अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

By Purushottam Bisen

Published on:

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बारिश के सीजन को आने में अभी डेढ़ से दो महीने का समय बचा है अभी मई के महीने की शुरुआत हुई है और 15 जून के आस पास मानसून भारत के अधिकतर राज्यों में दस्तक देंगा इन बचे हुए डेढ़ से दो महीनो में हम उन फसलो की नर्सरी तैयार कर ले जिसकी बुवाई हम जुलाई के महीने में कर लेते है इससे हम अन्य किसान भाइयो से डेढ़ से दो महीने आगे रहे और हम बारिश के सीजन में बोई जाने वाली फसलो का काफी अच्छा थोक भाव देखने को मिलेगा वही जून के महीने में हम किन फसलो की नर्सरी तैयार कर सकते है

जून के महीने में हम 6 फसलो की नर्सरी तैयार कर सकते है अब ये फसले कौन सी है और इन फसलो के लिए कौन से बीज का चुनाव करे तो ये सभी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है

जून के महीने में लगाई जाने वाली फसले :

1 . फूल गोभी

फूल गोभी की नर्सरी आप मई और जून के महीने में कर सकते है फूलगोभी की नर्सरी तैयार करने का सबसे उपयुक्त समय 15 जून के बाद का है तो आप 15 जून के बाद आप फूलगोभी की नर्सरी लगा सकते है बारिश के सीजन में हमें फूलगोभी का सबसे अच्छा मंडी थोक भाव देखने को मिलता है यही वजह है की हम पिछले कई सालों से बारिश के सीजन में फूलगोभी की खेती करते आये है

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

अब बारिश के सीजन में लगाई गई फूलगोभी की वैराइटी हमें वही लेना है जो बारिश के सीजन के लिए बनाइ गई है जैसे – सिजनता कम्पनी की सीएफए 1522 आप इस वैराइटी के बीज का चुनाव कर सकते है बारिश के सीजन के लिए अब फूलगोभी की ग्रौथ वह हमें कम देखने को मिलती है इस लिए फूलगोभी की नर्सरी तैयार होने के बाद जो की 25 से 30 दिनों में ट्रांसप्लांटिंग के लिए तैयार हो जाएगी तब आप फूलगोभी के पौधो का ट्रांसप्लांट 1 बाई 1 फिट की दुरी में करे पौधे से पौधे की भी दुरी 1 फिट की रखे

2. पत्तागोभी

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

पत्तागोभी की नर्सरी आप फूलगोभी की तरह ही 15 जून के के बाद तैयार कर सकते है और पत्तागोभी के किये आप नमधारी NS 43 के बीजो का चुनाव कर सकते है अब पत्तागोभी की नर्सरी भी आप 25 से 30 दिनों के बाद ट्रांसप्लांटिंग के लिए तैयार कर सकते है और जब आप खेत में ट्रांसप्लान्डिंग के बाद आप पौधो से पौधो की दुरी 10 इंच रखे और लाईन से लाईन की दुरी भी आप 10 इंच रखे फूल गोभी की तरह ही बारिश के जिस तरह फूलगोभी का मंडी ठौक भाव मिलता है उसी तरह ही पत्तागोभी का भी मंडी ठौक भाव अच्छा देखने को मिलता है

3. टमाटर

आप जून के महीने में टमाटर की नर्सरी लगा सकते है ताकि हम टमाटर को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए इसे हम एक स्थान से उठा कर दुसरे स्थान पर रख सकते है साथ ही हमारे टमाटर की जो नर्सरी रहेगी उसे हरी मेट से भी ढक सकते है ताकि सुर्य का प्रकास एकदम से टमाटर की खेती में ना जाये अब टमाटर की नर्सरी कोको pro ट्रिड के माध्यम से लगते है तो 25 दिनों में ट्रांसप्लांटिंग के लिए तैयार हो जाएगी आप टमाटर की नर्सरी आप बैड बनाकर करे एक बैड से दुसरे बैड की दुरी 4 फिट रखे आप से पास ड्रिप की सुविधा है

