Getting your Trinity Audio player ready...

मोथा खरपतवार नाशक दवा: भारत में तक़रीबन सभी किसान भाई मोथा घास से परेशान रहते है उनको कोई येसी दवा नहीं मिलती है जिससे की मोथा घास हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए और यह 12 महीने उगती है क्योकि आप इसे आलू की खेत में , मक्का ,गेंहु और गन्ने के खेत में मतलब हर समय हर सीसन में आपको ये मोथा घास देखने मिलेगा

बहुत सारे किसान भाई बताते है की इसको जितना ज्यादा काटो वो उतना ही जल्दी बढता है तो आज हम आपको इसे जड़ से ख़त्म करने वाली दवा के बारे में बताएँगे

मोथा घास को जड़ से ख़त्म करने की मार्केट में बहुत सारी दवा उपलब्ध भी है और वो लोग दावा भी करते है की आपका मोथा घास जड़ से ख़त्म हो जायेगा लेकिन येसा नहीं होता है वो जड़ से ख़त्म नहीं होता है और किसान का पैसा पानी में चला जाता है

motha kya hota hai

मोथा घास एक ज़िद्दी खरपतवार है, जो खेतों और बगीचों में तेजी से फैलता है। यह फसलों से पोषक तत्व और पानी छीनकर उत्पादन को नुकसान पहुंचाता है।

मोथा खरपतवार नाशक दवा

सबसे पहले मोथा घास को खत्म करने के लिए आपको एक सिंचाई के बाद 1 साल तक खेत को खाली छोड़ देना है उसके बाद काफी ज्यादा मोथा घास देखने को मिलेगा उसके बाद एक दवाई का स्तेमाल करना है उस दवाई का नाम है IFFCO कंपनी की GENKI की Glyphosate 41%SL यह दवा मोथा घास को ख़त्म करने के लिए रामबाण दवा है

और भी पड़े : फंगीसाइड दवाओं के नाम

मोथा खरपतवार नाशक दवा 2023 | मोथा घास को जड़ से खत्म करने की दवा

दवाई की मात्रा

10 ml / लीटर पानी के हिसाब से इसका स्तेमाल कर सकते है मानलो आपके 1 टैंक में 25 लीटर आता है तो उसमे 250 ml दवाई मिला सकते है आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका गणित बिठा सकते है उसके बाद इसमें 25 लीटर पानी 100 ग्राम यूरिया डालना होता है उसके बाद इसका स्प्रे कर देना है स्प्रे करते समय धीरे धीरे पौधों नैह्लाते हुए जाना है ताकि दवा अच्छे से पूरी तरह लग जाए ,जब हवा चल रही होती है तब इसका स्प्रे ना करें क्योकि दवा पूरी तरह लगेगी नहीं उड़ जाएगी

और भी पड़े : लोबिया की खेती कैसे करें (पूरी जानकारी)

मोथा खरपतवार नाशक दवा 2023 | मोथा घास को जड़ से खत्म करने की दवा

और एक बात का जरुर ध्यान रखे की आपके खेत में थोड़ी बहुत नमी होना चाहिए उसके बाद दवाई लगाने के 10 से 12 दिन बाद एक बार फिर सिंचाई कर देना है इस दवाई से आपको 100% रिजल्ट मिलेगा आपके खेत से पूरी तरह मोथा घास खत्म हो जायेगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मोथा खरपतवार नाशक दवा price

मोथा खरपतवार नाशक दवा का price – 780 रूपए है (1 लीटर बोत्तल ) IFFCO कंपनी की GENKI की Glyphosate 41%SL है किसान साथियों अलग अलग कंपनियों की मोथा खरपतवार नाशक दवा price अलग अलग हो सकता है

मोथा घास के फायदे

  • मोथा घास का पाउडर या काढ़ा पेट के विकार जैसे गैस, अपच और दस्त में राहत देता है।
  • इसका काढ़ा शरीर का तापमान नियंत्रित करता है और बुखार को कम करने में मदद करता है।
  • मोथा घास की जड़ों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ो के दर्द और सूजन को कम करते हैं।
  • मोथा घास का लेप त्वचा पर लगाने से खुजली, फोड़े-फुंसी और दाद जैसी समस्याओं में आराम मिलता है।

मोथा घास को जड़ से खत्म करने की दवा

Glyphosate, Sempra, Atrazine और 2,4-D प्रभावी मानी जाती हैं।

FAQ: मोथा खरपतवार नाशक दवा

Q2. मोथा घास क्यों खतरनाक मानी जाती है?

मोथा घास की जड़ें गहरी और मजबूत होती हैं। सामान्य जुताई या हाथ से उखाड़ने पर यह पूरी तरह खत्म नहीं होती और दोबारा उग आती है।

Q3. मोथा घास को जड़ से खत्म करने के लिए कौन-सी दवा सबसे अच्छी है?

2025 में उपलब्ध कई मोथा खरपतवार नाशक दवाएँ जैसे कि Glyphosate, Sempra, Atrazine और 2,4-D प्रभावी मानी जाती हैं। ये दवाएँ घास की जड़ों तक असर करके इसे पूरी तरह खत्म करती हैं।

Q4. क्या मोथा घास को खत्म करने के लिए जैविक उपाय भी मौजूद हैं?

हाँ, नीम का घोल, नमक का छिड़काव और गहरी जुताई जैसे जैविक तरीके भी मददगार होते हैं। हालाँकि, अधिक फैलाव होने पर दवाओं का इस्तेमाल ज़रूरी है।

Q5. मोथा खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव कब करना चाहिए?

खेत में घास की शुरुआती अवस्था में दवा का छिड़काव करना सबसे प्रभावी रहता है। बारिश के बाद जब मिट्टी नम हो तब छिड़काव करने से असर और तेज़ होता है।

Q6. क्या मोथा घास की दवा सभी फसलों पर इस्तेमाल की जा सकती है?

नहीं, हर फसल के लिए अलग-अलग खरपतवार नाशक दवा सुझाई जाती है। दवा चुनने से पहले फसल के प्रकार और कृषि वैज्ञानिक की सलाह लेना ज़रूरी है।

और भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

सरसों की खेती में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करे, जानिए पूरी विधि | माहू कीट की दवा 2025

सरसों की खेती में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करे, जानिए पूरी विधि | माहू कीट की दवा 2025

सरसो जो एकवर्षीय फसल है जिसे सिर्फ साल में एक बार लगाया जाता है यह फसल दिसम्बर माह में लगाईं जाती है और मार्च अप्रैल में इसकी कटाई की जाती

2 4-D Amine Salt 58 SL मिनटों में खरपतवार साफ! जानें खुराक और असरदार तरीका, डोज और उपयोग जानिए

2 4-d Amine Salt 58 sl use in Hindi (2023)

2 4-D Amine Salt 58 SL: हेल्लो किसान साथियों आज हम आपको बताएँगे 2 4-d amine salt 58 sl के बारे में जो किसान भाई गन्ना, गेंहु, मक्का, ज्वार और

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

किसान भाई आज हम आपको बताने वाले है गेहूं की फसल के अन्दर पोटाश कब व कितनी मात्रा में डालना चाहिए और पोटाश के क्या क्या फायदे है जो हमारी