाद 2 से 3 दिन बाद दवा का इस्तेमाल करें

इसका इस्तेमाल आप 20 ग्राम की पुडिया को 1.5 से 2 लीटर पानी में घोल सकते है और ढक्कन पर 2 से 3 बढ़िया छिद्र कर दीजिये और छिड़क दीजिये और मेड के चारो ओर अच्छे से छिड़क दीजिये छिडकने के तुरंत बाद इसका प्रभाव शुरु हो जायेगा

डोस कितना रखे

इसका डोस आप 80 ग्राम प्रति एकड़ के रूप में कर सकते है जो की अच्छे रिजल्ट के लिए प्रयाप्त है

Saathi Herbicide price

80 ग्राम के पैकेट की किम्मत 180 से 200 रूपए के आसपास होती है जो की आप अपने लोकल कृषि केंद्र से जाकर खरीद सकते है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment