मोटे धान की सबसे खतरनाक किस्म 2024 में मचा रही है तहलका (कम से कम पैदावार 40 कुंटल तक)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार किसान भाइयो: मोटे धान की एक और किस्म लेके आये है आप लोगो के लिए जो की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है अगर आप भी धान की खेती कर रहे है तो आपको धान की किस्म की अच्छी नालेज होना चाहिए क्योकि यह 6 महीने की फसल होती है इस समय धान की खेती करने से पहले कोई अच्छी किस्म का चुनाव जरुर करें ताकि पैदावार अच्छी मिले और मुनाफा अधिक से अधिक हो

यह किस्म सोखे और पानी वाली दोनों जगह को मैनेज कर लेती है और उतनी ही पैदावार देखने को मिलती है इस किस्म की बहुत विशेषताए है जो की इस आर्टिकल में हम जानेंगे

Frontline (syngenta) S7002

यह syngenta कंपनी की frontline है और यह S7002 नाम से आती है इसकी रोपाई 20 जून से लेकर 20 जुलाई तक कर सकते है इसकी नर्सरी 25 मई के बाद डाल सकते है और इसके बीज की मात्रा की बात करें तो प्रति एकड़ 5 से 6 kg की आवश्यकता होती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
मोटे धान की सबसे खतरनाक किस्म 2024 में मचा रही है तहलका (कम से कम पैदावार 40 कुंटल तक)
  • यह किस्म 130 से 135 दिन के अन्तराल में यह पककर तैयार हो जाती है और इसके कल्ले 15 से 20 प्रति पौधे निकलते है
  • पौधे की लम्बाई की बात करें तो यह 105 से 110 सेंटी मीटर तक उच्चा होता है और तना भी काफी मजबूत होता है
  • किसान भाई यह रोग प्रतिरोधक वाली किस्म है इसमें BLB रोग नहीं देखने को मिलता है
  • इसकी बाली अन्य धान की अपेक्षा थोड़ी लम्बी होती है और दाना मोटा होता है और काफी वजनदार भी होता है
  • यह किस्म को आप अधिक पानी वाली जगह पर भी लगा सकते है और सूखे वाली भी जगह पर लगा सकते है

उत्पादन : किसान भाई इसका उत्पादन 35 से 40 कुंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन है अगर इसका अच्छे से प्रबंधन करते है तो 40 कुंटल से ऊपर की पैदावार ले सकते है

और पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “मोटे धान की सबसे खतरनाक किस्म 2024 में मचा रही है तहलका (कम से कम पैदावार 40 कुंटल तक)”

  1. जो जवार 5 साल तक फुट करती है उसका बीज कहां से खरीदें

    Reply

Leave a Comment