कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप वैरायटी | कम पानी वाली गेहूं की किस्म

By Purushottam Bisen

Published on:

कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप वैरायटी | कम पानी वाली गेहूं की किस्म
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो अगर इस साल गेहूं की खेती के लिए पानी की कम व्यवस्था है और कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की किस्म की तलाश में है तो इस आर्टिकल में हम आपको कम पानी वाली गेहूं की किस्मे बताने वाले है

हम आपको गेहूं एक येसी वैरायटी के बारे में बताएँगे जो 2 से 3 सिचाई में ही 55 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने की छमता रखती है वहीँ किसान भाइयो इस वैरायटी की खेती आप पुरे भारत में कहीं भी कर सकते है और यह वैरायटी सभी प्रकार के रोगों के प्रति बहुत ही ज्यादा सहनशील वैरायटी है

कम पानी वाली गेहूं की किस्म

हम आपको कुछ गेहूं की किस्मो के बारे में बताने वाले है अगर आपके पास सिचाई का अच्छा साधन नहीं है और आप गेहूं की अच्छी खेती करना चाहते है अच्छी पैदावार लेना चाहते है चलिए बात करते है गेहूं की पहली वैरायटी के बारे में

PBW – 826 वैरायटी

गेहूं की यह किस्म पंजाब कृषि विश्व विद्यालय द्वारा निकाली गयी है इस किस्म में गर्मी सहन करने की छमता बहुत ही ज्यादा है

फसल अवधि

गेहूं की यह वैरायटी मात्र 148 से 150 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है इस किस्म के पौधे की उचाई लगभग 100 cm तक देखने को मिलती है जिससे यह गिरने से बच जाती है

कल्लो के फुटाव

गेहूं की इस वैरायटी में आपको 8 से 10 कल्ले प्रति पौधे तक देखने को मिल जाते है और बालियाँ भी काफी अच्छी है बालियों में दानो का भराव भी अच्छा होता है और खाने में इसकी रोटियां काफी स्वादिष्ट होती है

गेहूं की इस वैरायटी में रोगों और बीमारियों के प्रति काफी ज्यादा सहनशीलता और प्रतिरोधक छमता पायी जाती है

इसे भी पड़े : गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

इसे भी पड़े : धान की No.1 वैरायटी जो 2023 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन

कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप वैरायटी | कम पानी वाली गेहूं की किस्म

बुवाई का समय

इसका सर्वोत्तम समय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 15 नवम्बर तक इसकी बुवाई कर सकते है

पैदावार

इस वैरायटी की औसतन पैदावार 23 से 24 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिल जाती है और अधिकतम पैदावार आपको 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिल जाती है

इस किस्म की खेती कहाँ कर सकते है

उत्तरप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,महारास्ट्र ,पंजाब ,गुजरात, राजस्थान ,इन तमाम राज्यों में इस किस्म की खेती कर सकते है

सिचाई

इस किस्म में आप सिचाई 2 से 3 बार कर सकते है इस किस्म के दाने गर्मी के कारण सूखते नहीं है

GW – 322 वैरायटी

यह वैरायटी मात्र 2 से 3 सिचाई में 55 से 60 क्विंटल हेक्टेयर पैदावार देती है वही अगर 4 पानी दे दिया जाये तो यह 65 से 70 क्विंटल तक भी पैदावार दे सकती है

बीज मात्रा

इसकी बुवाई के लिए हमें 35 से 40 kg प्रति बीघा बीज की आवश्यकता होगी

बुवाई

इसकी बुवाई हम 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कर सकते है

फसल अवधि

यह वैरायटी 115 से 125 दिनों में पककर तैयार हो जाती है वही इसकी बालियाँ लम्बी ,दाना छोटा और वजनदार रहता है इस वैरायटी की रोटी बहुत नरम और स्वादिष्ट रहती है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment