गेहूं में करें ये 4 सबसे दमदार स्प्रे
किसान भाइयो के लिए एक और नई खबर को लेकर हम एक बार फिर से हाजीर है , आज हम गेहूं में स्प्रे को लेकर बात करने वाले है गेंहू जिसकी फसल 70 से 80 दिन की होती है उस समय ऐसे कौन से स्प्रे का छिडकाव करे जिससे हमारे गेंहू की पैदावार ज्यादा हो और उत्पादन हमे अच्छा देखने को मिलेगा |
लिहोसिन स्प्रे करें
हमारे गेंहू की फसल 70 से 80 दिन की होती है तो उस समय क्या करना है सबसे पहले लियोसिन स्प्रे का छिडकाव करना है ये छिडकाव 55 से 60 दिनों के भीतर में करना होता है, अब हम यहाँ पर दुसरे स्प्रे का छिडकाव करेगे |
अगर गेंहू की फसल में लियोसिन स्प्रे का छिडकाव करते है तो इन्टरनोड को छोटा रखने का काम करता है अब इस समय पर जितना इन्टरनोड छोटा रहेगा उतना ही गेंहू की फसल में उत्पादन ज्यादा बढेगा और गेंहू के दानो में भी फ़र्क समझ आने लगेगा और तने की चौडाई बढती है क्योकि muturity स्टेज पर दानो में suger आना शुरु हो जाता है
अब जितना ज्यादा सुगर का ट्रांसपोर्ट होगा हमारे गेहूं की फसल में दानो का वजन बढेगा साइज़ बढेगा ये कुछ काम होते है storage बढाने के हर किसान को इस चीज का ध्यान रखना चाहिए जितना गेहूं की फसल में storage की मात्रा ज्यादा होगी आप उतना ही गेहूं से ज्यादा पैदावार ले पाओगे लियोसिन के दुसरे स्प्रे में प्रति एकड़ 200 ml का उपयोग कर सकते है |
इसे भी पड़े : मूंगफली की खेती कब और कैसे करे
IFFCO NPK 05234 स्प्रे करें
अब ये जो स्प्रे है IFFCO 05234 ये दूसरा स्प्रे आता है एक से डेढ़ किलो प्रति एकड़ के हिसाब से इस स्प्रे का छिडकाव कर सकते है |
micronutrient स्प्रे करें
गेंहू की फसल में अब इस समय बलिया निकलने की शुरुआत हो जाती है अब इस समय गेंहू को सबसे ज्यादा पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसमे सल्फर ,मैग्नीशियम , फेरस , जिंक , कैल्शियम का यूज होता है क्योकि हमारी फसल में बहुत ज्यादा ज़रूरत होती है |
Fungicide का उपयोग
यह हम एक अच्छा सा Fungicide उपयोग में ले सकते है बहुत से किसान क्या करते है की जब उनकी फसल में रोग दिखाई देते है तब ही Fungicide का उपयोग करते है जबकि आपको प्रिवेंट में ही Fungicide को डाल देना होता है जिससे आपकी फसल में कोई भी रोग नहीं आते है आप किसी भी अच्छे Fungicide को डाल सकते है जो आज के समय में टॉप Fungicide हो आप उन्ही को डाले
दोस्तों ये थे 4 स्प्रे जिसका आप यूज कर सकते है अब साथ ही साथ आपको एक कम और करना है की अपनी फसलो में नमी का भी ध्यान रखना है सफाई को भी देखना है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है