Farming Business ideas: किसानो को एक झटके में करोडपति बना देगी यह खेती, अभी जानिए वरना पछताओगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों किसान जब किसी भ फसल को लगाता है तो उसके दिमाग में 2 बाते चल रही होती है की अब की बार इस फसल को हम लगा तो रहे है इसका उत्पादन कैसा निकलेगा और दूसरी बात यह है की इस बार इस फसल का rate सही मिलेगा या नहीं मिलेगा लेकिन दोस्तों कुछ येसी विपरीत फसले होती है जिनको सही समय पर लगाया जाये तो उसके rate 100% मिलते ही मिलते है

जी हाँ किसान साथियों हम बात कर रहे है अगेती फूलगोभी की फसल के बारे में बताने वाले है अगर आप अगेती फूलगोभी जून जुलाई और अगस्त महीने में अपने खेतो में फूलगोभी लगाते हो तो उसके rate पुरे साल के अन्दर सबसे ज्यादा मिलेगे

इस खेती में अगर आप सुरुआत में कुछ सावधानिया बरतकर एक अच्छा उत्पादन लेते हो तो आप 1 एकड़ में निश्चित तौर पर 2 से 2.5 लाख रूपए बड़ी आसानी से कमा सकते हो

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियो हम अगेती खेती को कब लगाये जिससे की अच्छा उत्पादन और rate मिले , साथ ही अगेती फूलगोभी लगाते वक्त हमें किन किन सावधानिया को बरतनी चाहिए, खेत की तैयारी किस तरह से करें, किस बीज का सिलेक्शन करें, साथ ही कौनसे fertiliser का उपयोग करें, और सबसे जरुरी हमें किस विधि से अगेती गोभी की खेती करना चाहिए

अगेती फूलगोभी को लगाने के लिए खेत की अच्छी से जुताई कर लेना चाहिए उसके बाद नर्सरी तैयार करना होगा मतलब आपको अगेती फूलगोभी की खेती मेड विधि से करना है अगर आप हाइब्रिड seed लगाते है तो मेड से मेड की दुरी 1.5 फीट रहना चाहिए अगर आप देशी वैरायटी के बिज लगाते है तो 1 फीट की दुरी तक रख सकते है

बीज का चुनाव

आप जब भी अगेती फूलगोभी की खेती करें तो हाइब्रिड seed ही लगाये क्योकि इसमें अच्छी पैदावार मिलती है अगर आप जानना चाहते है की कौनसी हाइब्रिड वैरायटी seed का चयन करें तो हम आपको syngenta कंपनी का CFL 1522 लेने के लिए कहेंगे

दूसरी हाइब्रिड seed आप advanta कंपनी का सुपर सिगरा भी ले सकते है यह भी एक अच्छी वैरायटी है

1 एकड़ जमीन में पौधे

1 एकड़ जमीन के अन्दर एक रो से दुसरे रो की दुरी 1.5 फीट रखी है और पौधे से पौधे की दुरी 1 फीट रखी है तो आपको 1 एकड़ में 25,000 पौधे की जरुरत होगी

प्लांट लगाने से पहले एक बार अपने खेत में सिचाई कर देना चाहिए सिंचाई करने के बाद श्याम के समय पौधा रोपण करना चाहिए

खरपतवार नियंत्रण

सिंचाई करने से पहले 1 लीटर 1 एकड़ के हिसाब से पेंदामेथालिन की स्प्रे कर देना चाहिए

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment