Farming Business ideas: इस मॉडल से मई के महीने में लगाये ये 10-15 सब्जिया और 30 दिन में कमाई शुरु
मई में कौन सी सब्जी लगाये : मई का महिना किसान भाइयो के लिए अलग ही महत्त्व रखता है क्योकि मई के महीने में आप कई फसलो की अगेती में बुवाई कर सकते है और अन्य किसान भाइयो से आगे निकलकर इन फसलो का मंडी में काफी अच्छा भाव ले सकते है क्योकि बारिश के सीजन में हम ज्यादातर सब्जियों का भाव ज्यादा ही देखने को मिलता है
सवाल आता है की मई के महीने में किन किन सब्जियों को लगा सकते है और मई के महीने में कुसी फसल की बुवाई करना हमारे लिए सही रहेगा तो आईये जानते है
मई के महीने में लगायी जाने वाली फसल या सब्जी कुछ इस प्रकार है ( Farming Business ideas )
1. मुली की खेती
मुली के बीजो की बुवाई आप मई महीने के पहले सप्ताह में शुरु कर सकते है बीज बुवाई 45 से 50 दिन के बाद हमें मुली की फसल से उत्पादन मिलने लगता है और उस समय में मंडी का थोक भाव काफी अच्छा देखने को मिलेगा तो आप मुली की फसल से अच्छी आमदनी ले सकते है
2. टिंडा की खेती
टिंडा के बीजो की बुवाई मई महीने में कभी भी कर सकते है वैसे टिंडा का मंडी थोक भाव पुरे साल अच्छा देखने को मिलता है क्योकि इसकी मार्केट में हमेशा ही डिमांड बनी रहती है
आप टिंडा के लिए mahyco कंपनी mtnh-1 के बीज का चुनाव कर सकते है
3. ग्वारफली की खेती
ग्वारफली के बीजो की बुवाई मई के पहले सप्ताह में ही कर देना चाहिए ग्वारफली के एक लाइन से दुसरे लाइन की बीच की दुरी 1 फीट रखे और पौधे से पौधे की दुरी भी 1 फीट ही रखे
ग्वारफली के लिए आप neelam 51 के seed का चुनाव कर सकते है ग्वारफली की खेती में सबसे ज्यादा खर्चा इसकी harvesting करने में आता है क्योकि harvesting के लिए हमें लेबर की जरुरत होती है
ग्वारफली का मंडी थोक भाव 40 रूपए के आसपास देखने को मिलता है
अन्य पड़े :
4. लोकी की खेती
लोकी के बीजो की बुवाई आप 15 मई के बाद कभी भी कर सकते है एक बीज से दुसरे बीज की दुरी 2.5 फीट रखे
आप हाइब्रिड लोकी की खेती कर सकते है इसके लिए आप इन बीजो का चुना कर सकते है
mahyco (mahy -8 ) या mahyco ( mahy -warad ) या इसके अलावा VNR seed इन 3 में से किसी 1 वैरायटी के बीजो का इस्तेमाल कर सकते है
5. गिलखी की खेती
गिलखी के बीजो की बुवाई मई महीने के अंतिम सप्ताह में कर सकते है
6. करेला की खेती
गिलखी की तरह ही करेला के बीजो की बुवाई मई महीने के अंतिम सप्ताह में कर सकते है और एक बीज से दुसरे बीज की दुरी 1.5 फीट रखे
7. अदरक की खेती
अदरक के बीजो की बुवाई अप्रैल महीने से लेकर मई महीने तक कर सकते है व अदरक के बीजो की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय 15 मई से 30 मई होता है
चुकी अदरक की फसल एक लम्बी अवधि की फसल है इसलिए हम अदरक की फसल के साथ में अन्य कई फसल की intercropping कर सकते है
8. हल्दी की खेती
हल्दी के बीजो की बुवाई आप 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कर सकते है यानी की मई के पहले और दुसरे सप्ताह में हल्दी की बुवाई कर सकते है
हल्दी व अदरक ये दोनों कंद वर्गीय फासले है इसलिए इन दोनों ही फसलो के लिए आप खेत का चुनाव करें जिसमे जल भराव ना हो
9. पुदीना की खेती
पुदीना की खेती मई महीने की सुरुआत में ही लगा देना चाहिए पुदीना की फसल से पहली harvesting 30 से 35 दिन बाद मिलने लगती है यानि की जून के महीने में पुदीना की फसल की पहली harvesting देखने को मिलेगी और मार्केट में पुदीना का भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है और एक बार लगायी गयी पुदीना की फसल से हम कई बार उत्पादन ले सकते है
10. कपास की खेती
कपास की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय 15 अप्रैल से लेकर 15 मई होता है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है