Getting your Trinity Audio player ready...

नमस्कार किसान साथियों: आज हम आपको बताएँगे गेहूं की एक येसी वैरायटी के बारे में जो पिछले कई सालो से पैदावार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है इस वैरायटी को आप बिंदास लगा सकते हो आज के समय में कोई किसान नहीं है जो इस वैरायटी को नहीं जानता हो, पैदावार के मामले में यह बादशाह वैरायटी है इस किस्म को किसी भी छेत्र में लगा सकते है और सबसे खास बात यह किस्म अन्य किस्म की अपेक्षा जल्दी पककर तैयार हो जाती है

इस वैरायटी की आप जल्दी बुवाई भी कर सकते है इसके साथ साथ लेट बुवाई भी कर सकते है और यह दोनों कंडीशन में अच्छी पैदावार निकाल कर देगी और इस वैरायटी पर ज्यादा गर्मी पड़ने पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है इस वैरायटी के दाने मोटे और वजनदार होते है तो आईये जानते है इस वैरायटी के बारे में – इस वैरायटी का नाम हम आर्टिकल के अंतिम पड़ाव में बताये –

इस वैरायटी की विशेषताएं

  • इस वैरायटी को 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक बुवाई कर सकते है
  • अगर इसकी अगेती बुवाई करते है तो 40 kg प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होगी और पछेती बुवाई में 45 kg बीज की जरुरत होगी
  • पौधे की उचाई 88 से 90 cm तक होती है
  • इस किस्म को आप हर प्रकार की मिटटी में लगा सकते है
  • यह वैरायटी ब्राउन स्पॉट्स और ब्लास्ट रोग के खिलाफ काफी registance वैरायटी है
  • इसकी बालियाँ 90 दिनों में निकल आती है
  • यह वैरायटी 130 से 140 दिन में पककर तैयार हो जाती है
120 दिन में अमीर बनाने वाली गेहूं की वैरायटी 2023 में मचाएंगी तबाही (उत्पादन 100 क्विंटल)

उत्पादन कितना है इस वैरायटी का

अगर हम औसतन पैदावार की बात करें तो 75 क्विंटल हेक्टेयर की पैदावार दे जाएगी जबकि इस वैरायटी की अधिकतम पैदावार 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है जो की काफी अच्छी पैदावार है अन्य वैरायटी के मुकाबले

इस वैरायटी को आप गुजरात ,उत्तर प्रदेश, राजस्थान , महारास्ट्र ,झारखण्ड ,पंजाब , हरयाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में लगा सकते है

इस वैरायटी को आप खाने के लिए भी लगा सकते है इस वैरायटी में प्रोटीन की मात्रा 12.1% होती है जो की किसी अन्य वैरायटी के मुकाबले ज्यादा है

इस वैरायटी का नाम श्रीराम (Shriram Super 303) जो आज के समय में काफी शानदार वैरायटी है इस वैरायटी के 1000 दानो वजन लगभग 48 ग्राम के आसपास होता है

इसे जरुर पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Wheat Varieties: किसानों के लिए गेम चेंजर, ये 5 उन्नत गेहूं की किस्में आपकी आमदनी दोगुना कर सकती हैं

Wheat Varieties: किसानों के लिए गेम चेंजर, ये 5 उन्नत गेहूं की किस्में आपकी आमदनी दोगुना कर सकती हैं

wheat varieties: इस लेख में हम जानेंगे कि किसान भाई गेहूं की फसल से कैसे अच्छा उत्पादन ले सकते हैं, किस समय किस किस्म की बुवाई करनी चाहिए, खाद प्रबंधन

Laxmi Lord Hybrid Makka: 110 दिन में रिकॉर्ड उपज, लक्ष्मी लॉर्ड हाइब्रिड मक्का बदल देगा खेती का भविष्य

Lakshmi Lord Hybrid Makka: 110 दिन में रिकॉर्ड उपज, लक्ष्मी लॉर्ड हाइब्रिड मक्का बदल देगा खेती का भविष्य

Laxmi Lord Hybrid Makka: भारत के किसानों के लिए खुशखबरी! लक्ष्मी सीड्स ने पेश किया है एक नया और आधुनिक हाइब्रिड बीज — लक्ष्मी लॉर्ड हाइब्रिड मक्का (Laxmi Lord Hybrid

Gehun ki Top Variety: किसान क्यों चुन रहे हैं गेंहू ये 3 नई किस्में

Gehun ki Top Variety: किसान क्यों चुन रहे हैं गेंहू ये 3 नई किस्में

Gehun ki Top Variety: गेंहूँ एक ऐसी फसल जो पुरे दुनिया भर में मक्का के बाद उगाई जाने वाली दूसरी सबसे बढ़ी फसल है और ठीक इसके बाद धान पूरी