Farming Business ideas: 5 तरीके जो किसान की जिंदगी बदल देंगे, होगी करोडो की कमाई

By Purushottam Bisen

Published on:

Farming Business ideas: 5 तरीके जो किसान की जिंदगी बदल देंगे, होगी करोडो की कमाई
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों क्या आप खेती से करोड़ो रूपए कमाना चाहते है और आपके पास में जमीन भी कम है तो येसी कोई भी खेती नहीं है जिससे आप करोड़ो रूपए कमा सकते है मतलब खेती से करोड़ो रूपए कमाना असंभव है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको आपकी आमदनी का 1.5 से 2 गुना आमदनी हो जाएगी यानी की अभी अगर आप 15 हजार रूपए कमाते है और हम जो तरीका बताएँगे उससे आपकी आमदनी डबल हो जाएगी क्योकि हम जो तरीका बताने वाले है जिससे आपकी आमदनी में इजाफा आएगा

यह तरीका उन किसान भाइयो के लिए है जिनके पास में 5 एकड़ या 5 एकड़ से कम जमीन है और देश में येसे 85% किसान है जिनके पास 5 एकड़ या 5 एकड़ से कम जमीन है और इन्ही किसान भाइयो की आमदनी सबसे कम है आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 येसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदत से आप लाखो करोड़ो नहीं बल्कि इतनी आमदनी ले सकते है जितनी की एक नौकरी पेशा वाला लेता है यह सारे तरीके एक दुसरे पर निर्भर करते है

1. अपने Comfort Zone से बाहर आना

हर व्यक्ति का Comfort Zone अलग अलग होता है जैसे जो किसान भाई परम्परागत फसलो की खेती करते है और वे आगे भी वही खेती करते रहेंगे तो यह उन किसान भाइयो का Comfort Zone हुआ और किसान भाई कई सालो से सब्जिय वर्गीय फसलो की खेती करते है तो यह उन किसान भाइयो का Comfort Zone है क्योकि जिन फसलो की खेती हम कई वर्षो से कर रहे है

हमें उन फसलो के बारे में सबकुछ पता होता है इसलिए हम अपने Comfort Zone में उन्ही फसलो की खेती करते है जिनके बारे में हमें सबकुछ पता है हम कोई भी नयी फसल की खेती करने का सोचते ही नहीं इसलिए आपकी आमदनी हर साल लगभग एक जैसी ही होती रहती है तो आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना है तो अलग अलग फसलो को लगाये और अपनी आमदनी बडाये

2. फसलो में आने वाली लगत को कम करके

प्रॉफिट निकलने के लिए हम आमदनी में से लागत को घटा देते है प्रॉफिट निकल जाता है खेती या कोई सब्जिय वर्गीय खेती करते समय आप स्वयं उस काम में अपनी भूमिका निभाए, अब आप जिन भी फसलो की खेती करते है उसमे आपको खुद को यह अंदाजा लगाना है की आपकी लागत सबसे ज्यादा किसमे आती है और उस लागत को कम करने के लिए आप क्या कर सकते है

3. खेत की मिटटी को अच्छे से समझे

आपने एक बात यह जरुर ध्यान दिया होगा की आज से 10 साल पहले आपकी खेत की मिटटी से जितना उत्पादन होता था आज उतना उत्पादन नहीं हो रहा है साथी ही खेत में कई सारे खरपतवार उगते है मिटटी कठोर होते जा रही है और कई सारे कीटो व रोगों का अटैक देखने को मिलता है येसा इसलिए हुआ है

क्योकि हम कई सालो से रासायनिक खाद का उपयोग करते आ रहे है जिससे हमारी मिटटी की उपजाऊ छमता दिन प्रतिदिन कम हो रही है इसलिए मिटटी की उपजाऊ छमता को जीवित करने के लिए आप सबसे पहले अपने खेत की मिटटी की जाँच कराले और जिन भी पोषक तत्व की मिटटी में कमी है उन्हें आप जैविक तरीके से दूर करें

  • जैविक तरीके में आप वर्मीकम्पोस्ट का प्रयोग कर सकते है
  • सड़ी हुयी गोबर की खाद का प्रयोग कर सकते है
  • जीवमृत का उपयोग कर सकते है
  • नीमखली का उपयोग कर सकते है
  • यहाँ तक की पत्तो से भी अच्छे खाद बनाये जा सकते है

4. Agriculture tool, Equipment, machine और टेक्नोलॉजी का उपयोग

ड्रिप इरीगेशन सिस्टम के माध्यम से हमारा समय और पानी की बचत होगी, सोलर पैनल सिस्टम के माध्यम से हम बिना लाइट के भी सिचाई कर सकते है और हमारा इसमें बिजली का खर्चा भी नहीं आता वही पाली हाउस के माध्यम से उन सब्जियों की खेती कर सकते है जिस मौसम में करना संभव नहीं है और तो और कई सारी एग्रीकल्चर की मशीन इस तरह से हमारा घंटो का काम मिनटों में करके देती है तो आप जितना ज्यादा हो सके एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी का एग्रीकल्चर में जो भी inovation हो रहे उनका उपयोग जरुर करें

5. खेती से जुड़ा कोई एक बिजनेस की सुरुआत करें

किसान भाई खेती से जुड़े टॉप 5 बिजनेस जैसे- वर्मी कम्पोस्ट , दूध डेरी, fertilizer, नर्सरी लगाना, फूलो की खेती करना या फिर हरे चारे की खेती करना इत्यादि तो आप इन 5 बिजनेस में से जिस भी बिजनेस में रूचि रखते हो उस बिजनेस को खेती के साथ साथ शुरु कर सकते है

जैसे की अगर आप दूध डेरी की सुरुआत करते है दूध डेरी व्यवसाय के लिए हमें जानवर लगेंगे उस जानवर से हमें दूध और गोबर मिलेगा और उस गोबर का उपयोग करके वर्मी कम्पोस्ट fertilizer बनाके अपने खेतो में डाल सकते है इस तरह से जैविक खेती की भी सुरुआत हो जाएगी

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment