PM Kisan Yojana 14th Installment: एक छोटी-सी गलती से आपको नहीं मिलेगी PM किसान की 14वीं किस्त

By Purushottam Bisen

Updated on:

PM Kisan Yojana 14th Installment: एक छोटी-सी गलती से आपको नहीं मिलेगी PM किसान की 14वीं किस्त
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Kisan Yojana 14th Installment: केंद्र सरकार की तरफ से किसानो को आर्थिक तौर पर सहायता देने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ओर से सुरुआत की गयी है इस योजना के तहत सरकार किसानो को 1 साल में 6000 रूपए देती है जो 3 किस्तों में दिए जाते है हर किस्म में 2000 रूपए किसानो के खाते में डाले जाते है

सरकार ने इस योजना की 13 किस्ते जारी कर दी है लेकिन कई किसान येसे है जिनको 13वीं क़िस्त भी नहीं मिली है वही अब जून का महिना शुरु हो गया है और किसानो को 14वीं क़िस्त का इंतज़ार है हालाकि सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक सुचना नहीं आई है

PM Kisan Yojana 14th Installment

सरकार की ओर से E-kYC को pm किसान योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है बहुत से किसान येसे है जिन्होंने अभी तक E-kYC नहीं करवाई है जिस कारण उनको इस बार pm किसान की 14वीं क़िस्त ना मिल पाए

जानकारी के मुताबित करीब 3 करोड़ किसानो को इस बार क़िस्त नहीं मिलेगी येसे में अगर आप चाहते है की आपके खाते में क़िस्त आये तो आपको E-kYC करवाना होगा इसके लिए आप pm किसान पोर्टल पर जाकर E-kYC करवा सकते है इसके साथ ही जमीन का भू सत्यापन भी करवाना अनिवार्य है अब आपको बताते है की E-kYC कैसे कर सकते है

E-KYC कैसे करें

  • सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर होम स्क्रीन पर E-KYC के option पर click करना होगा
  • अब अपना आधार नंबर और captcha डालना होगा
  • फिर सर्च की बटन पर click कर देना होगा
  • आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड होगा, उस OTP को दर्ज करना होगा और सबमिट वाले बटन पर click करना होगा
  • अब आपका E-KYC का प्रोसेस पूरा हो गया है

इसके साथ किसी नजदीकी कामन सर्विस सेण्टर पर भी जा सकते है और अपना E-KYC करवा सकते है इसके लिए आपको 17 रूपए का भुगतान करना होगा

इसके अलावा कामन सर्विस सेण्टर का ऑपरेटर आपसे 10 या 20 रूपए तक का सर्विस चार्ज लेगा

आपको बतादे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, जमीन दस्तावेज और निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment