Getting your Trinity Audio player ready...

किसान साथियो, कैसे हैं आप सभी, उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब आप कृषि यंत्रों की खरीद पर 10,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

30 जनवरी तक करें आवेदन

किसान भाईयो, अगर आप कृषि यंत्रों पर छूट पाना चाहते हैं, तो आपको 30 जनवरी 2025 तक आधिकारिक पोर्टल http://agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राज्य सरकार ने ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जिलावार किसानों का चयन शुरू कर दिया है। संतकबीरनगर, मुरादाबाद और सुल्तानपुर समेत कई जिलों के किसानों को पहले ही सब्सिडी वाले कृषि यंत्र सौंपे जा चुके हैं।

वर्मी कंपोस्ट यूनिट और राइस मिल पर भी सब्सिडी

किसान साथियो, खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने कृषि यंत्रीकरण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आपको 80% तक की सब्सिडी मिल सकती है।

इसके तहत आप एग्रीकल्चर ड्रोन, ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, पॉवर टिलर जैसे यंत्रों के अलावा वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, मिनी राइस मिल और मल्टीक्रॉप यंत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पड़े : गहन कृषि किसे कहते है

यूपी के किसानों के लिए सुनहरा मौका, कृषि यंत्रों पर 10 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक की मिल रही सब्सिडी

आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी

किसान भाईयो, आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है। आपको बस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से यंत्र का चयन करना है और आवेदन करना है। आवेदन के बाद टोकन जेनरेट करना अनिवार्य है।

जिलावार चयन और वितरण

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों का वितरण हो रहा है।

संतकबीरनगर: 85 किसानों को लाभ मिला।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मुरादाबाद: 57 किसानों को यंत्र सौंपे गए।

संभल और अमेठी: प्रतीक्षा सूची तैयार की जा रही है।

किसान साथियो, यह स्कीम उन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है जो खेती में नई तकनीक को अपनाना चाहते हैं।

सरकार का लक्ष्य और फायदा

किसान भाईयो, इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती में मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देना और किसानों की उत्पादकता को बढ़ाना है। इससे खेती के खर्चे कम होंगे और आपकी आय में वृद्धि होगी।

अंतिम तारीख न भूलें

किसान साथियो, इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए 16 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आवेदन करें। अपने जिले की स्थिति जानने के लिए पोर्टल पर विजिट करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

किसान भाईयो, यह योजना आपकी खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर है। इसे व्यर्थ न जाने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए एवोकाडो की खेती की सुरुआत मैक्सिको से हुयी थी जिन देशो में

Farming Business ideas: इस खेती में 10 हजार लगाओ 2 लाख कमाओ वो भी 35 दिन में जानिए कैसे

Farming Business ideas: इस खेती में 10 हजार लगाओ 2 लाख कमाओ वो भी 35 दिन में जानिए कैसे

Farming Business ideas: दोस्तों कभी आपने सोचा है 1 साल के अन्दर सब्जियों के दाम कभी आसमान पर पहुच जाते है कभी वो फ़र्स पर पहुच जाते है एक सब्जी

2025 में करें ये टॉप 10 कमाई वाली खेती जिससे होगा दुगुना लाभ | Sabse Jyada Kamai Wali Kheti

Farmer Business Ideas: 2024 में करें ये टॉप 10 कमाई वाली खेती जिससे आपको होगा दुगुना लाभ

Sabse Jyada Kamai Wali Kheti: आज हम आपको बताएँगे एग्रीकल्चर सेक्टर के टॉप 10 एरिया या खेती के बारे में जिसे करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है बहुत से