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

तो आप पौधे से पौधे की दुरी 1 से 1.5 फिट रखे तो इस तरह से आप टमाटर के पौधो का ट्रांसप्लांट कर सकते है टमाटर के लिए बीजो का चुनाव आप सिमीनस कम्पनी के अभिलाष वैराइटी का चुनाव कर सकते है या फिर सीजन तक साहोलस के बीजो का भी चुनाव कर सकते है

4. मिर्च

टमाटर की तरह ही आप मिर्च की नर्सरी भी आप कोको तरीद के माध्यम से तैयार कर सकते है मई और जून ये दोनों ही महीनो में आप मिर्च की नर्सरी लगा सकते है बारिश के सीजन में लगाई जाने वाली मिर्च की फसल के लिए आप VNR की उन्नति वैराइटी का चुनाव कर सकते है या फिर अधुवंत गोल्ड के AK 47 का चुनाव कर सकते है इस तरह करे मिर्च के पौधो का ट्रांसप्लांट ,

एक बेड से दुसरे बेड की दूरिया 3 फिट रखे और एक पौधे से दुसरे पौधे की दुरी 1.5 फिट रखे आप मलचिंग पेपर का यूज अवश्य करे 25 माइक्रोन के मलचिंग पेपर का यूज करे मिर्च और टमाटर की नर्सरी कोको pro ट्रिड से करना है

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

सबसे पहले आप एक टप में कोको ट्रिड को डूबा दे कुछ घंटे ऐसा ही रखे फिर कोको ट्रिड से आप एस्ट्रा पानी हटाकर इसे सूखाले अब आप 5 kg कोको ट्रिड में से एक किलो वर्मीकाम्पोस्ड मिलाये एक किलोपेरा राइड मिलाये pro ट्रेड में डालने के लिए हमारा मिश्रण तैयार हो जाये फिर इसे आप ट्रेड में भर दे उसमे आप मिर्च और टमाटर के बीजो को आप डाल सकते है उसके बाद ऊपर से कोको परिद का एक मिश्रण डालदे

5. प्याज

खरीब के सीजन में बोई जाने वाली प्याज की नर्सरी आप जून के महीने में लगा सकते है प्याज की नर्सरी को तैयार होने में 40 से 50 दिनों का समय लगता है जून के पहले हफ्ते में प्याज की नर्सरी लगते है तो 15 जुलाई के आस पास प्याज के पौधो का ट्रांसप्लांट आप कर सकते है इस समय भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे सकता है और हमारी पहली बारिश भी हो जाती है पहली बारिश के बाद आप खेती में प्याज का ट्रांसप्लांट आप कर सकते है प्याज के लिए नासिक N 53 के बीजो का चुनाव कर सकते है प्याज की नर्सरी आप कैरियो के माद्यम से ही लगाये

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां

6. बैंगन

बैंगन की नर्सरी आप मई और जून ये दोनों ही महीनो में लगा सकते है बैंगन की नर्सरी को तैयार होने में 40 से 45 दिनों का समय लगता है बैंगन के लिए आप अपने ही एरिया की किसी भी उन्नत किस्म का चुनाव कर सकते है

इसकी भी नर्सरी आप कैरियो के माध्यम से ही लगाये इस तरह लगाये आपको सबसे पहले अपने खेत में केरियो का निर्माड कर ले लम्बाई 10 फिट और चौड़ाई 5 फिट रखे इसका ध्यान रखे की कैरिया एक दम समतल बनाये इसकी केरियो में गोंबर की खाद का छिडकाव करेगे फिर इसे मीट्टी में मिला देंगे उसके बाद बीजो का छिडकाव करे ,बिज बुवाई के बाद मिट्टी को चड़ा दे इस बात का ध्यान रखे हमें मिट्टी की हलकी परत तो चडाना है उसके बाद आप सिंचाई करे

अच्छी कमाई के लिए जून-जुलाई में तैयार करे इन 6 सब्जियों की नर्सरी | जून जुलाई में बोई जाने वाली सब्जियां
xr:d:DAFXbzRbyvY:4,j:45065251901,t:23011208

हमें बारिश के मौसम में फसलो का भाव कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है इस लिए आप मई और जून के महीनो में आप पौधो की नर्सरी लगते है तो बारिश के सीजन में काफी अच्छा मंडी थोक भाव देखने को मिलेगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment