किसान भाइयो क्या आप अपनी गेहूं की फसल में फुटाव बढाना चाहते है कल्लो की संख्या बढाना चाहते है गेहूं की ग्रोथ तेज़ी से करना चाहते है अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है
आज किसान भाई हम आपको कुछ खास उर्वरक के बारे में बताएँगे जिनका खर्चा मात्र 40 रूपए आएगा अगर इसका इस्तेमाल अपनी गेहूं की फसल में करते है तो प्रति पौधे से अधिक से अधिक कल्लो की संख्या निकलेगी और गेहूं की बडवार अच्छे तरीके से होगी
80 से 90% किसान भाई गेहूं की फसल में फुटाव और कल्लो की संख्यां को बढाने के लिए यूरिया का उपयोग करते है हलाकि यह एक बेहतरीन खाद है हम भी अपनी गेहूं की फसल में पहली सिचाई में और दूसरी सिचाई के समय 40 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया का प्रयोग करते है जिससे हमारी गेहूं की फसल में पीलापन नहीं आता है फसल हरीभरी रहती है
लेकिन किसान भाइयो यूरिया के भरोसे खेती करने से हमारी गेहूं की फसल में प्रति पौधे से ज्यादा से ज्यादा कल्ले नहीं आयेंगे उसके लिए हमें अन्य खास उर्वरको का प्रयोग करना होगा जिसकी आवश्यकता हमारे गेहूं के पौधे को होती है
यूरिया के अलावा इस खाद का उपयोग जरुर करें
यह कम खर्चे में अधिक रिजल्ट देने वाली खाद है इसका रिजल्ट गेहूं की फसल में बहुत ही शानदार देखने को मिलता है यह खासकर कल्लो की संख्या बढाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
गेहूं में magnesium sulfate का प्रयोग
magnesium sulfate की मात्रा की बात करें तो 10 kg प्रति एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए इसमें 9.5% magnesium है और 12% सल्फर की मात्रा पाई जाती है
magnesium sulfate आपकी गेहूं की फसल में क्लोरोफिल की मात्रा को तेज़ करेगा जिससे हरयाली ग्रोथ, फुटाव बहुत तेज़ी के साथ होना शुरु हो जायेगा साथ में पीलापन भी दूर हो जायेगा और इसका रिजल्ट आपको 8 से 10 के अन्तराल में देखने को मिलने लगेगा
जो सल्फर हम अपनी गेहूं की फसल में डालेंगे तो इससे पौधे की रोग प्रतिरोधक छमता को बढायेगा, छोटे मोटे रोगों का अटैक होगा तो पौधा सहन कर लेगा, साथ में मिटटी का तापमान को नियंत्रित करके रखेगा
सल्फर यह एक fungicide का भी काम करता है अगर छोटे मोटे फंगस का भी अटैक होगा तो भी पौधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो किसान भाइयो अगर आप भी अपनी गेहूं की फसल में कल्लो और फुटाव की संख्या बढाना चाहते है तो आप इस खाद का इस्तेमाल कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Sulfer 90%ka use kiya hai
best hai