Getting your Trinity Audio player ready...

साधारण तौर पर किसान भाई बीज की बोवाई करके देखभाल करते है और उसकी कटाई करने के बाद में उसे बेच देते है बल्कि किसान इससे भी बढकर बहुत कुछ कर सकता है जैसे खेती से जुड़े व्यवसाय, पहले भी येसे बहुत से किसान भाई हुए जिन्होंने समाज से हटकर खेती से जुड़े व्यवसाय के लिए सुरुआत की, और वे आज खेती से जुड़े इन व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला रहे है

मशरूम फार्मिंग (Mushroom Farming)

मशरूम फार्मिंग की सुरुआत आप एक छोटे से स्थान यानी की 20 x 20 square feet में कर सकते है भारत में जिन 3 मशरूम की खेती बड़े पैमाने पर होती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है

  1. Button Mushroom
  2. Oyster Mushroom
  3. Milky Mushroom

Button Mushroom का भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है Button Mushroom फार्मिंग के लिए आपको मार्केट से या एग्रीकल्चर कालेज से कम्पोस्ट बैग खरीदना होता है इन कम्पोस्ट बैग में कम्पोस्ट के साथ मशरूम के बीज भी मिल जायेंगे

Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 3 महीने में 2.5 लाख रूपए की करें कमाई, जानिए कैसे

कम्पोस्ट के साथ में मशरूम के बीज भी मिल जायेंगे 9-10 रूपए प्रति किलो ग्राम के हिसाब से कम्पोस्ट मिल जायेगा

मशरूम फार्मिंग में लागत, कमाई और कब कर सकते है

मशरूम फार्मिंग सितम्बर या अक्टूबर महीने में कर सकते है 30 दिन के बाद में आपको पहली क्रॉप मिल जाएगी मशरूम फार्मिंग में खर्चा सेट बनाने का व कम्पोस्ट बैग का आएगा आप थोड़े एरिया से मशरूम फार्मिंग की सुरुआत कर सकते है सुरुआत करने के पहले यह जरुर पता करें की आप अपना मशरूम कहाँ पर बेचेंगे वैसे कैनिंग प्लांट पर मशरूम बहुत आसानी से बेच सकते है इस तरह से आप मशरूम फार्मिंग में 70 से 80 हज़ार की लागत में 2 से 2.5 लाख रूपए मुनाफा 3 से 3.5 महीने में बड़ी आसानी से ले सकते है

मशरूम फार्मिंग शुरु करने से पहले 2 बातो का विशेष ध्यान रहे

  • आपको मशरूम कहाँ पर बेचना है
  • मशरूम फार्मिंग की सुरुआत आप कम एरिया से करें

और भी बिजनेस आईडिया जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

पान जमुना 804 धान 2025 में इसके टक्कर का कोई नहीं (35 से 40 क्विंटल/एकड़), अभी लगाये

पान जमुना 804 धान 2025 में इसके टक्कर का कोई नहीं (35 से 40 क्विंटल/एकड़), अभी लगाये

पान जमुना 804 नंबर एक इम्प्रोव वैरायटी है रिसर्च वैरायटी है और इस धान की हम इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है क्योकि यह धान पुरे भारत में

बरसाती फुलगोभी की खेती से होगी 60 से 70 दिनों में लाखो की कमाई, जानिए कैसे

बरसाती फुलगोभी की खेती से होगी 60 से 70 दिनों में लाखो की कमाई, जानिए कैसे

बरसात के सीजन में लगायी गयी फुलगोभी की फसल और ठण्ड के सीजन में लगायी गयी फुलगोभी की फसल में जमीं आसमान का अंतर देखने को मिलता है बारिश के

Sonalika ट्रैक्टर ने बदली किस्मत: किसान भवानी सिंह शेखावत ने जीती रॉयल इनफील्ड बुलेट

Sonalika ट्रैक्टर ने बदली किस्मत: किसान भवानी सिंह शेखावत ने जीती रॉयल इनफील्ड बुलेट

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के पाली गांव निवासी भवानी सिंह शेखावत जी ने पिछले साल जून 2024 में Sonalika का बागवानी ट्रैक्टर खरीदा था। इस खरीद के साथ ही उनकी