📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

MP कृषि अनुदान योजना | सब्सिडी पर पाइप लाइन के लिए कैसे आवेदन करे (atal bhujal yojana)

MP कृषि अनुदान योजना | सब्सिडी पर पाइप लाइन के लिए कैसे आवेदन atal bhujal yojanaकरे (atal bhujal yojana)

भारत सरकार ने भूजल की ओर एक अहम् कदम उठाया है जिसमे सरकार अटल भूजल योजना (atal bhujal yojana)चला रही है इस योजना का उद्देश्य कृषि में होने वाली पानी की कमी यानी की जिन स्थान या राज्यों में जल संकट है वहा सिंचाई की कमी को पूरा करना अटल भूजल योजना का उद्देश्य है जल संकट वाले राज्यों में मुख्यतः गुजरात ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश ,हरयाणा ,करनाटक ,महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश शामिल है |

आज हम आपको बताएँगे कि मध्य प्रदेश में कृषि योजना अनुदान के अंतर्गत आप अटल भूजल योजना से किस प्रकार पाइप लाइन पर सब्सिडी पा सकते है क्यूंकि मध्यप्रदेश की सरकार आपको 90% सब्सिडी पर पाइपलाइन और स्प्रिंक्ल प्रदान कर रही है और इसके लिए आपको किस तरह आवेदन करना है यह आपको इस आर्टिकल के माध्यम से निचे बताया जायेगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
MP कृषि अनुदान योजना | सब्सिडी पर पाइप लाइन के लिए कैसे आवेदन atal bhujal yojanaकरे (atal bhujal yojana)

उद्यानिकी विभाग की अटल भूजल योजना अंतर्गत 90% छूट पर स्प्रिंक्ल सेट प्राप्त हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. जाती प्रमाण पात्र
  4. मोबाइल नंबर

अगर आपको इस योजना में 90%की छुट चाहिए तो आपके पास 5 एकड़ से ज्यादा का रकबा नही होना चाहिए किसान भाई शीघ्र पंजीयन करा कर स्प्रिंक्ल सेट पर 90% का अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पड़े : खाते में नही आए PM किसान निधि के पैसे तो तुरंत करे अब ये काम

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

सबसे पहले आप farmer.mpdage.org वेबसाइट पर जाये यह कृषि यंत्र अनुदान और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वेबसाइट है | जहाँ पर आपको संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होजायेगा जहा पर आपको अनुदान हेतु आवेदन वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

अनुदान हेतु आवेदन वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार सत्यापन का पेज ओपन होजायेगा आपको वहा पर अपना आधार नंबर डालकर सत्यापित करना होगा उसके बाद आपका पंजीयन हो जायेगा और फिर आपका नाम लाटरी परिणाम वाले आप्शन पर भी दिखाई दे सकता है जहाँ पर सरकार द्वारा आपको 90%कि अनुदान पर आपको पाइपलाइन और स्प्रिंक्ल प्रदान किये जायेंगे |

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment