📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

किसानों के स्किल को बढाने की ये 3 जबरदस्त योजनाएँ है, जानिए

किसानों के स्किल को बढाने की ये 3 जबरदस्त योजनाएँ है, जानिए 2023

भारत के कृषि सदियों से एक महत्वपूर्ण सेक्टर रहा है आज भी हमें कृषि प्रधान देश में है जहा पर लगभग 50% आबादी कृषि पर ही निर्भर है सरकारों ने हमेशा से ही किसानो का सपोर्ट करने और उनकी प्रोडक्टिविटी में सुधार करने का मोटिव रखा है इसे आगे बढ़ाते रहना और हर किसान की आय और स्किल development प्रोग्राम का अपना एक स्थान है

किसानों के स्किल को बढाने की ये 3 जबरदस्त योजनाएँ है, जानिए

किसान साथियों आज हम आपको कुछ येसी ही स्किल डेवलपमेंट योजना के बारे में बताने वाले है जो सरकार ने हम किसान भाइयो के लिए बनाये है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) :

इस कार्यक्रम को 2015 में कौशल विकास और उधिमिता मंत्रालय द्वारा शुरु किया गया था कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि सहेत विभिन्न छेत्र में 1 करोड़ से अधिक लोगो को प्रसिक्षित करना और कृषि से सम्बंधित स्किल जैसे जैविक खेती , डेरी फार्म , फ़ूड प्रोसेसिंग की स्किल देना कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओ को स्वरोजगार के लिए आवश्यक स्किल सिखाकर उनकी रोजगार छमता को बढाना है

2. दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल्य योजना

यह कार्यक्रम ग्रामीण विकाश मंत्रालय ने 2014 में शुरु किया था कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब परिवारों के युवाओ के प्रसिक्षण और रोजगार देना है कार्यक्रम कृषि से जुड़े स्किल , बागवानी और कृषि वानी की , पशुपालन की ट्रेनिंग देने पर फोकस है

3. कौशल भारत कार्यक्रम

भारत सरकार ने 2015 में कौशल भारत का कार्यक्रम भी शुरु किया था जिसका लक्ष्य 2022 तक 40 करोड़ लोगो को स्किल ट्रेनिंग देना था ये कार्यक्रम कृषि सहित विभिन्न छेत्रो में ट्रेनिंग देने पर फोकस है कार्यक्रम का मैं उद्देश्य प्रोडक्शन और आमदनी के स्तर में सुधार के लिए कृषि छेत्र में स्किल वर्क फाॅर्स तैयार करना है

निष्कर्ष

किसान भाइयो उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से जो जानकारी मिली है वो आपके लिए फैदेमंद होगी येसी ही खेती , बागवानी, योजना और कृषि बिजनेस आइडियाज से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को विजिट कर सकते है

और पड़े ;

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment