आ गयी गेहूं की नई वैरायटी तोड़ रही पैदावार के सारे रिकॉर्ड, 90 क्विंटल पैदावार की है गारंटी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है गेहूं की एक नई वैरायटी के बारे में जी हाँ 2 अक्टूबर 2022 में लांच होने के बाद पैदावार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है इस वैरायटी की औसत पैदावार 80.4 क्विंटल हेक्टेयर है जबकि इस वैरायटी की छमता ज्यादा से ज्यादा पैदावार देने की 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है जो की बम्पर पैदावार है किसी भी नई वैरायटी के लिए

इस वैरायटी में गर्मी को सहन करने की छमता होने के साथ सूखे को भी बहुत अच्छे से कण्ट्रोल करती है यानी जिन छेत्रो में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है वहां भी इस वैरायटी को लगा सकते है और यह किस्म कम पानी में पककर तैयार हो जाती है तो आईये जानते है आखिर वो वैरायटी कौनसी है

आ गयी गेहूं की नई वैरायटी तोड़ रही पैदावार के सारे रिकॉर्ड

किसान भाई किसी भी वैरायटी से अच्छी पैदावार लेने के लिए हमें 3 चीजो पर निर्भर रहना होता है पहला फ़र्टिलाइज़र , दूसरा वैरायटी का चयन और तीसरा समय पर पानी या देखरेख सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसमे हम फ़र्टिलाइज़र समय पर डाल देते है और देखरेख भी अच्छी कर लेते है लेकिन वैरायटी का चयन हमें बहुत ध्यान से करना होता है हम हमेशा अपने किसान साथियों से कहते रहते है की किसी भी वैरायटी का चयन ध्यान से करें

अक्सर हमने देखा कुछ किसान भाई कोई भी वैरायटी सेलेक्ट कर लेते है जो की उनके एरिया के लिए सूटेबल नहीं होती है आपके छेत्र के लिए जो सूटेबल वैरायटी है आप उसे ही लगाये क्योकि फिर पैदावार औसत से भी कम निकलती है

ध्यान देने वाली बात

आपको पता होना चाहिए जो वैरायटी हम लगाने जा रहे है उसकी पैदावार क्या है किस एरिया में लगा सकते है कौनसे रोग के खिलाफ प्रतिरोधक छमता अच्छी है , कितनी पैदावार देने की छमता है , कितने पानी में पककर तैयार हो जाती है और पौधों की उचाई क्या है इन सारी बातो का पता होना बहुत जरुरी है

DBW 327 ( कारण शिवानी )

इस वैरायटी को हमारे वैज्ञानिको में अक्टूबर 2022 में लांच किया था इस वैरायटी को पिछले साल कई सारे किसानो उगाया और किसानो को इस किस्म से बहुत अच्छी पैदावार मिली इस वैरायटी में गर्मी को सहन करने की जबरदस्त छमता है

प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार

औसत पैदावार 79.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है और पैदावार देने की छमता 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है और एकड़ में 32 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार है

पौधे की उचाई

इस पौधे की उचाई 98 से 100 cm होती है जो की उचाई ज्यादा है अगर आप नाइट्रोजन पर कण्ट्रोल रखते हो तो आपको फसल गिरेगी नहीं

इसके 1000 दानो का वजन लगभग 48 ग्राम आता है जो काफी अच्छा वजन है इसके अलवा इस वैरायटी में जिंक की मात्रा 40.6 PPM और आयरन की मात्रा 39.4 PPM है जो की इस वैरायटी की काफी अच्छी बात है

फसल अवधि

यह वैरायटी 155 से 160 दिन में पककर तैयार हो जाती है और 98 दिन में इसकी बालियाँ निकलना शुरु हो जाती है

इसकी खेती कहा कहा की जा सकती है

यह 3 से 4 पानी में पककर तैयार हो जाती है इस किस्म को आप पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीज़न को छोड़कर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झाँसी डिवीज़न को छोड़कर) जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड के तराई छेत्रो में लगा सकते है

इस वैरायटी की अगेती बुवाई करना सबसे सही होगा, इसकी बुवाई 25 अक्टूबर से लेकर 10 नवम्बर तक इसकी बिजाई कर सकते है

निष्कर्ष

यह बहुत ही जबरदस्त वैरायटी है और आने वाले समय में दमदार वैरायटी रहने वाली है जी तरीके से आज के समय में 303 और 2967 के पीछे किसान पागल है उसी तरीके से इस वैरायटी के पीछे किसान पागल रहने वाले है आपको क्या लगता है आप कमेंट में जरुर बताये

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

7 thoughts on “आ गयी गेहूं की नई वैरायटी तोड़ रही पैदावार के सारे रिकॉर्ड, 90 क्विंटल पैदावार की है गारंटी”

Leave a Comment