किसान भाइयो आज हम येसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे जिसमे आपकी कमाई करोड़ो रूपए में हो सकती है और साथ ही साथ भारत सरकार भी यहाँ पर आपको 30 लाख रूपए तक का लोन देती है और साथ ही इस बिजनेस की ट्रेनिंग भी देती है तो आईये जानते है आखिर वो कौनसा बिजनेस आइडियाज है
किसान भाइयो आज हम आपको स्टेविया बिजनेस (stevia business) के बारे में बताने वाले है
करोडपति बनाने वाला बिजनेस
stevia ही वो पौधा है जिससे की सुगर फ्री बनता है जबकि stevia चीनी से 3 गुना ज्यादा मीठा होता है लेकिन इसमें ग्लूकोज और कैलोरी बिलकुल नाम मात्र होता है यही वजह है की आज कल ज्यादातर लोग चीनी की बजाय stevia का इस्तेमाल करते है
stevia के मार्केट में ढेर सारे प्रोडक्ट है 1 kg stevia की किम्मत मार्केट में करीब 1000 से 1500 रूपए की होती है वही अगर आप डायरेक्ट दवा कंपनी या व्होलसेलर को बीचे तो आपको वहां पर 400 से 500 रूपए प्रति किलो मिलेगा इस हिसाब से यह प्रोडक्ट आपके लिए कितना फ्य्देमंद है
stevia की फार्मिंग बहुत ही सस्ती होती है और बहुत ही low maintance वाली होती है 1 stevia का पौधा करीब 3 रूपए का आता है और एक बार जब इसका प्लांटेशन करते है उसके बाद पौधे की लाइफ 5 साल तक होती है और हर 4 से 5 महीने में इसकी पत्तिया काट सकते है और उसको बेच सकते है यानी की साल में आप कम से कम 3 से 2 बार इसकी पत्तिया काटके बेच सकते है
इस बिजनेस को बढावा देने के लिए भारत सरकार काफी प्रयास कर रही है और वह लोगो को 30 लाख रूपए तक का लोड भी दे रही है साथी ट्रेनिंग भी देती है और आपको बिजनेस करने में मदत भी करती है मतलब वह बीज और कस्टमर भी लाके देती है
अगर लोन की बात करे तो आपको National bank for agriculture and rural development से लोन भी मिलता है और सब्सिडी भी मिलती है इसके अलावा national medicinal plants board आपको 30% तक का सब्सिडी देती है
इसके अलावा CSIR आपको फार्मिंग की ट्रेनिंग भी देती है आपको seed खरीदवाने में भी मदत करती है व आपके लिए कस्टमर भी लाके देती है
मेरा सुझाव है की अगर आप इस बिजनेस को शुरु करना चाहते है तो सबसे पहले इसकी पूरी तरह ट्रेनिंग ले तब ही इस बिजनेस को शुरु करें
अगर आपके पास थोड़ी जमीन है तो इस बिजनेस को शुरु कर सकते है अपितु इसको गाँव से भी शुरु कर सकते है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है