Getting your Trinity Audio player ready...

टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म

किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने वाले है जो बरसात के मौसम , गर्मी के मौसम और जून जुलाई में आप यह 3 वैरायटी लगा सकते है बहुत अच्छा उत्पादन के साथ मंडी भाव भी मिलेगा तो जल्द से लगाओ और मुनाफा पाओ

इन वैरायटी का उत्पादन 75 से 80 टन प्रति एकड़ के हिसाब से होता है जो की बहुत ज्यादा होता है

1. seminis कंपनी का abhilash वैरायटी

टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म जो रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देगी, जल्दी लगाये वरना पछताओगे

यह F1 हाइब्रिड वैरायटी है इस वैरायटी को आप तीनो मौसम में लगा सकते है खरीब ,रबी और जैद में इसको लगा सकते है इसके एक फल का साइज़ 80 से 100 ग्राम का होता है इसका पौधा बहुत मजबूत होता है इसके फल का कलर dark रेड कलर का होता है इसमें लीफ कर्ल वायरस का अटैक नहीं होता है और blide का अटैक भी बहुत कम होता है इसकी पहली तुडाई 60 से 65 दिनों में ले सकते है

2. syngenta कंपनी का अभिनव

टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म जो रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देगी, जल्दी लगाये वरना पछताओगे

यह भी F1 हाइब्रिड वैरायटी है और बहुत ही अधिक पैदावार वाला यह किस्म है इसकी पहली तुडाई 60 से 65 दिनों में ले सकते है इस वैरायटी को भी तीनो मौसम में लगा सकते है लेकिन खासकर बरसात के मौसम में लगाते है तो इसका उत्पादन आपको बहुत ही जबरदस्त मिलने वाला है

इसके फल का रंग गहरा लाल होता है इसको लम्बे समय तक store करके रख सकते है एक फल का वजन 80 से 90 ग्राम का होता है इस वैरायटी का सही समय से देख भाल करते रहते है तो इसका उत्पादन प्रति एकड़ के हिसाब से 20 से 25 टन के आसपास होता है

3. अर्का विशाल (FM HYB-1)

यह वर्धान शीर्ष का बहुत ही अच्छा वैरायटी है यह भी एक F1 हाइब्रिड वैरायटी है और यह वैरायटी अच्छा उत्पादन के लिए जानी जाती है और यह किस्म बरसात के मौसम के लिए अभूत अच्छा उन्नत माना जाता है

टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म जो रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देगी, जल्दी लगाये वरना पछताओगे

इसका उत्पादन प्रति हेक्टैर के हिसाब से 80 90 टन तक उत्पादन ले सकते है जो की काफी ज्यादा होता है इसके फल का आकार गोलाकार सेफ में होता है और गहरा लाल रंग का होता है जो की बहुत ही आकर्षक होता है इसको मार्केट में सेल करने में बहुत ही आसानी होती है और बहुत डिमांड भी रहती है

इसका फल चिकना होता है जिसका की हम इसे अधिक समय के लिए store करके रख सकते है और इसके ऊपर का चिल्का बहुत ही हार्ड होता है जिसके कारण यह जल्दी गलता सड़ता नहीं है इसके एक फल का वजन लगभग 90 से लेकर 100 ग्राम तक होता है

इसका फल जल्दी क्रैक नहीं होता है मतलब फटता नहीं है अगर इस वैरायटी का सही समय में खाद और देखभाल करते रहेंगे तो इससे लम्बे समय तक उत्पादन लेते रहेंगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो आपको यह 3 टमाटर की बेहतरीन वैरायटी कैसी लगी आप कमेंट में जरुर बताये अगर आप अंतिम वाली अर्का विशाल (FM HYB-1) वैरायटी को जरुर लगाये बहुत अच्छा मुनाफा होगा

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

एक एकड़ से 25 लाख कमाएं, पॉलीहाउस खेती से किसान भरत मीणा की सफलता की कहानी

पॉलीहाउस खेती

किसान भाइयों के लिए हाईटेक खेती एक नया अवसर लेकर आई है। आज हम आपको राजस्थान के जयपुर जिले के एक प्रगतिशील किसान भरत मीणा जी से मिलवाने जा रहे

किसानों के लिए 4 जबरदस्त बिजनेस आइडिया, जीरो निवेश से लेकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचकर कमाएं बड़ा मुनाफा

किसानों के लिए 4 जबरदस्त बिजनेस आइडिया, जीरो निवेश से लेकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचकर कमाएं बड़ा मुनाफा

बहुत से लोगों को अब भी लगता है कि किसान केवल खेती ही कर सकता है और उसे बिजनेस की समझ नहीं होती। लेकिन यही सही समय है उन लोगों

Gardening Tips: पौधों की पत्तियाँ झुलसने की समस्या से परेशान है तो इन 5 आसान उपाय को जरुर जानिए

Gardening Tips पौधों की पत्तियाँ झुलसने की समस्या से परेशान है तो उपाय जानिए

क्या आपके पौधों की पत्तियाँ झुलस रही हैं? आप पानी दे रहे हैं, छाया में रख रहे हैं, फिर भी पौधे दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं? यह समस्या अक्सर