Getting your Trinity Audio player ready...

नमस्कार किसान भाइयो: मोटे धान की एक और किस्म लेके आये है आप लोगो के लिए जो की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है अगर आप भी धान की खेती कर रहे है तो आपको धान की किस्म की अच्छी नालेज होना चाहिए क्योकि यह 6 महीने की फसल होती है इस समय धान की खेती करने से पहले कोई अच्छी किस्म का चुनाव जरुर करें ताकि पैदावार अच्छी मिले और मुनाफा अधिक से अधिक हो

यह किस्म सोखे और पानी वाली दोनों जगह को मैनेज कर लेती है और उतनी ही पैदावार देखने को मिलती है इस किस्म की बहुत विशेषताए है जो की इस आर्टिकल में हम जानेंगे

Frontline (syngenta) S7002

यह syngenta कंपनी की frontline है और यह S7002 नाम से आती है इसकी रोपाई 20 जून से लेकर 20 जुलाई तक कर सकते है इसकी नर्सरी 25 मई के बाद डाल सकते है और इसके बीज की मात्रा की बात करें तो प्रति एकड़ 5 से 6 kg की आवश्यकता होती है

मोटे धान की सबसे खतरनाक किस्म 2024 में मचा रही है तहलका (कम से कम पैदावार 40 कुंटल तक)
  • यह किस्म 130 से 135 दिन के अन्तराल में यह पककर तैयार हो जाती है और इसके कल्ले 15 से 20 प्रति पौधे निकलते है
  • पौधे की लम्बाई की बात करें तो यह 105 से 110 सेंटी मीटर तक उच्चा होता है और तना भी काफी मजबूत होता है
  • किसान भाई यह रोग प्रतिरोधक वाली किस्म है इसमें BLB रोग नहीं देखने को मिलता है
  • इसकी बाली अन्य धान की अपेक्षा थोड़ी लम्बी होती है और दाना मोटा होता है और काफी वजनदार भी होता है
  • यह किस्म को आप अधिक पानी वाली जगह पर भी लगा सकते है और सूखे वाली भी जगह पर लगा सकते है

उत्पादन : किसान भाई इसका उत्पादन 35 से 40 कुंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन है अगर इसका अच्छे से प्रबंधन करते है तो 40 कुंटल से ऊपर की पैदावार ले सकते है

और पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

2025 में 1 एकड़ में अमरुद की इस वैरायटी से लाखो की कमाई – Amrud ki Kheti Kaise Kare

2025 में 1 एकड़ में अमरुद की इस वैरायटी से लाखो की कमाई - Amrud ki Kheti Kaise Kare

आज कल बहुत से किसान भाई परम्परागत फसलो की खेती को छोड़कर बागवानी वाली फसलो की ओर अपना रुख कर रहे है जैसे की पपीता ,आम ,चीकू, संतरा ,केला आदि

शिमला मिर्च की खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए | शिमला मिर्च की खेती कैसे करें

शिमला मिर्च की खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए | शिमला मिर्च की खेती कैसे करें

शिमला मिर्च की खेती कैसे करें: कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली कुछ ही फसले है उन्ही में से एक फसल है शिमला मिर्च जिसका भाव हमें अच्छा ही

गेहूं में कल्लों की संख्या कैसे बढ़ाये, और आवश्यक सामग्री क्या होगी किन बातो का रखे ध्यान यहाँ जानिए

गेंहू में कल्लों की संख्या कैसे बढ़ाये, और आवश्यक सामग्री क्या होगी किन बातो का रखे ध्यान यहाँ जानिए

हेल्लो मेरे दोस्तों कैसे है आप सभी लोग, तो जैसा की आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने वाला हू की गेंहू में फुटाव को बढ़ाने के