📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां 2024 | April Me Boi Jane Wali Sabjiya

अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां | April Me Boi Jane Wali Sabjiya

अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां: अप्रैल का महिना आने वाला है वही सभी किसानो के मन में सवाल आने लगता है कि अब इस मौसम में ऐसी कौन सी सब्जिया लगाये जिससे अच्छा मुनाफा मिले, क्योंकी अप्रैल के महीने में ज्यादा गर्मी होती है वही अब गर्मी में कई सब्जियों के पौधे तेज हवाओ की वजह से मर भी जाते है ऐसे में नुकसान भी देखने को मिलता है तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसी सब्जियों के बारे में जिसे आप अप्रैल के महीने में तेज गर्मी में भी लगा सकते है यह सब्जियां लागत भी कम और मुनाफा ज्यादा देती है |

अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां को हम 4 वर्गों में विभाजित किया है जिसमे नगदी फसले, लतेदार फसले , राजशाही फसले और सब्जी वर्गी फसले इन 4 वर्गों में विभाजित सब्जिया को गर्मी यानी की अप्रैल महीने में लगा सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हमें ये 3 विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए

1. जो भी सब्जी लगाये वह मौसम के अनुकूल हो

2. गर्मी के सीजन में सदियों का सीजन होता है जिससे सब्जियों की खपत बड जाती है येसे में हमें उन्ही सब्जियों को अपने खेत में लगाना चाहिए जो काफी ज्यादा उत्पादन देती हो

3. जो भी फसल लगाये उनमे रोग बीमारी का खतरा कम रहे

1. नगदी फसले

ये फसल ऐसी होती है इसमें 25 से 30 दिनों में सब्जिया हार्वेस्टिंग करने लगती है और आपको कम समय में ज्यादा उत्पादन देती है |

नगदी फसलो की बात करे तो इसमें धनिया ,चौलाई ,पलक ,मुली की खेती इन सब्जियों की खेती आप गर्मी के मौसम में करते है तो आपको इसकी हार्वेस्टिंग 25 से 30 दिनों देखने को मिलती है |

2. लतेदार फसले

इस ग्रुप कि सभी सब्जिया मात्र 50 से 55 दिनों में हार्वेस्टिंग करने के लिए तैयार हो जाती है 2 से 3 महीने लगातार उत्पादन देती है अब ऐसे में ये किसान भाइयो के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है |

लतेदार फसले में किसान भाइयो लौकी , खीरा ,कद्दू और लोबिया की भी खेती कर सकते है |

3. राजशाही फसले

इसमें हमने परंपरागत खेती कि जाने का चुनाव किया है जिसे जो भी किसान भाई खेती करते है या कही जॉब करते किसी कि दुकान है तो आप इसे गर्मी में लगा कर अच्छा खासा मुनाफा पा सकते है इस फसल कि हार्वेस्टिंग एक बार में हो जाती है 70 से 80 दिनों में |

राजशाही फसले में आप मक्का , मुंग , उड़त की भी खेती कर सकते है |

4. सब्जी वर्गी फसले

सब्जी वर्गी फसले ये फसले ऐसी होती है जिसमे खड़े होकर उत्पादन देते है यानी लम्बे पौधे होते है इसकी पहचान ये है कि पहली हार्वेस्टिंग 45 से 50 दिनों में शुरू हो जाती है और लगातार 3 से 4 महीने हार्वेस्टिंग देखने को मिलती है |

सब्जी वर्गी फसले इस फसलो में हमने उसका चुनाव किया है जो खड़े होकर उत्पादन देते है लम्बे होते है भिंडी ,बैगन कि खेती भी कर सकते है इसकी खेती करने से काफी अच्छा मुनाफा भी देखने को मिलता है और ये काफी अच्छा उत्पादन भी मिलता है |

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment