📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

थियामेथोक्सम 25% WG के कार्य, उपयोग और फायदे जानिए, Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi

थियामेथोक्सम 25% WG के कार्य, उपयोग और फायदे जानिए | Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi

Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi: नमस्कार किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले एक बेहतरीन insecticide के बारे में जो ज्यादातर किसान भाई इसका उपयोग करते है अन्य दवाईयों के मुकाबले इसका खर्चा भी प्रति एकड़ के हिसाब से बहुत कम आता है सबसे सस्ता कीटनाशक आप इसको बोल सकते है

काफी किसान इसको actara के नाम से जानते है यह syngenta कंपनी का ही प्रोडक्ट है thiamethoxam 25 wg वैसे तो बहुत सी कंपनी इसे बनाती है यह एक प्रकार का systemic insecticide है यानी की पौधे के अन्दर तक जाता है इसके बाद में कीटो के ऊपर काम करता है इसलिए आपको यह लम्बे समय का रिजल्ट भी देता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi

इसे पानी में अच्छी तरह घोलकर पत्तियों पर छिड़काव करना चाहिए ताकि दवा सीधे कीटों पर प्रभाव डाले। सामान्यत: 80-100 ग्राम दवा प्रति एकड़ की मात्रा पर्याप्त होती है, लेकिन सही खुराक फसल और कीट की स्थिति पर निर्भर करती है। हमेशा उपयोग से पहले लेबल पर लिखे निर्देशों का पालन करें और छिड़काव सुबह या शाम के समय ही करें।

thiamethoxam 25 wg एक प्रकार से रस चुसक कीटो को मारता है जैसे की एफिड ,जैसिड ,सफ़ेद मक्खी ,थ्रिप्स , green लीफ होपर ,सफ़ेद लीफ होपर ,सित्रुस जाईला ,डायमंड बैक मोथ ,दीमक ,मैगो होपर ,फ्लि बीटल ,भूरा फुदका ,लीफ माइनर येसी ही सभी रस चूसने वाले कीड़ो को कण्ट्रोल करता है

थियामेथोक्सम 25% WG के कार्य, उपयोग और फायदे जानिए, Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi

read more: इस खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए, मार्केट में बड़ी डिमांड

थियामेथोक्सम 25% WG का किन फसलो में उपयोग हैं?

इसका प्रयोग लगभग हम सभी फसलो में कर सकते है जैसे मिर्ची, भिन्डी ,टमाटर ,बैंगन ,कपास ,धान , चना सोयाबीन ,गोभी और येसे ही सभी फसलो में इसका उपयोग कर सकते है

इसका नियंत्रण कितने दिनों तक रहता है

यह आपकी फसल को लगभग 15 दिनों तक सुरक्षा दे सकता है लेकिन थ्रिप्स और सफ़ेद मख्खी पर इसका कण्ट्रोल उतना अच्छा देखने को नहीं मिलता है यह हरा तेला ,चेपा पर अच्छा नियंत्रण करता है

डोस (मात्रा)

100 से 200 ग्राम प्रति एकड़ 150 लीटर पानी के साथ छिडकाव करना होता है

thiamethoxam 25 wg price

इसका 1 किलो ग्राम का पैक लगभग 1500 रूपए के आसपास देखने को मिल जायेगा

प्रति एकड़ इसका खर्चा

प्रति एकड़ खर्चे की बात करें तो यहाँ पर आपको लगभग 150 रूपए के आसपास 1 एकड़ का खर्च बैठता है मतलब कोई ज्यादा खर्चा नहीं होता है


disclaimer : इस दवा का उपयोग कृषि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार ही करें और निर्देशों का पालन करें।

FAQ: Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi

थियामेथोक्सम 25% WG क्या है?

थियामेथोक्सम 25% WG एक सिस्टमिक कीटनाशक है जो पौधों की जड़ों और पत्तियों के माध्यम से अवशोषित होकर कीटों को नियंत्रित करता है।

थियामेथोक्सम 25% WG का उपयोग किन फसलों में किया जाता है?

इसका उपयोग कपास, धान, मक्का, गन्ना, आलू और दालों जैसी फसलों में कीट नियंत्रण के लिए किया जाता है।

थियामेथोक्सम 25% WG किन कीटों पर प्रभावी है?

यह दवा जड़मक्खी, सफेद मक्खी, माहू, थ्रिप्स और पत्ते लपेटक जैसे चूसक और छुपे हुए कीटों पर प्रभावी होती है।

थियामेथोक्सम 25% WG के उपयोग से किसानों को क्या फायदे मिलते हैं?

इसके उपयोग से फसल को लंबे समय तक कीटों से सुरक्षा मिलती है, पैदावार बढ़ती है और फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है।

और भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment